बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज:  35+ पार्टियों के सांसद शामिल होंगे; 28 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र
टिपण्णी

बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज: 35+ पार्टियों के सांसद शामिल होंगे; 28 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र

Spread the love


  • Hindi News
  • National
  • Parliament All Party Meeting 2026; Kiren Rijiju BJP Congress | Budget Session

नई दिल्ली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर 30 जनवरी 2025 में हुई ऑल पार्टी मीटिंग की है। इसे 2025 के बजट सत्र से पहले आयोजित किया गया था। - Dainik Bhaskar

तस्वीर 30 जनवरी 2025 में हुई ऑल पार्टी मीटिंग की है। इसे 2025 के बजट सत्र से पहले आयोजित किया गया था।

संसद के बजट सत्र से पहले सरकार ने विधायी और अन्य एजेंडों पर चर्चा करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के मुताबिक रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली मीटिंग संसद भवन एनेक्सी के मेन कमेटी रूम में होगी। इसमें 35+ पार्टियों के सांसद शामिल हो सकते हैं।

बजट सत्र 28 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुरू होगा। केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश होगा। इस दिन रविवार है।

बजट सत्र के दौरान लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए अस्थायी रूप से तीन दिन (2 से 4 फरवरी) तय हैं। 28 जनवरी और 1 फरवरी को कोई शून्यकाल नहीं होगा।

2026 का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां बजट होगा। वित्त मंत्री 7.4% विकास दर और अनिश्चित जियो पॉलिटिक्स के बीच 1 फरवरी को लोकसभा में बजट पेश करने वाली हैं। यह मोदी 3.0 सरकार का तीसरा पूर्ण बजट होगा।

बजट सत्र 28 जनवरी को शुरू होगा और 2 अप्रैल तक चलेगा। इस बीच एक इंटरसेशन ब्रेक भी होगा। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक निर्धारित है, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र में 30 बैठकें होंगी।

बजट सत्र के दौरान इन बिलों पर हो सकती है चर्चा

लोकसभा में 9 विधेयक लंबित हैं, जिनमें विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक 2025, प्रतिभूति बाजार संहिता 2025 और संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024 शामिल हैं। इन विधेयकों की वर्तमान में संसदीय स्थायी या प्रवर समितियां जांच कर रही हैं।

कांग्रेस ने भी बुलाई स्ट्रैटजी ग्रुप की मीटिंग

सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस ने भी बजट सत्र की रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसदीय दल के स्ट्रैटजी ग्रुप की मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग मंगलवार को CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी के घर पर होगी।

SBI का दावा- बजट में 2027 के लिए सरकार का कैपेक्स 12 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा संभावित

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार का पूंजीगत खर्च (वित्तीय वर्ष) FY-27 में 12 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा होने की उम्मीद है, जो सालाना आधार पर लगभग 10% की बढ़ोतरी दर्ज करेगा।रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चला है कि बजट अनुमानों के अनुसार कुल पूंजीगत खर्च FY-16 में 2.5 लाख करोड़ से बढ़कर FY-26 में 11.2 लाख करोड़ रुपए हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *