5 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कजाकिस्तान में हुए प्लेन क्रैश की रही, जिसमें 38 पैसेंजर्स मारे गए। एक खबर केजरीवाल पर धोखाधड़ी और जालसाजी के केस की रही, कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग होगी। इसे ‘नवसत्याग्रह’ नाम दिया गया है।
- राष्ट्रपति मुर्मू 14 राज्यों के 17 बच्चों को बाल पुरस्कार देंगी। ये पुरस्कार पहली बार गणतंत्र दिवस की बजाय 26 दिसंबर को दिए जाएंगे।
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न स्टेडियम में शुरू हुआ। 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, AAP ने महिलाओं को ₹2100 देने का ऐलान किया था
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को महिला सम्मान योजना और 18 दिसंबर को संजीवनी योजना लाने का ऐलान किया था।
कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली में मुफ्त इलाज, महिलाओं को ₹2100 देने के ऐलान के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया। केजरीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की शिकायत हुई है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लाकरा ने कहा, ‘जब सरकार के विभाग इन 2 स्कीम से इनकार कर रहे हैं, तब AAP ऐसा दावा कैसे कर सकती है।’
दरअसल, दिल्ली सरकार के बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने अखबारों में विज्ञापन छपवाया था, इसमें कहा कि राज्य में महिला सम्मान और संजीवनी जैसी कोई योजना नहीं है। इसके बाद CM आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आतिशी ने विज्ञापन देने वाले अफसरों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही। वहीं केजरीवाल ने दिल्ली के LG और BJP को इसका जिम्मेदार बताया।
दो स्कीम्स, जिनका ऐलान केजरीवाल ने किया था…
- महिला सम्मान योजना: 18 साल की सभी महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिए जाएंगे। चुनाव बाद रकम बढ़ाकर ₹2100 कर दी जाएगी।
- संजीवनी योजना: 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज।
2. अजरबैजान से रूस जा रहा विमान कजाकिस्तान में क्रैश, 38 पैसेंजर्स की मौत
घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था। प्लेन ने एयरपोर्ट से इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन भी मांगी, लेकिन एयरपोर्ट के पास बीच पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
कजाकिस्तान के अक्ताऊ में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई। प्लेन में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स थे। विमान अजरबैजान से रूस के चेचन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी जा रहा था, लेकिन उसे कजाख शहर अक्ताऊ से करीब 3 किमी दूर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। क्रैश होते ही प्लेन में आग लग गई और वह 2 टुकड़ों में बंट गया। प्लेन ने क्रैश होने से पहले एयरपोर्ट के कई चक्कर भी लगाए।
प्लेन क्रैश को लेकर 2 थ्योरीज और 3 सवाल
थ्योरीज…
- पक्षी टकराने से हादसा हुआ: प्लेन के पक्षी के टकराने से उसके ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे प्लेन क्रैश हुआ। हालांकि, वीडियो फुटेज में प्लेन में क्रैश के बाद ही आग लगती दिख रही है। उससे पहले आग या धुआं नहीं दिखा।
- तकनीकी खराबी: कजाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि वे कुछ तकनीकी खराबियों के एंगल से भी हादसे की जांच कर रहे हैं। साथ ही पूरे मामले में सेफ्टी रेगुलेशन के उल्लंघन का केस शुरू किया गया है।
सवाल…
- अगर पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी तो प्लेन बीच पर क्यों लैंड हुआ।
- पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन दी गई थी या नहीं। अगर परमिशन मिली तो पायलट ने रनवे की बजाय बीच पर लैंडिंग क्यों की।
- अगर पक्षी के टकराने से प्लेन में ऑक्सीजन सिलेंडर फटा तो प्लेन क्रैश होने से पहले एयरपोर्ट के चक्कर कैसे लगाता रहा।
3. पुष्पा-2 टीम ने विक्टिम की फैमिली को ₹2 करोड़ दिए; कांग्रेस विधायक ने अल्लू को धमकी दी हैदराबाद में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को फिल्म की टीम ने 2 करोड़ रुपए की मदद की है। एक्टर अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़, पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार और मैत्रेयी प्रोडक्शन हाउस ने 50-50 लाख रुपए दिए। वहीं तेलंगाना के कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने कहा कि अगर अल्लू ने CM रेड्डी पर टिप्पणी की तो राज्य में उनकी फिल्में रिलीज नहीं होने देंगे।
अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का केस: अल्लू पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे। भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अल्लू, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। अल्लू को 13 दिसंबर को पुलिस ने अरेस्ट किया था। हालांकि, उसी दिन तेलंगाना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। पूरी खबर यहां पढ़ें...
4. MP में केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का शिलान्यास; PM मोदी बोले- ऐसी योजनाओं का श्रेय अंबेडकर को
मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना की शुरुआत करते PM मोदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, ‘देश में पानी से जुड़ी योजनाओं का क्रेडिट अंबेडकर को जाता है, लेकिन कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब को इसका श्रेय नहीं दिया। जो भी बड़ी नदी घाटी परियोजनाएं बनीं, उसके पीछे डॉ. अंबेडकर का ही विजन था।’
बुंदेलखंड के 65 लाख लोगों को फायदा होगा: ₹44 हजार 605 करोड़ के केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट से MP के 44 लाख और UP के 21 लाख लोगों को पानी मिलेगा। यह देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है। PM मोदी ने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया। यह MP का पहला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. बांग्लादेश ने PAK आर्मी को ट्रेनिंग के लिए बुलाया, 53 साल बाद ढाका पहुंचेंगे पाक फौजी बांग्लादेश ने अपने सैनिकों की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान आर्मी की टीम को इनवाइट किया है। 1971 के भारत-पाक युद्ध में करारी हार के 53 साल बाद पाकिस्तानी आर्मी बांग्लादेश की जमीन पर कदम रखेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेनिंग अगले साल फरवरी में शुरू होगी, जिसका पहला फेज एक साल तक चलेगा। इसके बाद PAK आर्मी बांग्लादेश आर्मी की सभी 10 कमांड में भी ट्रेनिंग देगी।
पाक से गोला बारूद मंगाया, युद्धाभ्यास में शामिल होगा: बांग्लादेश ने पाकिस्तान से सितंबर और दिसंबर के बीच 40 हजार राउंड एम्युनिशन मंगवाया है। ये बीते साल की तुलना में 3 गुना हैं। इसके अलावा 2 हजार राउंड टैंक एम्युनिशन और 40 टन RDX भी मंगवाया है। बांग्लादेश की नेवी फरवरी 2025 में पाकिस्तान के साथ कराची पोर्ट पर अमन-2025′ युद्धाभ्यास करेगी। पाकिस्तान हर 2 साल बाद इस युद्धाभ्यास का आयोजन करता है। बांग्लादेश 15 साल बाद शामिल हो रहा है। शेख हसीना के पूरे कार्यकाल में बांग्लादेश ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: संसद भवन के सामने शख्स ने खुद को आग लगाई: गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पुलिस को मौके से जला हुआ बैग और पेट्रोल मिला (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं: राहुल 3 नंबर पर खेलेंगे, रोहित ने कहा था- बैटिंग ऑर्डर की चिंता न करें (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: पाकिस्तान से टेस्ट खेलने का सपना अधूरा रह गया- अश्विन: पूर्व ऑफस्पिनर बोले, एस रमेश को देखकर बचपन में बहुत इंस्पायर हुआ (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: बिरयानी देश में लगातार नौवें साल फेवरेट डिश: 2024 में हर सेकेंड 2 ऑर्डर ऑर्डर किए गए, डोसा 2.3 करोड़ ऑर्डर के साथ दूसरे नंबर पर (पढ़ें पूरी खबर)
- वॉर: रूस का क्रिसमस पर पूरे यूक्रेन में हमला: 78 मिसाइलें, 106 ड्रोन्स दागे; जेलेंस्की बोले- पुतिन इंसान नहीं, हमले के लिए जानबूझकर ये दिन चुना (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की, 46 की मौत: पाकिस्तानी तालिबान के ठिकानों पर हमला, अफगानिस्तान ने पलटवार की धमकी दी (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
गूगल एम्प्लॉइज के बीच ‘अग्ली स्वेटर’ कॉन्टेस्ट, AI ने विनर्स चुने
‘अग्ली स्वेटर ट्रेडिशन’ की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी, जिसे अब गूगल ने अपनाया है।
गूगल ने एम्प्लॉइज के बीच ‘अग्ली स्वेटर’ कॉन्टेस्ट कराया। पिछले हफ्ते हुए इवेंट में कंपनी के CEO सुंदर पिचाई भी शामिल हुए। जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं। इवेंट में सभी एम्प्लॉइज को बुने हुए स्वेटर्स को फेस्टिव डिजाइन देना था। इवेंट को गूगल के AI असिस्टेंट जेमिनी ने जज किया और विनर्स चुने। पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- नोटों में दीमक लगी तो चांदी खरीदने लगा पूर्व कॉन्स्टेबल: छापे में मिली दो साल पुरानी गडि्डयों पर छिड़का था केमिकल, RTO की सील-रसीद जब्त
- मेलबर्न टेस्ट- इंडिया बिना बदलाव के उतर सकती है: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 जारी: सैम कोंस्टास डेब्यू करेंगे, स्कॉट बोलैंड की वापसी
- संभल में जो बावड़ी मिली, उसमें सेना रुकती थी: 900 साल पुराने सहसपुर स्टेट का हिस्सा; रानी ने बेटे की जगह नाती को दी रियासत
- क्रिश्चियन, शिया और अलावी तीनों को HTS से डर: बोले- वे ISIS-अल कायदा से जुड़े थे, घरों के बाहर बैनर- हम HTS के साथ
- जरूरत की खबर- मौसम विभाग ने दी शीतलहर की चेतावनी: डॉक्टर से जानें, क्या है रिस्क, बचाव क्यों जरूरी, क्या सावधानियां बरतें
- वीडियो में देखिए, तख्तापलट के बाद फिर खुला दमिश्क एयरपोर्ट: राष्ट्रपति असद यहीं से रूस भागे, अभी सिर्फ एक फ्लाइट
- क्रिसमस ने 24 घंटे कैसे रुकवाया पहला विश्वयुद्ध: दुश्मन सेनाओं ने साथ मनाया था जश्न, बंदूक छोड़कर गाने गाए और फुटबॉल खेला
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मिथुन राशि के लोगों को नौकरी में तरक्की और बिजनेस में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। धनु राशि के लोगों को सितारों का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं। । जानिए आज का राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…