- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; India Vs New Zealand | Champions Trophy Final
3 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर चैंपियंस ट्रॉफी की रही, भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 9 महीने में दूसरा ICC टाइटल जीता। एक खबर जयपुर से रही, जहां की कंज्यूमर कोर्ट ने एक्टर शाहरुख खान और अजय देवगन को नोटिस भेजा है। ये नोटिस किस मामले से जुड़ा है, हम ये भी बताएंगे।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज शुरू होगा। 4 अप्रैल तक चलने वाले सत्र में वक्फ संशोधन बिल समेत 36 बिल पेश हो सकते हैं।
- इजराइली डेलिगेशन कतर की राजधानी दोहा में मीटिंग करेगा। इसमें हमास के साथ फिर से सीजफायर लागू करने पर बात होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती, न्यूजीलैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराया

भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले टीम ने 2013 में खिताब जीता था। न्यूजीलैंड ने रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए, जिसे भारत ने 49वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया।
रोहित की कप्तानी में 9 महीने में दूसरा ICC खिताब: 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उनकी कप्तानी में टीम ने जून 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता था। साल 2000 में भी भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हुआ था, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था। रोहित की कप्तानी में भारत ने 25 साल पुरानी हार का बदला भी लिया है।
मैच के हाईलाइट्स: रोहित शर्मा ने 76, श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. शाहरुख और अजय को कोर्ट का नोटिस; आरोप- पान मसाले में केसर का दावा कर भ्रम फैला रहे पान मसाला को लेकर भ्रामक विज्ञापन करने के आरोप में जयपुर कंज्यूमर कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस भेजा है। कोर्ट ने तीनों एक्टर्स और जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन विमल कुमार को 19 मार्च को पेश होने को कहा है। आरोप है कि लोगों को केसर के नाम पर पान मसाला खरीदने के लिए लुभाया जा रहा है, जबकि इसमें केसर है ही नहीं।
तीनों एक्टर्स के खिलाफ क्या एक्शन हो सकता: मामले में तीनों एक्टर्स को कोर्ट में जवाब दाखिल करना है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही अदालत अपना फैसला सुनाएगी। कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के मुताबिक, कोई भी कंपनी अगर गलत बिजनेस प्रैक्टिस करती है, तो उसे कोर्ट में चैलेंज किया जा सकता है। इस मामले में अगर कोर्ट को लगता है कि प्रचार भ्रामक था तो विज्ञापन पर बैन लग सकता है। अगर प्रचार से किसी को व्यक्तिगत तौर पर कोई नुकसान हुआ है, तो उसे मुआवजा देने का आदेश भी दिया जा सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. कुलभूषण को अगवा कराने वाला मारा गया; जाधव को पकड़वाने में ISI की मदद की थी

पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती शाह मीर की पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हत्या कर दी गई। शुक्रवार रात नमाज के बाद बाइक सवार हमलावरों ने उस पर फायरिंग की। मुफ्ती मीर ह्यूमन ट्रैफिकिंग और हथियारों की तस्करी में शामिल था और ‘जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम’ पार्टी का मेंबर था।
जाधव फिलहाल जेल में बंद: पाकिस्तानी सेना ने 3 मार्च 2016 को बताया था कि उन्होंने कुलभूषण जाधव को बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान ने कुलभूषण पर जासूसी और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था। भारत ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने जाधव को ईरान से अगवा किया। 10 अप्रैल 2017 को सैन्य अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने 2019 में सजा पर दोबारा विचार करने का आदेश दिया। फिलहाल जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. अमेरिका के कैलिफोर्निया में मंदिर में तोड़फोड़; भारत और PM मोदी विरोधी नारे लिखे

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के चिनो हिल्स स्थित हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ हुई। मंदिर की दीवारों पर पर PM मोदी और भारत विरोधी स्लोगन भी दिखाई दिए। भारतीय विदेश मंत्रालय ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की अपील की है। BAPS स्वामीनारायण संस्था ने दुनियाभर में 1000 से भी ज्यादा मंदिर बनवाए हैं। BAPS का पूरा नाम बोचासनवासी श्री अक्षर पुरषोत्तम स्वामीनारायण संस्था है।
3 साल में 10 मंदिरों पर हमले हुए: 3 अगस्त और 16 अगस्त को न्यूयॉर्क में श्री तुलसी मंदिर और सितंबर 2024 में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में श्री स्वामीनारायण मंदिर में ऐसी घटना हुई थी। 2022 से अब तक अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में कम से कम 10 मंदिरों में हिंदुओं के लिए अभद्र भाषा लिखी जा चुकी हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. डोनाल्ड ट्रम्प के गोल्फ कोर्स में तोड़फोड़, दीवारों पर गालियां और फ्री गाजा जैसे नारे लिखे

ये तस्वीरें फिलिस्तीन एक्शन नाम के समूह ने X पर पोस्ट की हैं। फिलिस्तीन समर्थकों ने गोल्फ कोर्स में गड्ढे भी किए।
फिलिस्तीन समर्थकों ने स्कॉटलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के गोल्फ रिसॉर्ट में तोड़फोड़ की। यह तोड़फोड़ ट्रम्प के उस बयान के विरोध में की गई, जिसमें उन्होंने गाजा पर कब्जा कर उसे फिर से बसाने की बात कही थी। फिलिस्तीन समर्थकों ने गोल्फ रिसॉर्ट की दीवारों पर ‘फ्री गाजा’, ‘फ्री फिलीस्तीन’ और ‘गाजा बिकाऊ नहीं है’ जैसे नारे लिखे।
ट्रम्प की गोल्फ यात्रा पर 2 महीने में ₹156 करोड़ खर्च हुए: दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प ने 48 दिनों में से 13 दिन गोल्फ खेला है। इस दौरान वे 10 बार फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स और 3 बार मियामी इंटरनेशनल के पास के पास मौजूद गोल्फ पहुंचे। ट्रम्प की इन यात्राओं के दौरान सुरक्षा इंतजामों पर टैक्स पेयर्स के ₹156 करोड़ खर्च हो चुके हैं। ट्रम्प के पहले कार्यकाल में ऐसी यात्राओं पर ₹1,320 करोड़ खर्च हुए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. मणिपुर में कुकी संगठनों ने अनिश्चितकालीन बंद बुलाया, हिंसा के बाद एक्स्ट्रा फोर्स तैनात

मणिपुर पुलिस के मुताबिक, शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की थी।
मणिपुर में फ्री ट्रैफिक मूवमेंट के पहले दिन शनिवार को सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प हुई थी, जिसमें 1 की मौत हुई थी, 40 लोग घायल हैं। सुरक्षाबलों की कार्रवाई के खिलाफ कुकी-जो समूहों ने राज्य में अनिश्चितकालीन बंद बुलाया है। हिंसा के बाद सेंसिटिव इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
शाह ने फ्री मूवमेंट का ऐलान किया था: गृह मंत्री अमित शाह ने 1 मार्च को मणिपुर के हालात पर गृह मंत्रालय में समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने 8 मार्च से मणिपुर में सभी सड़कों पर बेरोकटोक आवाजाही सुनिश्चित करने को कहा था। साथ ही सड़कें ब्लॉक करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कुकी समुदाय के लोगों ने शनिवार को फ्री मूवमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बसों और कारों में आग लगा दी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- तेलंगाना टनल हादसा: 16वें दिन एक शव मिला:गाद में 10 फीट नीचे मशीन में फंसा था; पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, अन्य 7 की तलाश जारी(पढ़ें पूरी खबर)
- हेल्थ अपडेट: उपराष्ट्रपति धनखड़ AIIMS में भर्ती: बेचैनी-सीने में दर्द की शिकायत; PM मोदी मिलने पहुंचे (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: योगी ने PM मोदी से दिल्ली में मुलाकात की: 1 घंटे हुई बातचीत, मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश अध्यक्ष पर हुई चर्चा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: रूसी आर्मी ने गैस पाइपलाइन में 15KM चलकर हमला किया: यूक्रेनी सेना पर टारगेट अटैक; 8 महीने से कुर्स्क इलाके में लड़ाई जारी (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: सीरिया में हिंसा से 2 दिन में एक हजार मौतें: सेना और असद समर्थकों में झड़प; अल्पसंख्यक अलावी समुदाय के लोगों को फांसी पर चढ़ाया (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: मार्क कार्नी बन सकते हैं कनाडा के नए PM: 2008 में देश को मंदी से बाहर निकाला; टैरिफ के मसले पर ट्रम्प को बुली कहा (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…
9 साल का बुलडॉग बना स्केटबोर्डिंग स्टार

अगर चाउडर अच्छी तरह स्केटबोर्ड नहीं चला पता तो गुस्सा हो जाता है और बोर्ड को पलटकर उस पर गुर्राने लगता है।
वॉशिंगटन के फॉक्स आइलैंड पर रहने वाला 9 साल का बुलडॉग ‘चाउडर’ अपनी स्केटबोर्डिंग स्किल की वजह से इंटरनेट पर वायरल है। चाउडर 2 साल की उम्र से स्केटबोर्डिंग कर रहा है। फिलहाल उसके पास 20 स्केटबोर्ड हैं। चाउडर के इंस्टाग्राम पर 2 लाख 76 हजार और TikTok पर 16 लाख फॉलोअर्स हैं। उसे लोग प्यार से ‘स्केटर डॉग’ कहते हैं।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…



सिंह राशि वालों के लिए अच्छा दिन रहेगा। शेयर मार्केट से जुड़े तुला राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…