{“_id”:”679130ae59bad9e27d073eda”,”slug”:”up-cabinet-approved-many-proposals-in-cabinet-meeting-in-mahakumbh-2025-2025-01-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महाकुंभ से योगी ने दी महासौगात : एससीआर की तर्ज पर यूपी में बनेंगे दो नए विकास क्षेत्र, 10 प्रस्ताव मंजूर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। – फोटो : amar ujala
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी मंत्रियों ने बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य की तरक्की से जुड़े कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई। कैबिनेट की बैठक में राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) की तर्ज पर वाराणसी-विंध्य क्षेत्र और प्रयागराज-चित्रकूट को मिलाकर दो नए विकास क्षेत्रों के गठन समेत 10 महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
Trending Videos
कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी 54 मंत्रियों के साथ संगम पहुंचे। यहां मंत्रोच्चार के बीच सभी ने एक साथ संगम में डुबकी लगाई। फिर सूर्य को अर्घ्य दिया। स्नान करने के बाद सीएम ने नाव पर बैठकर संगम का दौरा भी किया। इस दौरान योगी ने अपने हाथों से पक्षियों को दाना खिलाया। इसके बाद सभी मंत्रियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया।
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि इन दोनों विकास क्षेत्रों के गठन का लाभ बुंदेलखंड और पूर्वी यूपी के एक दर्जन जिलों को मिलेगा। दोनों क्षेत्रों में आने वाले जिलों में जहां विकास परियोजनाओं को गति मिलेगी, वहीं धार्मिक व पर्यटन स्थलों का विकास करके लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों विकास क्षेत्रों के गठन के बाद इन जिलों में बड़ी-बड़ी कंपनियां उद्योग लगाने के लिए आएंगी। साथ ही नॉलेज पार्क, योग केंद्र जैसे संस्थान भी आएंगे।
कैबिनेट ने प्रदेश को दो नए एक्सप्रेसवे की सौगात देने का ऐलान भी किया। पहला एक्सप्रेसवे 320 किमी लंबा होगा, जो प्रयागराज को सोनभद्र से जोड़ेगा। वहीं, दूसरा 100 किमी लंबा विंध्य-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे होगा, जो चंदौली से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंतिम बिंदु गाजीपुर तक बनेगा। इसके अलावा प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी पर दो नए पुलों के निर्माण से जुड़े प्रस्तावों को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी।
बलरामपुर में स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय को मंजूरी
बलरामपुर जिले में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय खुलने का रास्ता साफ हो गया है। यहां स्थित 166 बेड के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय को निशुल्क चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके अलावा सार्वजनिक निजी भागेदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत हाथरस, बागपत और कासगंज में भी मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दी गई है।
Spread the love {“_id”:”6769954bea50043335001a1e”,”slug”:”after-husband-death-brother-in-law-continued-to-physically-abuse-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras: पति की मौत, देवर करता रहा शारीरिक शोषण, हुई गर्भवती, धमकाकर कराई कोर्ट मैरिज, फिर हुआ यह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} महिला सांकेतिक फोटो – फोटो : AI Generated विस्तार मुरसान क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। […]
Spread the love {“_id”:”67a30cc155a056dc3803861c”,”slug”:”rampur-sarita-tops-100-and-200-meter-race-these-wrestlers-won-in-wrestling-2025-02-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग: 100-200 मीटर दौड़ में रामपुर की सरिता अव्वल, कुश्ती में इन पहलवानों ने जीती बाजी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते प्रतिभागी – फोटो : अमर उजाला विस्तार बरेली में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश […]
Spread the love 05:25 AM, 16-Dec-2024 UP : बिहार पीसीएस में पेपर लीक विवाद ने बढ़ाई यूपी के अभ्यर्थियों की चिंता, यूपीपीएससी ने कसी कमर 11 फरवरी 2024 को आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक के बाद यूपीपीएससी ने 17 मार्च 2024 को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 को स्थगित कर दिया था। भर्ती परीक्षाओं में […]