प्राइवेट नौकरी:  StudyIQ में मैनेजर्स की वैकेंसी, कई डिपार्टमेंट्स में ओपनिंग, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, जॉब लोकेशन गुरुग्राम
शिक्षा

प्राइवेट नौकरी: StudyIQ में मैनेजर्स की वैकेंसी, कई डिपार्टमेंट्स में ओपनिंग, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, जॉब लोकेशन गुरुग्राम

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • StudyIQ Recruitment For Managers, Openings In Multiple Departments, Graduates Can Apply, Job Location Gurugram

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

StudyIQ ने अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में मैनेजर्स के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। कंपनी UPSC और SPSCs चैनलों के लिए ऐसे मैनेजर्स की तलाश कर रही है, जो व्यूअर्स की संख्या और इंगेजमेंट बढ़ाने में मदद करे। इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम है।

वैकेंसी:

  • कैटेगरी मैनेजर (UPSC)
  • YouTube ग्रोथ मैनेजर (UPSC)
  • मार्केटिंग मैनेजर (UPSC)
  • कैटेगरी मैनेजर – स्टेट एग्जाम
  • YouTube मैनेजर (स्टेट एग्जाम)
  • मार्केटिंग मैनेजर (स्टेट एग्जाम)

रोल और रिस्पांसिबिलिटी:

  • YouTube चैनलों की ग्रोथ के लिए रणनीति बनाना और लागू करना।
  • कंटेंट की रीच, इंगेजमेंट और वॉच टाइम बढ़ाना।
  • परफॉरमेंस का एनालिसिस करना और ग्रोथ ड्रिवेन चेंजेस को अप्लाई करना।
  • टीचर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के साथ सहयोग करना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

  • इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

एक्सपीरियंस:

  • 2 से 7 सालों के एक्सपीरियंस वाले कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • सभी डिपार्टमेंट्स के लिए जरूरी एक्सपीरियंस अलग-अलग है।

जरूरी स्किल्स:

  • ऑडियंस इंगेजमेंट और कंटेंट ट्रेंड्स की स्ट्रॉन्ग अंडरस्टैंडिंग होनी चाहिए।
  • अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स होनी चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर:

  • इस पोस्ट के लिए सैलरी की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जॉब लोकेशन:

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।

ऐसे करें अप्लाई:

  • कैंडिडेट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में

  • भारत के लीडिंग एडटेक स्टार्टअप में से एक है जो UPSC और स्टेट PSC परीक्षाओं पर फोकस्ड है। इसे YouTube पर 1B+ एनुअल व्यूज के साथ 15M से अधिक स्टूडेंट्स के जरिए लाइक किया जाता है। StudyIQ अब Adda247 ग्रुप का एक हिस्सा है। इसका हेड ऑफिस गुरुग्राम, हरियाणा में है।

———————————-

प्राइवेट नौकरी की ये खबर भी पढ़ें…

Tech Mahindra में कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव की वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, जॉब लोकेशन पुणे

Tech Mahindra ने कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट की एक्सीलेंट इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए। ये वैकेंसी इंटरनेशनल वॉयस प्रोसेस में है। कैंडिडेट को UK टेलिकॉम प्रोसेस का काम करना होगा। पढ़ें पूरी खबर….

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *