मुरादाबाद में भीषण आग: चौकीदार के परिवार के लिए पड़ोसी बने फरिश्ते, महिला बोली- मेरा भाई अंदर फंसा… देखें तस्वीरें
होम

मुरादाबाद में भीषण आग: चौकीदार के परिवार के लिए पड़ोसी बने फरिश्ते, महिला बोली- मेरा भाई अंदर फंसा… देखें तस्वीरें

Spread the love


Moradabad fire: Neighbors became angels for watchman family, woman said, my brother trapped inside

1 of 12

मुरादाबाद में पीवीसी गोदाम में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

मुरादाबाद के हनुमान मूर्ति तिराहे के पास पंडित नगला बाईपास पर पीवीसी पाइप और वाटर टैंक के गोदाम में भीषण आग लग गई। इसे बुझाने के प्रयास में चौकीदार और उसका परिवार अंदर ही फंस गया। बच्चों में चीखपुकार मची तो आसपास के लोग आ गए। उन्होंने चौकीदार और उसकी पत्नी और पांच बच्चों को बाहर निकाल लिया। गोदाम मालिक सचिन मित्तल ने बताया कि उनके गोदाम में धर्मेंद्र पिछले पांच साल से चौकीदारी कर रहा था।




Trending Videos

Moradabad fire: Neighbors became angels for watchman family, woman said, my brother trapped inside

2 of 12

मुरादाबाद में पीवीसी गोदाम में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

जिस वक्त आग लगी थी, उस वक्त केवल चौकीदार और उसका परिवार ही मौजूद था। पड़ोस में रहने वाले राजेश कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार और सतीश का कहना है कि दोपहर करीब सवा तीन बजे थे। अचानक गोदाम से आग की लपटें उठनी शुरू हो गई थीं। उस वक्त चौकीदार और उसकी पत्नी बच्चे अंदर से ही फंसे थे। चौकीदार आग बुझाने की कोशिश करने लगा, जिसमें वह फंसते जा रहे थे। उन्होंने परिवार को बाहर निकाला और सिलिंडर भी बाहर निकाल दिया था। पड़ोसियों ने चाैकीदार के परिवार की जान बचा ली।


Moradabad fire: Neighbors became angels for watchman family, woman said, my brother trapped inside

3 of 12

मुरादाबाद में पीवीसी गोदाम में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

महिला बोली, मेरा एकाउंटेंट भाई अंदर फंसा है

जिस वक्त गोदाम में आग की लपटें उठ रही थीं। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे थे। इसी दौरान वंदना नाम की एक महिला वहां पहुंच गई और उसने बताया कि उसका भाई गोदाम में एकाउंटेंट है। वह अंदर फंसा है। पुलिस अधिकारी और गोदाम मालिक का कहना है कि चौकीदार और उसके परिवार के अलावा गोदाम में कोई मौजूद नहीं था। परिवार को भी सुरक्षित निकाल लिया गया।


Moradabad fire: Neighbors became angels for watchman family, woman said, my brother trapped inside

4 of 12

मुरादाबाद में पीवीसी गोदाम में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

पांच किमी दूर से दिखा धुएं का गुबार

मुरादाबाद पंडित नगला बाईपास पर बृहस्पतिवार दोपहर सवा तीन बजे पीवीसी पाइप और वाटर टैंक के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और जहरीला धुआं फैलाने से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर दमकल की टीमों के साथ डीएम-एसएसपी भी माैके पर पहुंच गए और 500 घरों को खाली करा लिया। गोदाम में फंसे चौकीदार धर्मेंद्र और उनके परिवार को सुरक्षित निकाला गया। आसपास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं।


Moradabad fire: Neighbors became angels for watchman family, woman said, my brother trapped inside

5 of 12

मुरादाबाद में पीवीसी गोदाम में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

चार घंटे बाद रात करीब सवा सात बजे आग बुझाई जा सकी। गनीमत रही कि अग्निकांड में किसी की जान नहीं गई। कोतवाली के बुधबाजार निवासी सचिन मित्तल की बुध बाजार में पीवीसी पाइप और वाटर टैंक समेत अन्य सेनेटरी के सामान की दुकान है। हनुमान मूर्ति तिराहे के पास उन्होंने गोदाम बना रखा है। बृहस्पतिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे गोदाम में चौकीदार धर्मेंद्र, उनकी पत्नी और पांच बच्चे मौजूद थे।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *