नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स की गवर्नर ने दिया सम्मान:  एजुकेशन-हेल्थकेयर और विमन एंपावरमेंट के क्षेत्र में काम के लिए गवर्नर प्रशस्ति पत्र मिला
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स की गवर्नर ने दिया सम्मान: एजुकेशन-हेल्थकेयर और विमन एंपावरमेंट के क्षेत्र में काम के लिए गवर्नर प्रशस्ति पत्र मिला

Spread the love


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता अंबानी को अमेरिका के मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हीली ने प्रतिष्ठित गवर्नर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। इस प्रशस्ति पत्र में नीता अंबानी को एक विजनरी लीडर, कंपेशनेट फिलैंथरोपिस्ट और ट्रू ग्लोबल चेंजमेकर के रूप में मान्यता दी गई है।

नीता अंबानी को यह प्रशस्ति पत्र एजुकेशन, हेल्थकेयर, स्पोर्ट्स, आर्ट्स, कल्चर और विमन एंपावरमेंट के क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मेटिव काम करने के लिए उनके लाइफलॉन्ग डेडिकेशन के सम्मान में दिया गया है। अंबानी ने भारत और अन्य स्थानों पर लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।

बोस्टन में इस मौके पर नीता अंबानी हस्तनिर्मित शिकारगाह बनारसी साड़ी पहनी थीं। हाल ही में नीता अंबानी को इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड्स (IBLA) के 20वें एडिशन में ‘आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन टू ब्रांड इंडिया’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

USISPF ने भी नीता को किया था सम्मानित

यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) ने भी नीता अंबानी को फिलैंथरोपी और कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के लिए 2023 ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया था।

IOC मेंबर के रूप में नीता ने 40 साल के अंतराल के बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी सेशन को भारत में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। IOC सेशन, ओलंपिक मूवमेंट की सुप्रीम डिसीजन मेकिंग बॉडी है।

क्या काम करती रिलायंस फाउंडेशन ?

नीता अंबानी की लीडरशिप में रिलायंस फाउंडेशन लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। जिसमें रूरल ट्रांसफॉर्मेशन, एजुकेशन, हेल्थ, स्पोर्ट्स फॉर डेवलपमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, विमन एंपावरमेंट, अर्बन रिन्यूअल, आर्ट्स, कल्चर और हेरिटेज पर फोकस किया गया है। फाउंडेशन ने भारत में 55,550 से ज्यादा गांवों और शहरी स्थानों में 77 मिलियन से ज्यादा लोगों के जीवन को छुआ है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *