बदलते मौसम में बेसन से हटाएं चेहरे की टैनिंग, इन 3 चीजों को मिलाकर ऐसे करें तैयार; महंगी क्रीम से भी बेहतर मिलेगा रिजल्ट
ब्रेकिंग न्यूज़

बदलते मौसम में बेसन से हटाएं चेहरे की टैनिंग, इन 3 चीजों को मिलाकर ऐसे करें तैयार; महंगी क्रीम से भी बेहतर मिलेगा रिजल्ट

Spread the love



बदलते मौसम में बेसन से हटाएं चेहरे की टैनिंग, इन 3 चीजों को मिलाकर ऐसे करें तैयार; महंगी क्रीम से भी बेहतर मिलेगा रिजल्ट

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अपने 60वें जन्मदिन के मौके से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इस खास मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को लेकर खुलासा किया। इस दौरान प्रेस मीट में एक्टर ने अपनी तीसरी शादी को लेकर कहा था, ‘पता नहीं 60 की उम्र में शादी शोभा देती है या नहीं।’ दूसरी वाइफ किरण राव को तलाक देने के बाद से डेटिंग को लेकर काफी सुर्खियों में थे। ऐसे में अब उन्होंने खुलासा किया कि वो पहली शादी के टूटने के बाद बुरी तरह से टूट गए थे और उन्हें शराब की लत गई थी। वो ‘देवदास’ बन गए थे। चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा।

दरअसल, आमिर खान ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की और इस दौरान बताया कि जब उनका पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ रिश्ता टूटा था तो वो दो या तीन साल तक शोक में थे। एक्टर उस समय काम नहीं कर रहे थे। स्क्रिप्ट्स नहीं सुन रहे थे। वो घर पर अकेले रहते थे और करीब डेढ़ साल तक उन्होंने खूब शराब पी। एक दिन एक बोतल निपटा दिया करते थे। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने आगे बताया कि सभी को जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने कभी शराब नहीं पी थी। लेकिन, अलग होने के बाद उन्हें पता नहीं था कि क्या करें।

आमिर ने कहा कि वो रात को सो तक नहीं पाते थे और इसकी वजह से शराब पीना शुरू कर दिया था। कभी नहीं शराब पीने वाले आमिर एक दिन एक बोतल खत्म कर देते थे। उनकी हालत ‘देवदास’ के जैसी हो गई थी। वो अपने आपको तबाह कर देना चाहते थे। ऐसा उन्होंने करीब डेढ़ साल तक खुद के साथ किया और वो डिप्रेशन का शिकार हो गए।

अब शराब नहीं पीते आमिर खान

बहरहाल, आमिर खान ने जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल के लिए नाना पाटेकर से बात की थी। इस दौरान खुद को लेकर बताया था कि उनकी जिंदगी में एक फेज आया था जब उन्हें शराब की लत लग गई थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो पूरी रात शराब पीते रह जाते थे। इस दौरान एक्टर ने खुद को अतिवादी बताया था कि कोई चीज करते थे तो बस करते ही रहते थे। उनका मानना है कि कोई कुछ खोता है तो उसका सामना खुद करना पड़ता है। इसे स्वीकार करना पड़ेगा कि जो उसके पास था वो उसके पास नहीं है। एक्टर ने इस बातचीत में ये भी कहा था कि अब वो शराब नहीं पीते हैं।

आपको बता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता की शादी 1986 में हुई था। इसके बाद साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया था। इस शादी से एक्टर की एक बेटी आइरा और जुनैद हैं। इसके तीन साल के बाद एक्टर की लाइफ में 2005 में किरण राव की एंट्री होती है। लेकिन, उनका ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता है। 2021 में कपल के रास्ते अलग हो जाते हैं। इस शादी से उनका एक बेटा आजाद है। अब वो गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते में हैं।

‘मैं पूरी रात शराब पीता था…’, आमिर खान ने अपनी बुरी आदतों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘अब पाइप स्मोक करता हूं’

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=BcNA9yJnadI?feature=oembed&w=500&h=281]



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *