बरेली में फिर चला बुलडोजर: अवैध तरीके से विकसित कराई जा रही कॉलोनी पर हुई कार्रवाई, निर्माण ध्वस्त
होम

बरेली में फिर चला बुलडोजर: अवैध तरीके से विकसित कराई जा रही कॉलोनी पर हुई कार्रवाई, निर्माण ध्वस्त

Spread the love


Bulldozers action taken against colony being developed illegally in Bareilly

बुलडोजर से ध्वस्त कराया अवैध निर्माण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के सुभाषनगर में बदायूं रोड पर अवैध निर्माण पर बुधवार को बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर चला। 18 बीघा क्षेत्रफल में कॉलोनी विकसित कराने के लिए सड़क और नाली का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे टीम ने ध्वस्त किया। 

Trending Videos

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए के मुताबिक, बदायूं रोड पर सुभाषनगर क्षेत्र में रामवीर आदि आठ बीघा में और अश्वनी आदि दस बीघा क्षेत्रफल में विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के बगैर स्थलीय विकास करा रहे थे। इनके द्वारा सड़क, नाली आदि बना ली गई थी, जिसे गिरवाया गया है। अब उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई होगी। 

कॉलोनी विकसित करने से पहले बीडीए से मानचित्र स्वीकृत कराना जरूरी है। भवन/भूखंड क्रय करने से पहले मानचित्र स्वीकृति संबंधी जानकारी हासिल करें, ताकि अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदने से बच जाएं। बीडीए क्षेत्र में अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *