एस.पी सिंह, मितौली। लखीमपुर-खीरी11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![बीडीयो का कार्यभार संभालती छात्रा रितू - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/06/43321346-7cec-4be7-be27-12973d1902f1_1738840116709.jpg)
बीडीयो का कार्यभार संभालती छात्रा रितू
खीरी जिले के मितौली ब्लॉक में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एक अनूठी पहल की गई। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कस्ता की छात्रा रीतू को एक दिन के लिए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बनाया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रेनू श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौजूदा बीडीओ अमित सिंह परिहार ने रीतू का स्वागत करते हुए उन्हें कार्यभार सौंपा।
बीडीओ की कुर्सी संभालते ही रीतू ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। उन्होंने सबसे पहले कार्यालय स्टाफ से परिचय प्राप्त किया और उन्हें ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने विकास खंड के कार्यों का संचालन किया और आम जनता की समस्याएं भी सुनीं।
कार्यक्रम के दौरान बीडीओ अमित सिंह परिहार ने रीतू को भविष्य में पढ़-लिखकर उच्च पद प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका रतनजीत कौर सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। यह पहल महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई।