Patna Se Pakistan 2: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, श्रेयस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही मेकर प्रेम राय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान 2’ में नजर आएंगे, जिसका मुहूर्त आज लखनऊ में पूरा हुआ. इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग लखनऊ में होगी.
फिल्म मेकर प्रेम राय ने बताया कि ‘पटना से पाकिस्तान’ की अपार सफलता के बाद, अब इसका दूसरा भाग ‘पटना से पाकिस्तान 2’ दर्शकों के लिए तैयार किया जा रहा है. ये फिल्म जून तक रिलीज हो सकती है. प्रेम राय ने कहा कि इस फिल्म में भी लीड रोल में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ नजर आएंगे. मुहूर्त के साथ फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. इस फिल्म को नए तरीके से बनाने की कोशिश करेंगे.
अनंजय रघुराज डायरेक्ट कर रहे फिल्म
प्रेम राय ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार से फिल्म मेकिंग में काफी सपोर्ट मिलता है. हमें भी कई बार फिल्म के लिए सब्सिडी मिली है, जबकि हमने इस फिल्म के पहले भाग की शूटिंग गुजरात में की थी. उन्होंने कहा कि ये फिल्म भी पहले पार्ट की तरह बेहद खुबसूरत होने वाली है. फिल्म को निर्देशक अनंजय रघुराज बना रहे हैं. रघुराज ने भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, ‘ये फिल्म दर्शकों को मनोरंजन के साथ एक मजबूत संदेश भी देगी. कहानी, एक्शन और इमोशंस से भरपूर इस फिल्म को बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’
‘पटना से पाकिस्तान 2’ की स्टार कास्ट
‘पटना से पाकिस्तान 2’ की शूटिंग का मुहूर्त समारोह लखनऊ में हुआ जहां भोजपुरी सिनेमा के कई दिग्गज शामिल रहे. इनमें उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधानपरिषद के अध्यक्ष और एमएलसी पवन सिंह चौहान शामिल रहे. ‘पटना से पाकिस्तान 2’ को हाई टेक्निकल लेवल पर बनाया जाएगा और इसमें बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी देखने को मिलेगी. फिल्म में निरहुआ के साथ रवि किशन, पवन सिंह, सेजल साहू, श्वेता महारा, मीर सरवर, सुशील सिंह, संजय पांडेय, विकास मेहता और मनोज टाइगर भी दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड होंगे डिलीट? समय रैना समेत 30 लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने दर्ज की FIR