अर्घ्य देने के लिए जरूरी चीजें – चांदी का लोटा, दूध, चावल।
ऐसे चढ़ाएं अर्घ्य – चांदी के लोटे में दूध भरें, दूध में चावल डालें। चंद्र देव की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं। जमीन पर बड़ी थाली रखें और इसके बाद ऊँ सों सोमाय नम: मंत्र बोलते हुए दोनों हाथों को ऊंचा करके लोटे से चंद्र को अर्घ्य चढ़ाएं। लोटे से दूध की धारा थाली में गिराएं। अर्घ्य देने के बाद ये दूध दान कर सकते हैं।
अगर दूध न हो तो पानी से चंद्र को अर्घ्य दें। चांदी का लोटा न हो तो मिट्टी के कलश से अर्घ्य दे सकते हैं।