मथुरा न्यूज: 25 हजार के इनामी दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस टीम पर किए फायर; फिर भी न भाग सके
होम

मथुरा न्यूज: 25 हजार के इनामी दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस टीम पर किए फायर; फिर भी न भाग सके

Spread the love


philmee stail mein golee maarane vaale 25-25 hajaar ke do inaamee giraphtaar

मथुरा। घायल बदमाश अरुण उर्फ अन्ना को ले जाते पुलिसकर्मी।
– फोटो : mathura

विस्तार


मथुरा के थाना जमुनापार और स्वाट टीम ने बुधवार रात 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में कोर्ट में पेश किया। यहां से दोनों को जेल भेज दिया।

Trending Videos

एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि 4 दिसंबर 2024 को सिद्धार्थ नगर ठेरूआ निवासी बाबू चौधरी पर बाइक सवारों ने फायरिंग की थी। इसमें वह बाल-बाल बच गए। बाबू चौधरी ने थाना क्षेत्र के ही सिद्धार्थ नगर निवासी धर्मेंद्र उर्फ धर्मू, किनारई निवासी अरुण उर्फ अन्ना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक जनवरी 2025 को बाबू चौधरी के पिता जगदीश पर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग की। फायरिंग में जगदीश के कंधे में गोली लगी और घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में भी दोनों को नामजद किया।

दोनों हमलावरों की गिरफ्तारी का पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने दोनों हमलावरों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। बुधवार रात दोनों हमलावरों के क्षेत्र में होने की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल और स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार शर्मा ने टीम के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे अंडरपास से गांव नगला फार्म जाने वाले रास्ते पर घेर लिया। पुलिस को देख बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। इनके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई बाइक, दो तमंचा कारतूस बरामद हुए।

धर्मेंद्र पर नौ और अरुण पर तीन मुकदमे हैं दर्ज

थाना प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों शातिर बदमाश हैं। धर्मेंद्र के ऊपर जमुनापार थाने में आठ और शेरगढ़ थाने में एक मुकदमा दर्ज है। वहीं अरुण उर्फ अन्ना के ऊपर जमुनापार थाने में तीन मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *