निशा रावल ने बेटे के वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी- nisha rawal slams on trollers over son kavish viral video
ब्रेकिंग न्यूज़

निशा रावल ने बेटे के वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी- nisha rawal slams on trollers over son kavish viral video

Spread the love


निशा रावल छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं। फिलहाल वह एक्टिंग से दूर है, लेकिन वे अक्सर किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। कुछ दिनों पहले निशा मुंबई में हुए एक इवेंट में पैपराजी को पोज देते हुए नजर आई थीं। इस दौरान उनका बेटा कविश भी उनके साथ था। पैप्स को पोज देते समय उनका बेटा एक्ट्रेस के सीने को छूता हुआ दिखाई दिया, जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने उन्हें और उनके लाडले को ट्रोल कर शुरू कर दिया। अब उस वीडियो पर निशा ने चुप्पी तोड़ी है।

निशा ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

इंस्टेंट बॉलीवुड ने निशा रावल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दरअसल, निशा एक इवेंट में शामिल हुईं और यहां उनसे उस वायरल वीडियो पर रिएक्शन मांगा गया। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, “शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां-बेटे के रिश्ते को उस नजर से देखते हैं। ये खोट उनके मन में है, इसलिए उस पर कोई और टिप्पणी नहीं। उसके बारे में क्या ही बोल सकते हैं।”

YRKKH: विद्या ने अरमान को गिफ्ट में दी बेटे रोहित की ये खास चीज, एक फ्रेम में मस्ती करते नजर आईं दादीसा और अभीरा

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

अब इस वीडियो को देखने के बाद भी लोगों ने अपना-अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा कि तो बच्चे को एजुकेट तो करोगे या बस लोगों को दोष दोगे। इसके अलावा एक ने लिखा कि प्लीज मां-बेटे के रिश्ते को मत बदनाम करें।

करण मेहरा की एक्स वाइफ हैं निशा

बता दें कि निशा रावल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम नैतिक यानी करण मेहरा की एक्स वाइफ हैं। दोनों ने साल 2012 में शादी की थी और 2017 में उन्होंने अपने बेटे कविश का स्वागत किया था। हालांकि, 2021 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। उसी साल निशा ने अपने एक्स हसबैंड पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके बाद करण को गिरफ्तार भी किया गया था।

सिर्फ इतना ही नहीं, निशा ने यह भी कहा था कि जब करण चंडीगढ़ में शूटिंग के लिए गए थे, तब उनका दिल्ली की एक लड़की के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। फिर रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में बात करते हुए निशा ने बताया था कि वह इसकी वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं। उन्होंने मेंटल हेल्थ को लेकर काफी स्ट्रगल किया।

जूते का फीता भी नहीं बांध पाता है ‘हैरी पॉटर, इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं डेनियल रेडक्लिफ, करोड़ों की संपत्ति कर चुके हैं दान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *