पसली टूटने के बाद भी 14 घंटे काम करते थे सलमान खान- salman khan work 14 hours shifts for sikandar despite rib injury actor says murugadoss kept pushing me even
ब्रेकिंग न्यूज़

पसली टूटने के बाद भी 14 घंटे काम करते थे सलमान खान- salman khan work 14 hours shifts for sikandar despite rib injury actor says murugadoss kept pushing me even

Spread the love


बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। जैसे-जैसे इसकी रिलीज डेट पास आ रही है, फैंस का इंतजार भी उतना ही बढ़ता जा रहा है। रविवार को मूवी का ट्रेलर जारी किया गया और उस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की कास्ट के साथ मेकर्स भी नजर आए, जहां सभी ने अपने-अपने फिल्म से जुड़े अनुभव शेयर किए। इस दौरान दबंग खान ने भी लोगों के साथ काफी सारी चीजें शेयर की।

एक्शन मूवी ‘सिकंदर’ का निर्देशन ए आर मुरुगादॉस ने किया है और सलमान खान के साथ यह उनका पहला प्रोजेक्ट है। ऐसे में जब अभिनेता ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नजर आए, तो उन्होंने बताया कि कैसे मुरुगादॉस ने उन्हें लगातार प्रेरित किया, खासकर एक्शन सीक्वेंस में, ताकि वे अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे सकें।

‘भाबीजी घर पर हैं’ के राइटर मनोज संतोषी का निधन, शो के एक्टर आसिफ शेख इस वजह से हुए हॉस्पिटल में एडमिट

चोट लगने के बावजूद की 14 घंटे शूटिंग

सलमान खान ने शेयर किया कि उन्होंने सिकंदर के लिए सुबह जल्दी शूटिंग करने से बचने की अपनी आदत को भी बदल दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, पसलियों की चोट से जूझने के बावजूद एक्टर 14 घंटे के शूट शेड्यूल के लिए कमिटेड थे। चोट लगने के बावजूद उन्होंने कुछ दिनों तक सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक शूटिंग की। एक्टर ने कहा, “मुरुगादॉस ने एक्शन सीक्वेंस में भी मुझे प्रेरित किया।” फिर उन्होंने अपनी चोट के बारे में बात करते हुए कहा, “जब हालात मुश्किल होते हैं, तो मुश्किलें और बढ़ जाती हैं।” बता दें कि सितंबर में सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ में यह खुलासा किया था कि उनकी दो पसलियां टूट गई हैं।

आउट ऑफ शेप फोटो को लेकर क्या बोले सलमान

बता दें कि बीच में सलमान खान की “आउट ऑफ शेप” दिखने वाली कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसे देखने के बाद फैंस को उनकी फिटनेस की भी काफी चिंता होने लगी थी। इस पर बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि यह सिर्फ नींद की कमी के कारण था और इससे ज्यादा कुछ नहीं। कभी 5-6 दिन से सोते नहीं, तो लोग फोटो डाल के बोल देते हैं, लेकिन मैं उन्हें दिखाना चाहता था कि अभी भी है।

ईद पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’

सलमान खान, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को ईद वाले दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके अलावा फिल्म में शरमन जोशी, सत्यराज, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और प्रतीक बब्बर समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।

Jaat Trailer Out: ‘ढाई किलो के हाथ की ताकत नॉर्थ देख चुका है अब साउथ देखेगा’, सनी देओल की ‘जाट’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *