एएसपी मेविस टॉक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साइबर अपराध सामान्य अपराध से अलग है। इसमें अपराधी नहीं दिखता, यह भी पता नहीं पता चलता कि वह किस देश में है। ऐसे में इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय अधिक जरूरी होता है सतर्क रहना। खुद को साइबर हाइजिन रखें। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बात न करें, प्रोफाइल निजी रखने जैसी सावधानियां बरतें। ये बातें अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में एएसपी मेविस टॉक (आईपीएस) ने कहीं।