बड़े दिलवाला है ये शख्स: वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण के लिए मुफ्त में दी जमीन, वीडीए ने किया सम्मानित
होम

बड़े दिलवाला है ये शख्स: वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण के लिए मुफ्त में दी जमीन, वीडीए ने किया सम्मानित

Spread the love


Loknath Patel of Varanasi gave away land worth 3.75 lakh rupees for free VDA honoured him

लोकनाथ पटेल को किया गया सम्मानित
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सड़क चौड़ीकरण के लिए 3.75 लाख रुपये कीमत की जमीन लोकनाथ पटेल ने वीडीए को दी। इसके लिए वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने जमीन मालिक को सम्मानित किया। शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वीडीए उपाध्यक्ष ने जनहित के कार्य के लिए निजी भूमि निशुल्क देने पर प्रशंसा की।

Trending Videos

सामान्य परिवार से आने वाले लोकनाथ पटेल ने रास्ता संकरा होने के कारण यहां होने वाले विकास कार्य में अड़चन न आए इसके लिए जमीन वीडीए को दी। वीडीए उयाध्यक्ष ने कहा कि लालपुर आवासीय योजना प्रथम चरण में मुख्य मार्ग से शिवनगर जाने वाले रास्ते के मार्ग पर होने वाले विकास कार्य में एक निजी जमीन बाधक बन रही थी। 

यहां दुकान, टॉयलेट, चाहरदीवारी के रूप में निर्मित 100 फीट लंबाई और पांच फीट चौड़ाई में आ रही निजी जमीन को लेने के लिए अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा और योजना सलाहकार प्रभाकर पांडेय को लगाया गया। उन्होंने भूमि स्वामी से बातचीत की। आपसी सहमति से भूमि स्वामी ने निशुल्क जमीन देने की बात कही। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *