महाकुंभ में महाजाम : 7 घंटे में गुजरी 40 स्पेशल ट्रेनें, गाड़ियों में पैर रखने की जगह नहीं; GRP-RPF रहीं अलर्ट
होम

महाकुंभ में महाजाम : 7 घंटे में गुजरी 40 स्पेशल ट्रेनें, गाड़ियों में पैर रखने की जगह नहीं; GRP-RPF रहीं अलर्ट

Spread the love


Traffic in up 40 MahaKumbh special trains passed in seven hours GRP-RPF remained alert

ट्रेनों में कुछ ऐसा दिखा दृश्य।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रयागराज से आने और जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में पैर तक की जगह नहीं है। स्टेशन पर ट्रेन रुकने यात्रियों के चढ़ने और उतरने को लेकर धक्का-मुक्की होती रही। दिल्ली की घटना को देखते हुए स्टेशन सुरक्षाकर्मी सतर्क रहे। ट्रेनों के चलने के दौरान यात्रियों को समझा कर ट्रेन में बैठाते रहे। 

Trending Videos

ट्रेने अपने तय प्लेटफार्म पर आ रही थी तो फुट ओवरब्रिज पर किसी प्रकार की भीड़ नहीं थी। सुबह से दोपहर दो बजे तक प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशन 40 ट्रेनों का आवागमन हो चुका था।

प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान बीत चुका है, पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। वैसे तो महाकुंभ में स्टेशन पर सुरक्षा के लिए जीआरपी, आरपीएफ के साथ सिविल पुलिस के जवान और अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *