![बरेली में सड़क हादसा: पीलीभीत के मोबाइल दुकानदार की मौत, सवा लाख रुपये गायब, पुलिस जांच में जुटी Pilibhit mobile shopkeeper dies in road accident in Bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/21/man-dies_21ae9ab0db1a92b3af412fef8c7289ea.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
कमल गुप्ता का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पीलीभीत हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कमल गुप्ता (33) की मौत हो गई। वह पीलीभीत के गजरौला के रहने वाले थे। हादसा सोमवार रात फनसिटी के निकट हुआ। परिजनों के मुताबिक कमल के पास सवा लाख रुपये थे। हादसे के बाद किसी ने यह रकम भी निकाल ली है।