प्रेमिका का कत्ल: वेब सीरीज देख फुटबालर ने की हत्या, लिव इन रिलेशन में रहते थे; कातिल ने खुद बताया क्यों मारा?
होम

प्रेमिका का कत्ल: वेब सीरीज देख फुटबालर ने की हत्या, लिव इन रिलेशन में रहते थे; कातिल ने खुद बताया क्यों मारा?

Spread the love


Moradabad Crime News Lover Killed His Girlfriend Inspired by Mirzapur Web Series Know Inside Story

1 of 8

moradabad murder
– फोटो : अमर उजाला

मुरादाबाद में आकांक्षा हत्याकांड का खुलासा हो गया है। फुटबालर मोहित सैनी ने ही अपनी प्रेमिका अकांक्षा की हत्या अपने एक दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मोहित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने आकांक्षा की हत्या वेब सीरीज मिर्जापुर में फिल्माए गए एक दृश्य की तर्ज पर किया है। प्रेमिका को दोस्त के साथ बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था। रास्ते में बहाने से बाइक रोकी, दोस्त ने आकांक्षा का हाथ पकड़ लिया और उसने उस्तरे से उसका गला रेत दिया। 

 




Moradabad Crime News Lover Killed His Girlfriend Inspired by Mirzapur Web Series Know Inside Story

2 of 8

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

पुलिस लाइन में एसपी सिटी कुंवर आकाश सिंह और एएसपी अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार को भोजपुर थाना क्षेत्र में महिला का गला कटा शव मिला था। इस मामले में  उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर थाना क्षेत्र के गड्ढा कॉलोनी निवासी भूरा कश्यप ने महिला की पहचान अपनी बेटी अंजली उर्फ आकांक्षा के रूप में की थी। पिता ने आरोप लगाया कि नागफनी के बंगला गांव निवासी मोहित सैनी और उसके साथी के खिलाफ हत्या की है। 

 


Moradabad Crime News Lover Killed His Girlfriend Inspired by Mirzapur Web Series Know Inside Story

3 of 8

मृतक अकांक्षा का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

पहले पति से नजदीकियां बढ़ाने लगी थी आकांक्षा

उन्होंने मोहित को आकांक्षा का पति बताया था। शनिवार को भोजपुर थाने की पुलिस ने मोहित और उसके दोस्त ओमकार शर्मा निवासी बंगला गांव नागफनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मोहित सैनी ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। बताया कि वह अंजली उर्फ आकांक्षा के साथ बिना शादी किए रह रहा था। आकांक्षा अपने पहले पति से नजदीकियां बढ़ाने लगी थी। इसलिए उसकी हत्या कर दी। 

 


Moradabad Crime News Lover Killed His Girlfriend Inspired by Mirzapur Web Series Know Inside Story

4 of 8

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

आकांक्षा की पहले भी थी एक शादी

मोहित ने पुलिस को बताया कि आकांक्षा ने सद्दाम से पहले शोएब से शादी की थी। आकांक्षा की उससे तीन साल की बेटी भी है। आकांक्षा ने शोएब से मिलना जुलना शुरू कर दिया था। मोहित के परिजन उसकी शादी के लिए लड़की देख रहे थे। वेब सीरीज मिर्जापुर के एक दृश्य की तर्ज पर आकांक्षा की हत्या कर दी। 

 


Moradabad Crime News Lover Killed His Girlfriend Inspired by Mirzapur Web Series Know Inside Story

5 of 8

आरोपियों के पास से बरामद सामान
– फोटो : अमर उजाला

पति की गैरमौजूदगी में बढ़ी थी मोहित से नजदीकियां 

हत्या के आरोपी मोहित सैनी ने पुलिस को वह राजस्थान के गंगानगर में रहकर फुटबाल खेलता था। कोविड काल में वह घर चला आया था। उसके पिता दर्जी का काम करते हैं और दूध की डेयरी भी चलाते हैं। जनवरी 2023 में अंजली उर्फ आकांक्षा अपने पति सद्दाम के साथ उसके यहां किराये पर रहने आई थी। सद्दाम दिल्ली के एक होटल में काम करता था। पति की गैरमौजूदगी में मोहित सैनी और आकांक्षा के बीच नजदीकियां बढ़ गई। इसकी जानकारी सद्दाम को लगी तो दिसंबर 2023 में उसने रिश्ता तोड़ लिया। इसके बाद आकांक्षा और मोहित लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *