प्यार में धोखा खा चुकी हैं उर्फी जावेद:बोलीं- जिंदा आदमी से शादी चाहती हूं, डबल डेटिंग से टूटा दिल, यह बर्दाश्त नहीं
मनोरंजन

प्यार में धोखा खा चुकी हैं उर्फी जावेद:बोलीं- जिंदा आदमी से शादी चाहती हूं, डबल डेटिंग से टूटा दिल, यह बर्दाश्त नहीं

Spread the love




अपने बेबाक अंदाज और बेधड़क बयानों के लिए पहचानी जाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका स्प्लिट्सविला X6 में धमाकेदार कमबैक, जहां वह निया शर्मा के साथ मिलकर ‘मिसचीफ मेकर’ की भूमिका निभाती नजर आएंगी। शो में जहां प्यार और पैसों के बीच जंग देखने को मिलेगी, वहीं उर्फी और निया कंटेस्टेंट्स के लिए नए ट्विस्ट और टर्न लेकर आएंगी। दैनिक भास्कर से बातचीत में उर्फी जावेद ने निया के साथ अपनी बॉन्डिंग और पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात की है। स्प्लिट्सविला X6 में आपकी वापसी हो रही है। इस बार दर्शक आपको किस रोल में देखने वाले हैं? मैं और निया शर्मा इस सीजन में मिसचीफ मेकर्स हैं। हमारा रोल किसी के फेवर में फैसला लेने का नहीं है, बल्कि गेम को और ज्यादा दिलचस्प बनाना है। जब कंटेस्टेंट्स को लगता है कि उन्होंने पूरा गेम समझ लिया है और अब सब उनके कंट्रोल में है, तभी हमारी एंट्री होती है। हम ऐसे ट्विस्ट लेकर आते हैं जो उनके पूरे प्लान को हिला देते हैं। यानी जब सब कुछ आसान लगने लगता है, तभी हम आकर बताते हैं कि गेम अभी बाकी है। निया शर्मा के साथ आपकी पेयरिंग को लेकर काफी चर्चा है। जब पहली बार आपको इस बारे में पता चला, तो आपका क्या रिएक्शन था? शुरुआत में जब मुझे बताया गया कि मेरे साथ एक और लड़की होगी, तो मेरे मन में सवाल आया कि शो का डायनैमिक कैसा रहेगा। लेकिन जैसे ही मुझे पता चला कि वो निया शर्मा हैं, सारी शंकाएं खत्म हो गईं। मुझे लगा कि अगर साथ में कोई आ रहा है, तो वो निया जैसी स्ट्रॉन्ग और एक्सपीरियंस्ड पर्सनैलिटी होनी चाहिए। शो से पहले हम एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन दोस्ती नहीं थी बस औपचारिक सी हेलो-हाय होती थी। शो के दौरान हमारी बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई और शूट के बाद भी हम अच्छे दोस्त बन गए। इस सीजन की थीम ‘पैसा और प्यार’ है। अगर रियल लाइफ में आपको इन दोनों में से एक चुनना हो, तो आप क्या चुनेंगी? मैं बिना किसी सोच-विचार के प्यार को चुनूंगी। पैसे जरूरी हैं, लेकिन इस वक्त मेरी जिंदगी में प्यार की अहमियत ज्यादा है, क्योंकि मैं शादी करना चाहती हूं। इसलिए अगर पैसे और प्यार में से किसी एक को चुनना हो, तो मेरा जवाब हमेशा प्यार ही रहेगा। फिलहाल मैं सिंगल हूं और अपने सही पार्टनर का इंतजार कर रही हूं। आपके होने वाले पति में कौन-सी क्वालिटी सबसे जरूरी होनी चाहिए? सच कहूं तो मेरी डिमांड बहुत सिंपल है वो एक जिंदा इंसान होना चाहिए, बस! यही मेरा ड्रीम मैन है। मुझे परफेक्शन या कोई चेकलिस्ट नहीं चाहिए। अभी मेरे पास काफी समय है अपना हमसफर चुनने के लिए, लेकिन परेशानी ये है कि लड़का ही नहीं मिल रहा। अक्सर देखा गया है कि स्प्लिट्सविला में कंटेस्टेंट्स खुद को सिंगल बताते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि वे पहले से किसी को डेट कर रहे होते हैं। इस पर आपका क्या कहना है? मुझे ये बात सुनकर बहुत बुरा लगता है। स्प्लिट्सविला एक डेटिंग शो है और इसमें सिर्फ सिंगल लोगों को ही आना चाहिए। अगर कोई सिर्फ फेम या स्क्रीन टाइम के लिए झूठ बोलकर शो में आता है, तो ये बिल्कुल गलत है। बाहर आपकी कोई गर्लफ्रेंड है और शो में आप किसी और के साथ कनेक्शन बना रहे हो ये पूरी तरह से अनफेयर है। मैं इस तरह की चीजों को बिल्कुल सपोर्ट नहीं करती। क्या आप अपने करियर की शुरुआत से पहले स्प्लिट्सविला देखा करती थीं? और आज उसी शो का हिस्सा बनना कैसा लगता है? ये सोचकर ही अजीब और अच्छा लगता है कि जिस शो को मैंने बचपन में टीवी पर देखा था, आज उसी शो का हिस्सा हूं। तब कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं इस प्लेटफॉर्म पर आकर लोगों को एंटरटेन करूंगी। ये एहसास बहुत खास है। स्प्लिट्सविला की कंटेस्टेंट निहारिका के साथ आपकी हिस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं। सच क्या है? हमारी हिस्ट्री बस इतनी है कि मैं निहारिका तिवारी को पहले से जानती हूं। एक लड़का था जो हम दोनों को ही डबल डेट कर रहा था। वहीं से हमारी जान-पहचान हुई। इसके अलावा हमारे बीच कोई झगड़ा या ड्रामा नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *