बरखा बिष्ट ने एकता कपूर पर लगाया आरोप- barkha bisht accused on ekta kapoor actress says she can ruin someone career tv adda
खेलकूद क्रिकेट

बरखा बिष्ट ने एकता कपूर पर लगाया आरोप- barkha bisht accused on ekta kapoor actress says she can ruin someone career tv adda

Spread the love


बरखा बिष्ट इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने टीवी शो से लेकर फिल्मों तक में काफी काम किया। अब वह अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें उन्होंने निर्माता-निर्देशक एकता कपूर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बरखा ने बताया है कि प्रोड्यूसर ने उन पर बालाजी टेलीफिल्म्स के सीरियल छोड़ने के बाद उनके ऊपर केस कर दिया था। हालांकि, उन्होंने वो केस लड़ा और एकता को पीछे हटना पड़ा। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने ये भी कहा है कि निर्माता-निर्देशक किसी का भी करियर खत्म कर सकती हैं।

एकता के पास थी करियर बिगाड़ने की पावर

दरअसल, बरखा बिष्ट ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। इस दौरान उन्होंने बताया कि एकता ने उनके ऊपर केस कर दिया था। बरखा ने कहा, “मैंने घर पर केस के बारे में किसी को नहीं बताया, तब मैं सिर्फ 23 साल की थी। फिर मैंने एक वकील हायर किया और केस लड़ा।”

क्या आप जानते हैं कौन है भोजपुरी का यो यो हनी सिंह? सनी लियोनी को बनाया ‘दीवाना’ तो आकांक्षा पुरी संग लगाई ‘आग’

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “समय के साथ एकता को एहसास हुआ कि ये व्यर्थ है और मैं आभारी हूं कि उन्होंने पीछे हटना शुरू किया। उस समय एकता के पास करियर बनाने या बिगाड़ने की पावर थी, आज भी वो ऐसा कर सकती हैं। केस लगभग एक साल तक चला और उस समय मैंने अदालत की सुनवाई में भाग लेने के साथ-साथ अपने नए शो की शूटिंग जारी रखी।”

एकता चाहती तो खत्म कर सकती थीं करियर

बरखा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे शेयर किया कि घर पर लड़ाई करने और मुंबई आने के बाद, आप जाकर शिकायत नहीं कर सकते। मैं इस गर्व के साथ आई थी कि जो करूंगी, खुद करूंगी। इसलिए मुझे सब खुद ही संभालना पड़ा। एक न्यूकमर, मेरा करियर खत्म हो सकता था, लेकिन किसी दैवीय शक्ति से एकता पीछे हट गईं। वह चाहती तो मेरा करियर खत्म कर सकती थी।

ओटीटी पर नजर आईं थीं बरखा

बरखा बिष्ट के करियर की बात करें, तो उन्होंने ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से टीवी पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई शो में काम किया। आखिरी बार वह ‘पावर ऑफ पांच’ में नजर आई थीं, जो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ था।

‘मेरे पास बैठकर जोक मत करना’, रणवीर इलाहाबादिया के लेटेस्ट पोस्ट पर आशीष चंचलानी का तंज- ‘तुमसे प्यार है मगर…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *