बीएचयू दीक्षांत समारोह में बोलते मुख्य अतिथि जेड स्केलर के सीईओ और पूर्व छात्र जय चौधरी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन सभागार में 104वें दीक्षांत समारोह में 30 मेधावियों को गोल्ड मेडल और उपाधि से नवाजा गया। वहीं, यूजी के लिए प्रज्ञा प्रधान और पीजी के लिए ईशान घोष को चांसलर मेडल दिया गया। 544 मेडल और 14 हजार से ज्यादा छात्र और छात्राओं को उपाधियां अगले तीन दिनों में दी जाएंगी।