मस्क बोले- इंडियन टैलेंट से अमेरिका को बहुत फायदा:  जीरोधा फाउंडर से बातचीत में कहा- AI आने से 20 साल बाद काम करना ऑप्शनल होगा
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

मस्क बोले- इंडियन टैलेंट से अमेरिका को बहुत फायदा: जीरोधा फाउंडर से बातचीत में कहा- AI आने से 20 साल बाद काम करना ऑप्शनल होगा

Spread the love


  • Hindi News
  • Business
  • Elon Musk Zerodha Nikhil Kamath Podcast: AI Will End Human Work Need In 10 20 Years

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इलॉन मस्क ने जीरोधा के फाउंडर निखिल कामत को इंटरव्यू दिया है। - Dainik Bhaskar

इलॉन मस्क ने जीरोधा के फाउंडर निखिल कामत को इंटरव्यू दिया है।

ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जीरोधा के फाउंडर निखिल कामत ने दुनिया के सबसे अमीर इंसान इलॉन मस्क के साथ किए पॉडकास्ट इंटरव्यू को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है। इस इंटरव्यू में मस्क ने AI, काम का भविष्य, स्टारलिंक, इमिग्रेशन, पॉपुलेशन और X जैसे मुद्दों पर खुलकर बातें कीं।

मस्क का कहना है कि आने वाले 10–20 साल में AI और रोबोटिक्स इतनी तेजी से बढ़ेंगे कि इंसानों के लिए काम करना जरूरी नहीं रहेगा। इसी बातचीत में उन्होंने कहा कि अमेरिका ने इंडियन टैलेंट का सबसे ज्यादा फायदा उठाया है और H-1B पर राजनीति होने से टैलेंट फ्लो भी प्रभावित हो रहा है।

सवाल 1: AI और रोबोटिक्स की वजह से काम का भविष्य क्या होगा?

जवाब: मेरा प्रिडिक्शन है कि 10-20 साल में काम एक ऑप्शन बन जाएगा। लोग चाहें तो काम करें, चाहें तो ना करें। AI इतनी प्रोडक्टिविटी पैदा कर देगा कि ज्यादातर जरूरतें रोबोट्स और मशीन खुद पूरी कर देंगी।

जॉब इंसानों के लिए जरूरत की जगह हॉबी जैसा बन जाएगा। कुछ लोग काम इसलिए करेंगे, क्योंकि उन्हें मजा आता है, न कि सर्वाइवल के लिए।

इंटरव्यू में मस्क ने AI, काम का भविष्य, स्टारलिंक, इमिग्रेशन, पॉपुलेशन और X जैसे मुद्दों पर खुलकर बातें कीं।

इंटरव्यू में मस्क ने AI, काम का भविष्य, स्टारलिंक, इमिग्रेशन, पॉपुलेशन और X जैसे मुद्दों पर खुलकर बातें कीं।

सवाल 2: AI इतना पॉवरफुल क्यों होगा?

जवाब: AI और रोबोट्स एक तरह की सुपरसोनिक सुनामी की तरह आगे बढ़ रहे हैं। कुछ ही सालों में दुनिया में जो गुड्स और सर्विस बनेंगे, वह मनी सप्लाई की ग्रोथ से ज्यादा होंगे। यानी सामान ज्यादा होगा, कीमतें कम होंगी। यही AI-ड्रिवन इकोनॉमी लाएगी

सवाल 3: स्टारलिंक कैसे काम करता है? भारत के लिए इसकी रियल वैल्यू क्या है?

जवाब: स्टारलिंक में हजारों सैटेलाइट्स हैं जो 550 किलोमीटर की लो-अर्थ ऑर्बिट में चलते हैं। सभी सैटेलाइट्स लेजर लिंक से जुड़े हैं। भारत में जहां बड़े हिस्से में ब्रॉडबैंड नहीं पहुंचा, वहां स्टारलिंक की रियल वैल्यू सबसे ज्यादा है। भारत में 70% आबादी छोटे शहरों या गांव में रहती है। इसलिए स्टारलिंक का प्रभाव यहां बड़ा हो सकता है।

सवाल 4: मनी का भविष्य क्या है? क्या करेंसी खत्म हो जाएगी?

जवाब: जब AI-रोबोटिक्स हर जरूरत पूरी करेंगे तो मनी की जरूरत नहीं रहेगी। असली करेंसी एनर्जी होगी। सोलर-पावर्ड AI सैटेलाइट्स से एनर्जी फ्री और भरपूर होगी। मनी लेबर अलोकेशन का डेटाबेस है, जब लेबर की जरूरत नहीं रहेगी तो मनी बेमानी हो जाएगा।

सवाल 5: इमिग्रेशन और H-1B पर आपकी क्या राय है?

जवाब: अमेरिका में इमिग्रेशन को लेकर जो विरोध देखा जाता है, उसकी वजह H-1B वीजा प्रोग्राम का गलत इस्तेमाल और पहले की सरकारों की ढीली नीतियां हैं।

अमेरिका को प्रतिभाशाली भारतीयों से बहुत फायदा हुआ है। मस्क ने उदाहरण के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला और गूगल के CEO सुंदर पिचाई जैसे भारतीयों का जिक्र किया।

सवाल 6: ट्विटर को X क्यों बनाया? क्या यह सही फैसला था?

जवाब: ट्विटर एक तरह की आइडियोलॉजिकल इंबैलेंस में चला गया था। वामपंथी विचारों को बढ़ावा मिल रहा था, जबकि दक्षिणपंथी आवाजें दबाई जा रही थीं। मैंने इसे सेंट्रिस्ट प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश की।

X का विजन ग्लोबल टाउन स्क्वायर है यानी वर्ड्स, वीडियो, कॉलिंग, मैसेजिंग और पेमेंट एक ही जगह पर। यानी X का फ्यूचर एक एवर्थिंग एप की तरह है।

सवाल 7: बर्थ रेट गिरने से इतना बड़ा खतरा क्यों?

जवाब: मैं गिरती जनसंख्या को लेकर बहुत चिंतित हूं। अगर बर्थ रेट कम रहा तो भविष्य में मानवता धीरे-धीरे लुप्त हो सकती है। जितने ज्यादा इंसान होंगे, उतनी ज्यादा चेतना होगी और ब्रह्मांड को समझने की क्षमता बढ़ेगी।

सवाल 8: आपके कई बच्चे हैं और कई पार्टनर्स से हैं? क्या आप पारंपरिक परिवार मॉडल में विश्वास करते हैं? जवाब: हां, मेरा मानना है कि ट्रेडिशनल फैमिली मॉडल काम करता है, और ज्यादातर लोगों के लिए सही भी है। मेरी स्थिति थोड़ी अलग है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ट्रेडिशनल फैमिली मॉडल गलत है।

सवाल 9: भारत के बारे में क्या सोचते हैं?

जवाब: भारत बहुत इंपॉर्टेंट है। टैलेंट बहुत है। स्टारलिंक भारत में लॉन्च करना चाहते हैं। भारत AI और स्पेस में बड़ा रोल प्ले करेगा।

सवाल 10: भारत के युवा एंटरप्रेन्योर्स को क्या मैसेज देना चाहेंगे?

जवाब: यूजफुल प्रोडक्ट-सर्विस बनाओ। वैल्यू क्रिएट करो, पैसा अपने आप आएगा। हार्ड वर्क करो, फेलियर का चांस स्वीकार करो। जो सोसाइटी को ज्यादा देता है, मेरा सम्मान उसी का है।

अब निखिल कामत के बारे में भी जानिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *