Pawan Singh New Song: भोजपुरी संगीत जगत के पावर स्टार पवन सिंह और सिजलिंग स्टार नम्रता मल्ला का नया गाना “कमर दबादी” यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. यह गाना VYRL यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और 24 घंटे से भी कम समय में यह यूट्यूब ट्रेंडिंग में 5वें नंबर पर पहुंच गया है.
“कमर दबादी” गाने का विजुअल और संगीत दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. गाने की धुन और कोरियोग्राफी ने इसे युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय बना दिया है. पवन सिंह और नम्रता मल्ला की जोड़ी ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है.
पवन सिंह ने “कमर दबादी” पर क्या कहा?
पवन सिंह ने अपने नए गाने “कमर दबादी” को लेकर कहा कि यह गाना युवाओं के लिए एक ताजा एनर्जी और मस्ती भरा ट्रीट है. यह गाना युवाओं के लिए बनाया गया है. इस गाने की धुन, बीट्स और कोरियोग्राफी सभी कुछ ऐसा है जो युवाओं को पसंद आएगा. हमने इस गाने में नई एनर्जी और फ्रेशनेस लाने की कोशिश की है. मुझे उम्मीद है कि यह गाना फैंस को पसंद आएगा और वे इसे खूब एंजॉय करेंगे.”
पवन सिंह की कैसी है को-स्टार नम्रता मल्ला के साथ केमिस्ट्री
पवन सिंह ने अपनी को-स्टार नम्रता मल्ला के साथ केमिस्ट्री को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “नम्रता मल्ला एक बेहतरीन कलाकार हैं. उनके साथ काम करना हमेशा मजेदार रहा है. इस गाने में हमारी जोड़ी ने फिर से कमाल किया है. मुझे खुशी है कि फैंस हमारी जोड़ी को इतना प्यार देते हैं.”
पवन सिंह ने फैंस को संदेश देते हुए कहा, “मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मेरे गाने फैंस के दिल को छू जाएं. ‘कमर दबादी’ गाना भी उन्हें एनर्जी और मस्ती से भर देगा. मैं चाहता हूं कि फैंस इस गाने को खूब सुनें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.”
आपको बता दें कि गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गया है. गीतकार रौशन सिंह विस्वाश हैं. संगीतकार सरगम आकाश हैं. निर्देशक दीपांश सिंह हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी वज़ीर आर्ट और रवि कुमार हैं. कोरियोग्राफी गोल्डी जयसवाल और सनी सोनकर ने की है. पोस्टर अंकित जीएफएक्स ने बनाया है.