हामिद मीर11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राजेंदर मेघवार एक युवा पाकिस्तानी हिंदू हैं, जिन्होंने 2024 के आखिरी महीने में इतिहास रच दिया है। वे पाकिस्तान पुलिस सेवा (पीएसपी) में पहले हिंदू अधिकारी बन गए हैं। कुछ दिन पहले जियो न्यूज पर उनके इंटरव्यू से मुझे सुखद आश्चर्य हुआ। वे सिंध प्रांत से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें पंजाब प्रांत के फैसलाबाद शहर में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नियुक्त किया गया है। वे पिछले कुछ दिनों से टीवी चैनलों और अखबारों में सुर्खियां बटोर रहे हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना ने 1947 में एक हिंदू जोगिंदर नाथ मंडल को पाकिस्तान का पहला कानून मंत्री नियुक्त किया था। मंडल को कश्मीर मामलों के मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया था। वे जिन्ना के बहुत करीबी थे, लेकिन जिन्ना के इंतकाल के बाद इस बंगाली हिंदू को 1950 में इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। वे कानून मंत्री थे, लेकिन पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में हुए कुछ दंगों के बाद उनकी गिरफ्तारी के वारंट जारी कर दिए गए थे। इससे उन्हें भारत भेज दिया गया था। उनके भारत लौटने से कई पाकिस्तानी हिंदू हतोत्साहित हुए और उन्होंने लंबे अरसे तक पाकिस्तान की मुख्यधारा की सियासत का हिस्सा बनने की कोशिश नहीं की।
भारत की आईपीएस के समकक्ष माने जानी वाली पीएसपी परीक्षा क्रैक करने वाले पहले हिंदू राजेंदर मेघवार।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने फिर पाकिस्तानी सियासत में हिंदुओं को प्रोत्साहित करना शुरू किया। पीपीपी ने 2018 के चुनाव में एक हिंदू राजनेता महेश मलानी को टिकट दिया। वे सामान्य सीट से चुनाव जीतकर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (निम्न सदन) के लिए पहले निर्वाचित हिंदू सदस्य बने। फिर पीपीपी ने पाकिस्तान की सीनेट (उच्च सदन) में सामान्य सीट से कृष्णा कुमारी को टिकट दिया। वे 2018 में सामान्य सीट पर निर्वाचित होने वाली पहली महिला हिंदू सीनेटर बनीं। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली और सीनेट मंे कुछ सीटें अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। इन आरक्षित सीटों पर पांच हिंदू नेशनल असेंबली और तीन हिंदू सीनेट के सदस्य हैं।
राजेंदर मेघवार एक सेल्फमेड युवा हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से मुस्लिम बहुल समाज में अपनी नियति अपने हाथांे से लिखी है। उन्होंने एएसपी का पद अपनी योग्यता के दम पर हासिल किया है और इस पर उन्हें नियुक्त करके किसी ने कोई एहसान नहीं किया है। उन्होंने सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (सीएसएस) की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की और पुलिस सेवा को चुना। उनकी यह पोस्टिंग न केवल पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए, बल्कि उन पाकिस्तानी मुसलमानों के लिए भी अच्छी खबर है, जो पुलिस के राजनीतिकरण की वजह से उसमें अपना भरोसा खो रहे हैं।
राजेंद्र मेघवार पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए एक नए रोल मॉडल हैं। उन्होंने दरअसल एक हिंदू महिला डॉ. सना रामचंद गुलवानी का अनुसरण किया है, जो पिछले साल पाकिस्तान सिविल एडमिनिस्ट्रेशन का हिस्सा बनी थीं। डॉ. सना को पंजाब के हसनअब्दाल शहर का असिस्टेंट कमिश्नर नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति ने ही राजेंद्र मेघवार को सीएसएस परीक्षा में बैठने के लिए प्रोत्साहित किया। सिंध प्रांत में निचले ओहदों पर भी कई हिंदू पुलिस अधिकारी हैं, जिनमें पहली महिला हिंदू डीएसपी मनीषा रोपेटा भी शामिल हैं।
दो साल पहले कैलाश कुमार और अनिल कुमार को पाकिस्तानी सेना में मेजर के पद से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नत किया गया था। पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी में हिंदू कैडेटों को शामिल करने की शुरुआत 2005 में हुई थी, जब जनरल परवेज मुशर्रफ सत्ता में थे। उससे पहले हिंदू केवल मेडिकल कोर का हिस्सा थे। अब अनेक हिंदू पाकिस्तानी सेना की फाइटिंग कोर का हिस्सा हैं।
हिंदू न्यायपालिका में भी शामिल हो रहे हैं। न्यायमूर्ति राणा भगवानदास 2007 में बहुत थोड़े समय के लिए पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश रहे, लेकिन बाद में 2009 में उन्हें पाकिस्तान के संघ लोक सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया। न्यायमूर्ति सुमन कुमारी पहली महिला पाकिस्तानी हिंदू न्यायाधीश हैं जो 2019 से कंबर शाहदादकोट सिंध में सिविल जज के रूप में सेवाएं दे रही हैं। कई पाकिस्तानी हिंदुओं ने क्रिकेट में भी नाम कमाया है। अनिल दलपत विकेटकीपर के रूप में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले पाकिस्तानी हिंदू थे। दानिश कनेरिया ने लेग स्पिनर के रूप में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का प्रतनिधित्व किया। इस समय कई युवा पाकिस्तानी हिंदू विभिन्न इलाकों से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं और आने वाले सालांे में उनमें से कुछ राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना लें तो उसमें ताज्जुब नहीं होना चाहिए।
रोहित भागवत पाकिस्तान के सबसे बड़े अंग्रेजी अखबार डॉन में हिंदू कार्टूनिस्ट हैं। वे युवा और साहसी हैं। हमेशा लोकतंत्र और मानवाधिकारों के लिए खड़े होते हैं। यही कारण है कि बहुत ही कम समय में उनके कार्टून पूरे पाकिस्तान में मशहूर हो गए हैं।