बच्चे की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में दतिया निवासी महिला गोद में लिए बच्चे समेत प्लेटफॉर्म पर गिर गई। गिरने की वजह से वह चुटहिल हो गई जबकि बच्चा गोद से छिटककर ट्रेन के पहिए के नीचे चला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बर्रा दो निवासी रवि ने बताया कि उनकी साली शशिप्रभा की शादी मध्यप्रदेश दतिया के बुधौदा गांव निवासी लोडर चालक कमलेश तिवारी के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे भविष्य (10) व हर्ष (4) थे। कुछ समय पहले शशिप्रभा के पिता की मौत हो गई थी।