IND vs AUS Rohit Virat Test Records at Brisbane: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया था. भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट का एडिलेड ओवल में शानदार रिकॉर्ड रहा है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. जो 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. इससे पहले यह जानना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का ब्रिसबेन क्रिकेट स्टेडियम में क्या रिकॉर्ड रहा है.
ब्रिसबेन में विराट कोहली का रिकॉर्ड
- टेस्ट: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन स्थित गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है. उन्होंने साल 2014 में एकमात्र टेस्ट मैच खेला था. इस टेस्ट मैच में विराट कोहली ने दो पारियां खेली थीं. जिसमें उन्होंने 10 की औसत से 20 रन बनाए थे.
- वनडे: विराट कोहली ने गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर 4 वनडे मैच खेले हैं. इन 4 वनडे मैचों में उन्होंने 77 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं. इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं.
- टी20: गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली का टी20 रिकॉर्ड बेहद खराब है. कोहली ने इस मैदान पर सिर्फ एक टी20 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 50 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 4 रन बनाए हैं.
ब्रिसबेन में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
- टेस्ट: रोहित शर्मा ने ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड पर साल 2014 और 2021 में दो टेस्ट मैच खेले हैं. इन दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 4 पारियां खेली हैं. जिसमें रोहित शर्मा ने 20.8 की औसत से 83 रन बनाए हैं.
- वनडे: रोहित शर्मा ने ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड पर 5 वनडे मैच खेले हैं. इन 5 मैचों में उन्होंने 85 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.
- टी20: रोहित शर्मा के भी ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 में आंकड़े बेहद खराब हैं। रोहित ने इस मैदान पर सिर्फ एक टी20 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 87.5 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 7 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS 3rd Test: एडिलेड के मुकाबले ब्रिसबेन में कैसी मिलेगी पिच? क्या टीम इंडिया कर पाएगी कमबैक