बाजार में गिरावट से सिर्फ आम-निवेशकों को ही नुकसान नहीं:  दिग्गजों को भी 60% तक घाटा, झुनझुनवाला समेत 3 बड़े निवेशक ₹28 हजार करोड़ के नुकसान में
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

बाजार में गिरावट से सिर्फ आम-निवेशकों को ही नुकसान नहीं: दिग्गजों को भी 60% तक घाटा, झुनझुनवाला समेत 3 बड़े निवेशक ₹28 हजार करोड़ के नुकसान में

Spread the love


  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market Crash Impact; Rekha Jhunjhunwala | Vijay Kedia Ashish Kacholia Portfolio

मुंबई6 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

घरेलू शेयर बाजार गिरने से केवल आम निवेशक ही नुकसान में नहीं हैं। बड़े अनुभवी निवेशक भी हजारों करोड़ के घाटे में हैं। देश के तीन दिग्गज निवेशकों का पोर्टफोलियो रिकॉर्ड स्तर से 28,055 करोड़ रुपए यानी 58% घट चुका है।

रेखा झुनझुनवाला, विजय केडिया और आशीष कचोलिया इनमें शामिल है। भारतीय शेयर बाजार में बीते 5 महीनों से गिरावट देखी जा रही है। इसकी शुरुआत सितंबर, 2024 के आखिरी हफ्ते में हुई थी। इस बीच सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से 14% तक गिर चुके हैं। लेकिन बड़े निवेशकों के पोर्टफोलियो में 20% से लेकर 60% तक गिरावट आ चुकी है।

रेखा झुनझुनवाला को दिवंगत पति राकेश झुनझुनवाला से विरासत में विशाल पोर्टफोलियो मिला था। उन्हें भारत का वॉरेन बफेट कहा जाता था। विजय केडिया और आशीष कचोलिया स्मॉल और मिडकैप कंपनियों के शेयरों में निवेश के लिए जाने जाते हैं।

रेखा झुनझुनवाला: पोर्टफोलियो 61% से भी ज्यादा गिरकर 17 हजार करोड़ से नीचे एक अक्टूबर 2024 से अब तक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का मूल्य 61.4% घट चुका है। इस बीच शेयरों में उनके निवेश का कुल मूल्य 26,866 करोड़ रुपए घट गया है। दिसंबर-24 तक के कॉरपोरेट शेयर-होल्डिंग डेटा के मुताबिक, रेखा के पास 25 कंपनियों के शेयर हैं।

इनकी वैल्यू घटकर 16,896 करोड़ रह गई है, जो सितंबर-24 में 43,762 करोड़ रुपए थी। उनका प्रमुख निवेश इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस, कॉनकॉर्ड बायोटेक, टाइटन, टाटा मोटर्स और स्टार हेल्थ में है।

विजय केडिया: 15 कंपनियों के शेयरों वाला पोर्टफोलियो 35% नुकसान में दिग्गज निवेशक विजय केडिया गिरावट के मौजूदा दौर में रिकॉर्ड मुनाफे वाली स्थिति से 35% नुकसान उठा चुके हैं। 1 अक्टूबर-24 से अब तक उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 632 करोड़ घटकर 1,183 करोड़ रुपए रह गई है।

केडिया के पास कुल 15 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें से कई उनकी खुद की कंपनी केडिया सिक्युरिटीज के माध्यम से खरीदे गए हैं। उनका प्रमुख निवेश अतुल ऑटो और तेजस नेटवर्क्स जैसे शेयरों में है। हाल की गिरावट में ये शेयर काफी नीचे आ चुके हैं।

आशीष कचोलिया: सितंबर 2024 से अब तक उठाया 557 करोड़ रुपए का घाटा आशीष कचोलिया ने काफी नुकसान उठाया है। बीते साल 1 अक्टूबर से लेकर अब तक उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 557 करोड़ रुपए यानी 19% घट गई है। सितंबर-24 में उनके शेयरों की कुल वैल्यू 2,928 करोड़ रुपए थी, जो अब घटकर 2,371 करोड़ रुपए रह गई है।

दिसंबर-24 तक के आंकड़ों के हिसाब से कचोलिया के पास कुल 44 कंपनियों के शेयर हैं। उनका निवेश हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में फैला हुआ है।

शेयर बाजार में फिर बिकवाली, सेंसेक्स 217 अंक गिरकर बंद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सोमवार को शेयर बाजार नुकसान में बंद हुआ। इंडस्ट्रियल और ऑयल-गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। इसके चलते सेंसेक्स 217 अंक टूटकर 74,115 पर और निफ्टी 92 अंकों की गिरावट के साथ 22,460 पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक, जोमैटो, एलएंडटी, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *