पुलिस की पाठशाला: बरेली में एएसपी मेविस टॉक ने पढ़ाया सुरक्षा का पाठ, साइबर अपराध से बचने के बताए तरीके
होम

पुलिस की पाठशाला: बरेली में एएसपी मेविस टॉक ने पढ़ाया सुरक्षा का पाठ, साइबर अपराध से बचने के बताए तरीके

Spread the love


ASP taught cyber security lessons to girl students in Bareilly

एएसपी मेविस टॉक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


साइबर अपराध सामान्य अपराध से अलग है। इसमें अपराधी नहीं दिखता, यह भी पता नहीं पता चलता कि वह किस देश में है। ऐसे में इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय अधिक जरूरी होता है सतर्क रहना। खुद को साइबर हाइजिन रखें। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बात न करें, प्रोफाइल निजी रखने जैसी सावधानियां बरतें। ये बातें अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में एएसपी मेविस टॉक (आईपीएस) ने कहीं।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि वर्तमान में बड़ी संख्या में लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिक लोगों तक पहुंच बनाने के लिए लोग अपने अकाउंट को सार्वजनिक कर देते हैं। इससे ऐसे लोग भी जुड़े सकते हैं जो फोटो, वीडियो आदि डाटा का दुरुपयोग कर सकते हैं। इसलिए अकाउंट को निजी रखें।

डिजिटल दुनिया में जो भी देखें और सुनें, उस पर आंख बंदकर विश्वास न करें। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने प्रशिक्षण के दिनों के अनुभव साझा किए। कहा कि जीवन में जो भी करें, योजना बनाएं। उसके लिए कठिन परिश्रम भी करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *