पीएचडी छात्रा से दुष्कर्म का मामला: आगरा में तैनाती के दौरान भी लगे थे मोहसिन पर कई आरोप
होम

पीएचडी छात्रा से दुष्कर्म का मामला: आगरा में तैनाती के दौरान भी लगे थे मोहसिन पर कई आरोप

Spread the love


Case of Misdeed with PhD student from IIT Kanpur

एसीपी मोहसिन
– फोटो : X.com

विस्तार


एसीपी मोहसिन कानपुर ही नहीं इसके पहले आगरा में तैनाती के दौरान चर्चा में रहे। आगरा में सीए ताज सुरक्षा के पद पर काम कर रहे मोहसिन की शिकायत तत्कालीन एसएसपी को कई बार मिल चुकी थी लेकिन इसके कोई साक्ष्य नहीं मिल पाए थे। इस वजह से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

Trending Videos

आगरा में तैनाती के दौरान मोहसिन की जिम्मेदारी ताज का दीदार करने आए विदेशी पर्यटकों को खरीदारी कराने, घुमाने और उनकी सुरक्षा की थी। जिसे मोहसिन ने बखूबी निभाया। विदेशी पर्यटकों के साथ दोस्ती कर उन्हें खरीदारी कराने के लिए वे ऐसी दुकान पर ले जाते थे, जहां मोहसिन का कमीशन सेट था। इसके चलते मोहसिन मोटी कमाई कर रहा था। दुकानदार से विवाद के बाद उसकी शिकायत तत्कालीन एसएसपी से हुई थी लेकिन जांच में कोई दुकानदार सीओ के खिलाफ जाने को तैयार नहीं हुआ था, इसके बाद मोहसिन को ताज सुरक्षा से हटा दिया गया था।

सटोरियों और जुआरियों से थी जबरदस्त यारी

कलक्टरगंज में तैनाती के दौरान जुआरियों और सटोरियों से मोहसिन की जबरदस्त यारी थी। सूत्रों के अनुसार सर्किल के थानेदार और साइबर सेल में मोहसिन के चर्चे होने लगे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *