‘मुफासा- द लॉयन किंग’ से ‘विदुथलाई पार्ट 2’ तक- mufasa the lion king to delulu express these movies and series release this week on ott adda
राज्य

‘मुफासा- द लॉयन किंग’ से ‘विदुथलाई पार्ट 2’ तक- mufasa the lion king to delulu express these movies and series release this week on ott adda

Spread the love


Upcoming OTT Release: साल 2025 का तीसरा महीना मार्च भी खत्म होने की कगार पर है और इस आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है। डिजिटल प्लेटफॉर्म अब एक ऐसी जगह है, जहां लोग कहीं भी और कभी भी मूवी देख सकते हैं। ऐसे में इसका क्रेज भी लोगों के बीच काफी बढ़ता जा रहा है। अब मेकर्स भी कोशिश करते हैं कि वह ओटीटी पर अपनी फिल्में और सीरीज लेकर आए। ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि 24 से 30 मार्च तक ओटीटी पर कौन-कौन सी नई मूवीज और सीरीज आ रही हैं।

मिस्टर हाउस कीपिंग (Mr. House keeping)

साउथ की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘मिस्टर हाउस कीपिंग’ इस वीक ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें हरि बास्कर, लोसलिया, इलावरसु और रेयान समेत कई लोगों ने अभिनय किया है। वहीं, यह मूवी एन. रामासामी और नितिन मनोहर द्वारा निर्मित है, जिसे अरुण रविचंद्रन ने लिखा और निर्देशित किया है। बता दें कि ये रोमांटिक ड्रामा मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर 25 मार्च को रिलीज होने वाली है।

Jaat Trailer Out: ‘ढाई किलो के हाथ की ताकत नॉर्थ देख चुका है अब साउथ देखेगा’, सनी देओल की ‘जाट’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

मुफासाद लॉयन किंग (Mufasa: The Lion King)

एनिमेटेड हॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा- द लॉयन किंग’ ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था। बच्चों से लेकर बड़ों तक ने इसे काफी पसंद किया था। इस मूवी में शाह रुख खान ने अपनी आवाज दी थी। अब यह मूवी 26 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

डेलुलु एक्सप्रेस (Delulu Express)

स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान का नया शो ‘डेलुलु एक्सप्रेस’ भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में कॉमेडियन के फैंस इसका बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। यह शो 27 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आने वाला है।

विदुथलाई पार्ट 2 (Viduthalai 2 Hindi)

‘विदुथलाई पार्ट 2’ बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस क्राइम-एक्शन मूवी में विजय सेतुपति की दमदार एक्टिंग देखने को मिली थी। ऐसे में अगर अब आप इस मूवी को हिंदी में ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो बता दें कि यह 28 मार्च को जी5 पर आने के लिए तैयार है।

2 घंटे की इस थ्रिलर-मिस्ट्री मूवी का बेहतरीन है क्लाइमैक्स, कहानी का सस्पेंस लास्ट तक नहीं छोड़ने देगा सीट, IMdB पर मिली है 7.1 की रेटिंग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *