पवन सिंह के नए गाने ‘बियाहल महिला’ को पहले दिन ही मिले 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज
सिनेमा

पवन सिंह के नए गाने ‘बियाहल महिला’ को पहले दिन ही मिले 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Spread the love


Pawan Singh Viral New Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के लिए ये साल बेहद ख़ास रहा है. जहां एक ओर उनका सिक्का बॉलीवुड में भी खूब चला, वहीं भोजपुरी जगत में उनका जलवा कायम रहा है. यही वजह है कि आज भी उनका गाना “बियाहल महिला” ने रिलीज होने के साथ धमाल मचा दिया है. इस गाने को पहले ही दिन 1 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. ये पवन सिंह के पावर का ही कमाल है, जिसका जादू ना सिर्फ उनके फैन्स, बल्कि भोजपुरी गाने को पसंद करने वाले तमाम ऑडियंस के सर चढ़ कर बोल रहा है.

“बियाहल महिला” ने काटा इंटरनेट पर बवाल

गाना “बियाहल महिला”  सुर म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की स्टार फिमेल सिंगर शिल्पी राज ने प्लेबैक सिंगिंग किया है. दोनों के आवाज की मिठास लोगों के दिल तक उतर रही है. इस गाने में पवन सिंह के साथ स्क्रीन पर पल्लवी सिंह नजर आई. दोनों की केमेस्ट्री गाने में सटीक बैठ रही है. ये गाना जितना म्यूजिकल हिट है, उतना ही इसका वीडियो एपियरेंस भी मजेदार है.

पवन सिंह ने किया फैंस का शुक्रिया अदा

पवन सिंह ने भी गाना “बियाहल महिला” को लेकर कहा कि यह मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि इसे मेरे फैंस और भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए बनाया गया है. मुझे खुशी है कि गाने को इतना प्यार मिल रहा है और पहले ही दिन लाखों लोग इसे देख चुके हैं. शिल्पी राज के साथ ये गाना एक बेहतरीन अनुभव था, और दोनों की आवाज़ का संगम लोगों को बहुत भा रहा है. वीडियो में मेरी और पल्लवी सिंह की केमिस्ट्री भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. मैं अपने सभी फैंस का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने इस गाने को अपना प्यार दिया और उसे हिट बनाया.

आपको बता दें कि गाना “बियाहल महिला” एक शादीशुदा महिला को लेकर बनाया गया है. जिसके गीत लिखें प्रिंस प्रियदर्शी ने और इसे संगीतबद्ध किया है प्रियांशु सिंह ने. इस गाने के वीडियो निर्देशक विभांशु तिवारी हैं. कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. निर्माता सुरेन्द्र यादव हैं. डिजिटल हेड विक्की यादव हैं.

ये भी पढ़ें-

‘पुष्पा’ का राज खत्म करने आ रही ‘बेबी जॉन’, तीन हजार स्क्रीन पर होगी रिलीज

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *