पेटीएम मनी-जियोब्लैकरॉक ने भारत का पहला AI-इक्विटी फंड लॉन्च किया:  रिटेल इन्वेस्टर मिनिमम ₹500 SIP या लम्पसम से निवेश शुरू कर सकते हैं
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

पेटीएम मनी-जियोब्लैकरॉक ने भारत का पहला AI-इक्विटी फंड लॉन्च किया: रिटेल इन्वेस्टर मिनिमम ₹500 SIP या लम्पसम से निवेश शुरू कर सकते हैं

Spread the love


मुंबई57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेटीएम मनी ने जियोब्लैकरॉक की पार्टनरशिप में भारत का पहला सिस्टमैटिक एक्टिव इक्विटी (SAE) फंड लॉन्च किया है। जियो का ‘जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड’ में निवेशक मिनिमम 500 रुपए से SIP या लम्पसम निवेश शुरू कर सकते हैं। यह फंड केवल पेटीएम मनी एप पर अवेलेबल है।

ब्लैकरॉक के SAE मॉडल को अपनाने वाला यह भारत का पहला इक्विटी स्कीम है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग, कंज्यूमर ट्रांजैक्शंस और सर्च एक्टिविटी जैसे अल्टरनेटिव डेटा सोर्स का इस्तेमाल होता है। इन्वेस्टमेंट प्रोसेस में ब्लैकरॉक का अलादीन रिस्क मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म करीब 1,000 भारतीय कंपनियों का डेटा एनालाइज करता है।

पेटीएम पर बिना कमीशन मिलेगा फंड

यह फंड लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप कंपनियों में डायवर्सिफाइड निवेश की फैसिलिटी देता है, जिसमें टोटल एक्सपेंस रेश्यो 0.50% है और कोई एग्जिट लोड नहीं है। इस पार्टनरशिप के तहत पेटीएम मनी अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म से बिना कमीशन के ये फंड ऑफर कर रहा है।

पेटीएम मनी ने कहा- इससे भारतीय निवेशकों को ग्लोबल एक्सेस मिलेगा

पेटीएम मनी के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘हमने जियो ब्लैकरॉक के साथ पार्टनरशिप की है ताकि उनका फ्लैगशिप फ्लेक्सी कैप SAE फंड रिटेल निवेशकों तक पहुंचे। एंट्री पॉइंट को केवल ₹500 तक किया गया है, जिससे हर भारतीय निवेशक को ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल स्ट्रैटजी का एक्सेस मिल सके।’

जियो ब्लैकरॉक के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘पेटीएम मनी के साथ पार्टनरशिप से हम अपनी SAE कैपेबिलिटीज को रिटेल निवेशकों तक बढ़ा रहे हैं। डिजिटल-फर्स्ट AMC के लिए पेटीएम मनी जैसा पार्टनर, जिसकी पहुंच काफी बड़ी है, हमें भारत के बढ़ते मार्केट साइज के लिए स्केलेबल, लो-कॉस्ट इक्विटी सॉल्यूशन ऑफर करने में मदद करेगा।’

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *