‘मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी’, खेसारी लाल यादव के नए गाने ने उड़ाया गर्दा
सिनेमा

‘मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी’, खेसारी लाल यादव के नए गाने ने उड़ाया गर्दा

Spread the love


Russian Aayegi Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. आए दिन उनके गाने रिलीज होते रहते हैं जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. अब खेसारी लाल एक नया गाना लेकर आए हैं जिसने यूट्यूब पर गर्दा उड़ाया हुआ है. खेसारी का ये गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने का नाम रशियन आएगी है. इस गाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल रशियन के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

रशियन आएगी गाने को खेसारी लाल के साथ खुशबू तिवारी केटी ने गाया है. गाने में खेसारी के साथ प्राची सिंह डांस करती हुईं नजर आईं हैं. गाने को किसी पब में शूट किया गया है जहां पर प्राची और खेसारी ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

मिलियन्स में मिले व्यूज
रशियन आएगी गाने की बात करें तो इसे रिलीज हुए सिर्फ तीन दिन हुए हैं और तीन दिनों में इसे 1.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 31 दिसंबर को रिलीज हुआ ये गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में है. कई फैंस इस गाने पर रील्स बना रहे हैं. फैंस इस वीडियो पर भी खूब कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- कमेंट रुकना नहीं चाहिए भाईलोग खेसारी लाल यादव, फैंस पावर देखो. दूसरे यूजर ने लिखा-किसी ने मुझसे कहा कि पवन सिंह सुर के बादशाह है तो किसी ने नीलकमल सिंह को लेकिन जब हमने भोजपुरी इंडस्ट्री छान मारा तो पता चला khesari भईया के कोई टक्कर में ही नहीं है. एक ने लिखा- ये गाना 500 मिलियन के पार जाएगा गुरू.

वर्कफ्रंट की बात करें तो खेसारी लाल यादव के बीते कुछ दिनों में कई गाने आ चुके हैं. वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस को गानों की जानकारी देते रहते हैं. खेसारी के गानों को उनके फैंस बहुत पसंद भी करते हैं.

ये भी पढ़ें: सेट पर पोछा लगाया, गालियां खाईं, पिटा भी, आज ये एक्टर है बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *