1 of 10
Mechanic murder case
– फोटो : amar ujala
कानपुर में बिधनू के रमईपुर में सोमवार सुबह रिटायर्ड अधिशाषी अभियंता की मार्केट में बने ई- रिक्शा चार्जिंग सेंटर के अंदर मोटर मैकेनिक शहाब की ईंट से सिर कूचकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम में सिर और चेहरे सभी हड्डियां टूटी मिलीं।
चेहरे और सिर पर करीब सात चोटें पाई गईं। वहीं, जांच के दौरान पुलिस ने मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिले हैं। अब पुलिस सीडीआर और ऑपरेशन त्रिनेत्र की तहत लगे कैमरों के सहारे जांच को आगे बढ़ा रही है। हत्या के बाद शहाब का मोबाइल फोन भी हत्यारे साथ ले गए।
2 of 10
Mechanic Murder Case
– फोटो : amar ujala
पूछताछ में नहीं मिला कोई सुराग
घटनास्थल पर मोबाइल न मिलने से पुलिस उसके नंबर की सीडीआर रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सर्वर काम न करने से सीडीआर के साथ बीटीएस रिपोर्ट अभी तक नहीं पाई है। जांच के दौरान पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को उठाया था। पूछताछ में कोई सुराग न मिलने पर सभी को छोड़ दिया।
3 of 10
Mechanic Murder Case
– फोटो : amar ujala
घने कोहरे के चलते नहीं दे रहा कुछ दिखाई
मार्केट में लगे दोनों सीसीटीवी कैमरे बंद मिले थे। एसबीआई बैंक की शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे तकनीकी खराबी के चलते घटना वाले दिन काम नही कर रहे थे। वहीं, यूनियन बैंक में बाहर की तरफ लगा कैमरा काम कर रहा था, लेकिन घने कोहरे के चलते कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है।
4 of 10
Mechanic Murder Case
– फोटो : amar ujala
यह था मामला
बिधनू के रमईपुर में नगर पंचायत में अधिशाषी अभियंता पद से सेवानिवृत आवास विकास हंसपुरम निवासी रविशंकर गुप्ता की निर्माणाधीन मार्केट में ई रिक्शा चार्जिंग सेंटर खोल रखा है। सोमवार सुबह जाजमऊ निवासी मोटर मैकेनिक मो. शहाब उर्फ सोनू (38) का खून से सना हुआ शव चारपाई में पड़ा हुआ मिला था। छोटे भाई नायाब ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
5 of 10
Mechanic Murder Case
– फोटो : amar ujala
खून से सनी लोहे की जंजीर, ईंट व दो ताले मिले
सोमवार सुबह ई-चार्जिंग सेंटर खुलने पर शव के पास में ही खून से सनी लोहे की जंजीर, ईंट व दो ताले भी मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड बुलाकर घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य इकठ्ठा किए। आवास विकास हंसपुरम निवासी रविशंकर गुप्ता नगर पंचायत में अधिशासी अभियंता पद से सेवानिवृत्त है।