प्राइवेट नौकरी:  Vi ने यूपी लोकेशन पर AGM की वैकेंसी निकाली; एनुअल पैकेज 25 लाख तक, ग्रेजुएट्स से लेकर MBA पास को मौका
शिक्षा

प्राइवेट नौकरी: Vi ने यूपी लोकेशन पर AGM की वैकेंसी निकाली; एनुअल पैकेज 25 लाख तक, ग्रेजुएट्स से लेकर MBA पास को मौका

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • Vi Has Released Vacancy For AGM At UP Location; Annual Package Up To 25 Lakhs, Opportunity For Graduates To MBA Pass

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर Vi ने मार्केटिंग AGM की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को दी गई टेरिटरी में कंपनी को मार्केट में लीडर बनाने के लिए कस्टमर इंगेजमेंट करना होगा।

डिपार्टमेंट :

एरिया रिटेल लीड

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • कस्टमर फर्स्ट एजेंडा को आगे बढ़ाना(कस्टमर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाना)
  • कोर बिजनेस में मार्केट प्लेस और रेवेन्यू बिजनेस की ग्रोथ को बढ़ाना।
  • कॉस्ट प्रोडक्टिविटी मैट्रिक बढ़ाना।
  • स्टोर चैनल्स से प्रॉफिट गेन करना।
  • प्रोडक्टिविटी और इंटरनल बिजनेस प्रोसेस की ग्रोथ को बढ़ाना।
  • भविष्य के लिए रिस्क मैनेजमेंट करना।

एजुकेशनल और टेक्निकल क्वालिफिकेशन :

  • किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए या
  • किसी भी स्ट्रीम में MBA पास होना चाहिए।
  • डेटा एनालिटिक्स स्किल।
  • कम्युनिकेशन एंड प्रेजेंटेशन स्किल।
  • एनालिटिक प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल।

एक्सपीरियंस :

  • इस पोस्ट पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के पास 8 से 10 साल तक का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • यह एक्सपीरियंस एमबीए फील्ड में होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक Vi में (असिस्टेंट जनरल मैनेजर) AGM सेल्स मैनेजर की एनुअल सैलरी 16 लाख रुपए से 25 लाख रुपए के बीच हो सकती है और एवरेज एनुअल सैलरी19 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन आगरा, उत्तर प्रदेश है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vi), आदित्य बिड़ला समूह और वोडाफोन समूह की पार्टनरशिप वाली कंपनी है। यह भारत की टॉप टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। Vi एक आल इंडिया इंटीग्रेटेड GSM ऑपरेटर है, जो 2G, 4G, LTE एडवांस्ड, VoLTE, 5G और VoWiFi सर्विसेस देता है। 30 जून 2023 तक, Vi का सब्सक्राइबर बेस 221.4 मिलियन था, जो इसे भारत में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल कम्युनिकेशन नेटवर्क और दुनिया का 11वां सबसे बड़ा मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क है।

ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें…

Bajaj finserv में असिस्टेंट मैनेजर की वैकेंसी; ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, जॉब लोकेशन राजस्थान

Bajaj finserv ने राजस्थान में असिस्टेंट मैनेजर (रूरल टर्म लोन) की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। Bajaj finserv Ltd एक इंडियन नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है। पूरी खबर पढ़ें...

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर में 144 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 1 लाख से ज्यादा

राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर की ओर से स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *