भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की फिल्म ‘जय संतोषी मां’ का ट्रेलर आउट, देखें यहां
सिनेमा

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की फिल्म ‘जय संतोषी मां’ का ट्रेलर आउट, देखें यहां

Spread the love


Jai Santoshi Maa trailer: भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री रानी चटर्जी, स्मृति सिन्हा और अभिनेता जय यादव स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म “जय संतोषी मां” का फर्स्ट लुक और ट्रेलर आज भव्य रूप से लॉन्च कर दिया गया. वहीं जी बायस्कोप इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जल्द ही किया जाएगा.

यह फिल्म रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट और प्राइड ऑफ एशिया फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जिसके निर्माता निशांत उज्जवल और धर्मेंद्र के मेहरा हैं. फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा ने इस पौराणिक और भक्ति से ओत-प्रोत फिल्म को एक भव्य प्रस्तुति देने की पूरी कोशिश की है.

भक्ति और श्रद्धा से भरपूर है ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर यशी फिल्म्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर में मां संतोषी की भक्ति, श्रद्धा और उनके चमत्कारी प्रभाव को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है. रानी चटर्जी और जय यादव की जोड़ी स्क्रीन पर दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. साथ ही, स्मृति सिन्हा ने भी अपनी विशेष भूमिका में जान डाल दी है.

फिल्म बनाने के पीछे ये है वजह
निशांत उज्जवल ने कहा, “फिल्म जय संतोषी मां मेरे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक आस्था और भक्ति से जुड़ी यात्रा है. हमने इसे पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ बनाया है ताकि दर्शकों तक मां संतोषी की महिमा और उनकी कृपा का संदेश पहुंचे. इस फिल्म में भक्ति, संगीत, और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा, जो निश्चित रूप से दर्शकों को प्रभावित करेगा.”

सब ने की है कड़ी मेहनत
निशांत उज्जवल ने आगे कहा, “रानी चटर्जी, जय यादव और स्मृति सिन्हा जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अपने किरदारों में जान डाल दी है. निर्देशक रवि सिन्हा ने फिल्म को भव्य और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूएगी और उन्हें आध्यात्मिक रूप से भी जोड़ने का काम करेगी.”

ये कलाकार भी आएंगे नजर 
फिल्म “जय संतोषी मां” का निर्माण बहुत भव्य स्तर पर किया गया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह भोजपुरी सिनेमा में धार्मिक और पारिवारिक फिल्मों की परंपरा को और आगे बढ़ाएगी. आपको बता दें कि रानी चटर्जी और जय यादव के साथ फिल्म में मनोज टाइगर, रंभा सहनी, नीतिका जायसवाल, प्रियांशु सिंह, परितोष, पूनम, मोहन, रजनीश पाठक, राम सुजान सिंह, नन्हें पांडेय आदि प्रमुख भूमिका में हैं, जबकि स्मृति सिन्हा के साथ विशेष भूमिका में विनय बिहारी भी नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सिद्धार्थ शुक्ला की शक्ल नहीं देखना चाहती थीं रश्मि देसाई, ‘बिग बॉस’ में होती थी खूब लड़ाई, सालों बाद बताई वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *