बेटे के शव से लिपटकर रोती रही मां: चलती ट्रेन से उतर रही मां की गोद से छूटा बच्चा ट्रेन के नीचे आया, मौत
होम

बेटे के शव से लिपटकर रोती रही मां: चलती ट्रेन से उतर रही मां की गोद से छूटा बच्चा ट्रेन के नीचे आया, मौत

Spread the love


child slipped from the lap of a mother getting down from a moving train and died under the train

बच्चे की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में दतिया निवासी महिला गोद में लिए बच्चे समेत प्लेटफॉर्म पर गिर गई। गिरने की वजह से वह चुटहिल हो गई जबकि बच्चा गोद से छिटककर ट्रेन के पहिए के नीचे चला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बर्रा दो निवासी रवि ने बताया कि उनकी साली शशिप्रभा की शादी मध्यप्रदेश दतिया के बुधौदा गांव निवासी लोडर चालक कमलेश तिवारी के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे भविष्य (10) व हर्ष (4) थे। कुछ समय पहले शशिप्रभा के पिता की मौत हो गई थी।

Trending Videos

पिता की मौत के बाद वह पहली बार बेटे हर्ष के साथ ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से बर्रा दो स्थित मायके आ रही थीं। शनिवार शाम ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि आउटर पर यात्री उतरने लगे। इस दौरान शशिप्रभा भी ट्रेन से उतरने लगीं। जल्दबाजी में ट्रेन से उतरते वक्त शशिप्रभा का पैर फिसल गया और बच्चा गोद से छिटक कर ट्रेन के पहिए के नीचे आकर कट गया। वहीं, शशिप्रभा बुरी तरह से घायल हो गईं। मौके पर पहुंची जीआरपी ने घायल शशिप्रभा को हैलट में भर्ती कराने के साथ ही मासूम के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा दिया। जीआरपी ने रविवार को मासूम के शव का पोस्टमाॅर्टम करा पिता को सौंप दिया।

बेटे के शव से लिपटकर रोती रही मां

रविवार को पोस्टमाॅर्टम हाउस पहुंची शशिप्रभा बेटे का शव देखकर बिलख पड़ीं। वह खुद को कोसते हुए रोते जा रही थीं। वहां मौजूद मायके पक्ष के लोगों ने उसे समझा बुझा कर शांत कराया। मासूम के शव को सीने से चिपकाते हुए गश खाकर गिर गई। आसपास के लोग उनके चेहरे पर पानी मारकर होश में लाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *