- Hindi News
- Career
- Bajaj Finserv Has Released Vacancy For Senior Executive, Graduates Can Apply, Job Location Rajasthan
25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/private-naukri-29-nov-cover1732881749-2_1738918844.jpg)
Bajaj Finserv Ltd ने सीनियर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट पर कंपनी की पॉलिसी और कंप्लायंस रिक्वायरमेंट को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी। यह वैकेंसी बजाज फाइनेंस लिमिटेड में है।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- कस्टमर वॉक इन के जरिए दिए गए सेल्स नंबर्स को अचीव करना।
- गोल्ड लोन कस्टमर्स की फुलफिलमेंट को ड्राइव करने के लिए ब्रांच सर्विस ऑफिसर के साथ मिलकर काम करन।
- पॉलिसी का पालन करना और कंप्लायंस रिक्वायरमेंट को पूरा करना।
- गोल्ड लोन प्रोडक्ट्स के लिए अप्रूवल रेट और अन्य क्रिटिकल SLA को ट्रैक करना।
- ऑपरेशन्स और डॉक्यूमेंट्स सर्च करने वालों को सपोर्ट करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन एंड एक्सपीरियंस :
- ग्रेजुएशन की डिग्री।
- 1 से 3 साल का रिलेवेंट एक्सपीरियंस होना चाहिए।
जरूरी स्किल्स :
- क्रॉस सेल या गोल्ड लोन सेल्स का नॉलेज।
- अच्छी सेलिंग स्किल्स।
- अच्छी इंटरपर्सनल स्किल्स।
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Bajaj Finserv में रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव की सैलरी 1.1 लाख रुपए से लेकर 3.2 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन :
इस पोस्ट की जॉब लोकेशन पाली, राजस्थान है।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में :
Bajaj Finserv एक भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा कंपनी है। इसका मुख्यालय पुणे में है। यह उधार देने, संपत्ति प्रबंधन, धन प्रबंधन और बीमा पर केंद्रित है। बजाज फाइनेंस की शुरुआत 1987 में बजाज ऑटो फाइनेंस के रूप में हुई थी।
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 456 पदों पर निकली भर्ती; 12वीं पास को मौका, सभी के लिए नि:शुल्क
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/04/edu-jobnov-09-33_1738648304.png)
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com/ apprentice ships पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस ट्रेनिंग एक साल के लिए दी जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 13 फरवरी तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें