मर्सिडीज-BMW की कारें भारत में सस्ती हो सकती हैं:  सरकारी बैंकों में हड़ताल; शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी की उम्मीद
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

मर्सिडीज-BMW की कारें भारत में सस्ती हो सकती हैं: सरकारी बैंकों में हड़ताल; शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी की उम्मीद

Spread the love




कल की बड़ी खबर कारों से जुड़ी रही। भारत सरकार यूरोप से आने वाली कारों पर लगने वाले इम्पोर्ट टैरिफ में बड़ी कटौती की तैयारी में है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टैरिफ को 110% से घटकर 40% तक किया जा सकता है। ये फैसला भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का हिस्सा है। कल की बड़ी खबर से पहले आज की ये सुर्खियां… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. मर्सिडीज-BMW की कारें भारत में सस्ती हो सकती हैं:यूरोप से इम्पोर्टेड कारों पर टैरिफ 40% तक घटेगा; कल फ्री ट्रेड एग्रीमेंट में ऐलान संभव भारत सरकार यूरोप से आने वाली कारों पर लगने वाले इम्पोर्ट टैरिफ में बड़ी कटौती की तैयारी में है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टैरिफ को 110% से घटकर 40% तक किया जा सकता है। ये फैसला भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का हिस्सा है। इस एग्रीमेंट का ऐलान कल यानी मंगलवार को भारत-EU समिट में किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार ने 15 हजार यूरो (करीब 16.3 लाख रुपए) से ऊपर वाली कुछ कारों पर तुरंत टैक्स कम करने पर सहमति दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2.कल सरकारी बैंकों में हड़ताल:कैश ट्रांजैक्शन और चेक क्लियरेंस जैसे काम नहीं होंगे, लगातार चौथे दिन बैंक बंद रहेंगे देश में कल सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। PTI के मुताबिक, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को देशभर में हड़ताल का ऐलान किया है। यूनियन कर्मचारियों के लिए 5-डे वर्किंग की मांग कर रहा है। हड़ताल की वजह से बैंकों में कैश ट्रांजैक्शन और चेक क्लियरेंस जैसे काम नहीं होंगे। महीने के चौथे शनिवार( 23 जनवरी), रविवार (25 जनवरी) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की छुट्टी के बाद, यह लगातार चौथा दिन होगा जब सरकारी बैंकों का कामकाज प्रभावित होगा। हालांकि प्राइवेट बैंकों में काम सामान्य रूप से चलता रहेगा। प्राइवेट बैंक UFBU का हिस्सा नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार बंद:BSE और NSE में ट्रेडिंग नहीं होगी; कमोडिटी और करेंसी मार्केट में भी छुट्टी देश 26 जनवरी (सोमवार) को 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस राष्ट्रीय अवकाश के मौके पर आज भारतीय शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे। इक्विटी सेगमेंट के साथ-साथ डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में भी छुट्टी रहेगी। अब बाजार कल यानी मंगलवार (27 जनवरी) को खुलेगा। शेयर बाजार के साथ-साथ देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज ‘MCX’ भी आज बंद रहेगा। MCX पर सुबह और शाम, दोनों ही सत्रों (मॉर्निंग और इवनिंग सेशन) में ट्रेडिंग नहीं होगी। आमतौर पर कुछ छुट्टियों पर शाम का सत्र खुला रहता है, लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे दिन के लिए ट्रेडिंग स्थगित रखी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी की उम्मीद:1 फरवरी को बजट, फेड मीटिंग और ऑटो सेल्स के आंकड़े आएंगे; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता साल का सबसे महत्वपूर्ण सप्ताह साबित होने वाला है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी, जिस पर पूरे देश की नजर है। बजट के अलावा इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व (FOMC) की ब्याज दरों पर मीटिंग, दिग्गज कंपनियों के तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे और जनवरी महीने के ऑटो सेल्स के आंकड़े भी जारी होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5 . शेयर बाजार में इस हफ्ते 5 नए SME-IPO ओपन होंगे:मेनबोर्ड से शैडोफैक्स की 28 जनवरी को लिस्टिंग होगी, ग्रे मार्केट में फ्लैट दिख रहा प्रीमियम शेयर बाजार में इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट काफी व्यस्त रहने वाला है। निवेशकों के पास एक साथ कई कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने का मौका होगा। इस हफ्ते SME सेगमेंट में 5 नए IPO कुल 226 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने वाले हैं। साथ ही 5 कंपनियां लिस्ट होने वाली हैं, जिनमें सिर्फ शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज मेनबोर्ड से है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *