- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Delhi Election 2025 Date | China HMPV Virus
22 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान की रही, यहां सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। एक खबर चीन में आए भूकंप की रही, जिसमें 126 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जाएंगे। ₹2 लाख करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे। अनकापल्ली जिले के पुदीमदका में ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला रखेंगे, यहां ग्रीन मेथेनॉल, ग्रीन यूरिया और एविएशन फ्यूल का प्रोडक्शन किया जाएगा।
- ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत होगी। इसे 9 जनवरी 1915 में महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने की याद में मनाया जाता है। 2003 में पहला प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन हुआ था। 2015 से इसका आयोजन हर 2 साल में होता है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे; डेढ़ करोड़ वोटर्स के लिए 33 हजार बूथ बनाए
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। 1.55 करोड़ वोटर्स के लिए 33 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, इनमें 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी 5 फरवरी को उपचुनाव होगा, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
पिछले चुनाव का हिसाब: 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP ने 62, जबकि BJP ने 8 सीटें जीतीं थीं। कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी। 2015 और 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव और रिजल्ट की घोषणा एक हफ्ते पहले हो रही है। तारीखों की घोषणा से रिजल्ट तक दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया 33 दिन में पूरी हो जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. चीन में 7.1 तीव्रता का भूकंप: 126 की मौत, 188 घायल; नेपाल-भूटान समेत सिक्किम और उत्तराखंड में भी असर
भूकंप के असर से तिब्बत में कई मकानों की दीवारें दरक गईं। 1000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है।
चीन के तिब्बत प्रांत में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। 126 लोगों की मौत हो गई, जबकि 188 घायल हैं। भूकंप का असर नेपाल, भूटान सहित भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी दिखा। तिब्बत के शिजांग में बिजली और पानी दोनों की सप्लाई बंद हो गई है। चीन ने माउंट एवरेस्ट के टूरिस्ट प्लेस बंद कर दिए हैं।
भूकंप का केंद्र कहां था: भूकंप का सेंटर उस जगह पर था, जहां भारत और यूरेशिया की टेक्टोनिक प्लेट्स टकराती हैं। इन प्लेटों के टकराने से हिमालय के पर्वतों में ऊंची तरंगे उठती हैं। साल 1556 में चीन में आए भूकंप में 8.30 लाख लोगों की मौत हुई थी। 467 साल पहले आया यह भूकंप सबसे जानलेवा माना जाता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. सलमान के घर बुलेट प्रूफ दीवार बनाई गई; पिछले साल अप्रैल में लॉरेंस गैंग ने फायरिंग की थी
सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। उनके पेरेंट्स फर्स्ट फ्लोर में रहते हैं।
एक्टर सलमान खान के घर की दीवार बुलेट प्रूफ कर दी गई हैं। अप्रैल 2024 में सलमान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने फायरिंग की थी। जिसके बाद उनके फ्लैट की बालकनी और खिड़कियां बुलेट प्रूफ की गई हैं। हाई रेजोल्यूशन CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।
सलमान के पास Y+ सिक्योरिटी: 2023 में लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई थी। सलमान की सिक्योरिटी में हर समय 11 जवान रहते हैं। उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां रहती हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. कमलनाथ नाराज, बोले- मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता, मीटिंग की सूचना नहीं देते; दिग्विजय ने कहा- मैं कमलनाथ की बात से सहमत मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस संगठन से अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने वर्चुअल मीटिंग में कहा, ‘आजकल नियुक्तियों में मुझसे पूछा तक नहीं जाता। भले किसी के कहने से किसी की नियुक्ति हो न हो, लेकिन सीनियर्स से चर्चा करनी चाहिए। बैठकों की मुझे कोई सूचना नहीं दी जाती। अखबारों से पता चलता है कि कांग्रेस की बैठक थी।’ कमलनाथ की इस बात का पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने भी समर्थन किया।
पटवारी बोले- सबकी राय से फैसले लिए जा रहे: सीनियर नेताओं की बात पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘सबकी राय से ही फैसले लिए जा रहे हैं। कमलनाथ जी से मैं खुद अलग से बात कर लूंगा। प्रवक्ताओं की नियुक्तियों का गलत पत्र जारी हो गया था, उसे तुरंत निरस्त भी कर दिया था।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. कोरोना जैसे HMPV के भारत में 8 केस, 5 राज्यों में संक्रमित मिले; केंद्र ने कहा- निगरानी बढ़ाएं कोरोना जैसे वायरस HMPV के भारत में 8 केस मिल चुके हैं। HMPV से संक्रमित मरीजों में सर्दी और कोरोना के लक्षण दिखते हैं। 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। केंद्र ने राज्यों को ‘इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस’ और ‘सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज’ जैसी सांस की बीमारियों की निगरानी बढ़ाने और HMPV के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है।
6. अब बिना NET के बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर; UGC की ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में फैकल्टी रिक्रूटमेंट और प्रमोशन के लिए ड्राफ्ट UGC गाइडलाइंस जारी की। इसके मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए सब्जेक्ट में NET क्वालिफाइड होना जरूरी नहीं होगा। अपने फील्ड के ऐसे एक्सपर्ट, जो सीनियर लेवल पर काम करने का 10 साल का एक्सपीरियंस रखते हों और जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा हो, वे भी वाइस चांसलर (VC) बन सकते हैं।
फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाना मकसद: UGC चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने कहा, ‘नए नियम मल्टी-सब्जेक्ट बैकग्राउंड से फैकल्टी चुनने में मदद करेंगे। इन नियमों का उद्देश्य हायर एजुकेशन में फ्रीडम और फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाना है।’ गाइडलाइंस को लेकर एक्सपर्ट्स से सुझाव लिया जाएगा, इन्हें 5 फरवरी के बाद लागू किया जा सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में स्मारक बनेगा; बेटी शर्मिष्ठा ने PM मोदी को धन्यवाद कहा
PM मोदी से मुलाकात और प्रणब मुखर्जी के स्मारक बनने की जानकारी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने X पर शेयर की।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के 4 साल बाद केंद्र सरकार दिल्ली में उनका स्मारक बनाने वाली है। इसके लिए राष्ट्रीय स्मृति कॉम्प्लेक्स में जगह ढूंढी जाएगी। सरकार ने हाल ही में प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी थी। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने PM मोदी से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया।
राष्ट्रीय स्मृति कॉम्प्लेक्स स्मारक बनाने की जगह: नई दिल्ली में यमुना नदी के पास स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे राष्ट्रीय नेताओं के अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित स्थान है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मई 2013 में राजघाट के पास स्थित इस स्मृति स्थल का निर्माण करने की मंजूरी दी थी। इसे एकता स्थल के पास स्मारक परिसर में बनाया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
8. ट्रम्प ने कनाडा को US में मिलने का ऑफर दोहराया; कहा- कोई टैरिफ नहीं होगा, टैक्स बहुत कम हो जाएंगे
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया। ट्रम्प ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर लिखा-
अगर कनाडा अमेरिका में शामिल हो जाता है तो कोई टैरिफ नहीं होगा, टैक्स बहुत कम हो जाएंगे। इसके साथ ही कनाडा, रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा।
ट्रम्प पहले भी ऐसे बयान दे चुके: ट्रम्प ने पिछले महीने पनामा नहर को फिर से अमेरिकी कंट्रोल में लेने की धमकी दी। ये नहर कैरेबियन देश पनामा का हिस्सा है। इस नहर पर 1999 तक अमेरिका का कंट्रोल था। इसके बाद ट्रम्प ने ग्रीनलैंड को अमेरिकी कंट्रोल में लेने की बात कही थी। ट्रम्प ने BRICS देशों को भी अमेरिकी डॉलर के अलावा किसी और करेंसी में ट्रेड करने पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: शाह बोले- आतंकवाद लोकतंत्र के लिए नासूर है: इसकी फंडिंग और भी खतरनाक; दिल्ली में इंटरपोल से राज्य पुलिस को जोड़ने का पोर्टल लॉन्च किया (पढ़ें पूरी खबर)
- क्राइम: आसाराम को 11 साल में पहली बार जमानत मिली: सुप्रीम कोर्ट से 31 मार्च तक बेल; रेप का दोषी है, जोधपुर जेल में सजा काट रहा (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: आतिशी बोलीं- 3 महीने में दूसरी बार CM आवास से निकाला: PWD का जवाब- आतिशी कभी CM हाउस में रहने नहीं आईं, इसलिए आवंटन रद्द हुआ (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: 4 साल के निचले स्तर पर आ सकती है GDP: वित्त वर्ष 2024-25 में 6.4% रहने का अनुमान, एक साल पहले 8.2% रही थी (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: बुमराह ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बन सकते हैं: कमिंस और पैटरसन भी रेस में; विमेंस क्रिकेटर में मंधाना का नाम शामिल (पढ़ें पूरी खबर)
- थिएटर भगदड़ केस: अल्लू अर्जुन पुष्पा-2 स्क्रीनिंग में घायल बच्चे से मिले: 9 साल का श्रीतेज 34 दिन से अस्पताल में एडमिट, हादसे में मां की जान गई थी (पढ़ें पूरी खबर)
- अतुल सुभाष केस: सुसाइड करने वाले इंजीनियर का बेटा पत्नी के पास रहेगा: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बच्चे के लिए दादी अजनबी, उन्हें कस्टडी नहीं दे सकते (पढ़ें पूरी खबर)
- BPSC कैंडिडेट्स प्रदर्शन: प्रशांत किशोर को ICU में शिफ्ट किया गया: सुबह ही मेदांता में भर्ती हुए, डॉक्टर बोले- डिहाइड्रेशन, इंफेक्शन है (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: अमेरिका में बर्फीले तूफान से 5 लोगों की मौत: 1.75 लाख लोग बिना बिजली के रह रहे; वॉशिंगटन में 1 फीट बर्फबारी की आशंका (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: मैक्रों का मस्क पर जर्मन चुनाव में दखल का आरोप: विपक्षी पार्टी को समर्थन दे रहे मस्क; नॉर्वे PM बोले- लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ: महाकुंभ को सजा रहे 1500 आर्टिस्ट; आज तीन अखाड़ों की एक साथ पेशवाई
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। महाकुंभ में रोज क्या हो रहा है और अगले दिन क्या होने वाला है, उससे जुड़ी सारी जरूरी जानकारी के लिए हर सुबह देखिए ‘कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ’। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
अब खबर हटके…
बिना शराब और डीजे शादी करने पर ₹21 हजार इनाम पंजाब के एक गांव में शादी में शराब न परोसने और डीजे न बजाने वाले परिवारों को इनाम मिलेगा। बठिंडा के बल्लो ग्राम पंचायत ने 21 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। गांव की आबादी 5 हजार है, सरपंच ने बताया कि इस फैसले से झगड़े और फिजूलखर्ची रोकने में मदद मिलेगी।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- कांबली बोले-मैं पहली बॉल पर सिक्स मारता था, तेंदुलकर नहीं: मैं भाई लोगों के इलाके में खेलता था, अब भी भीख नहीं मांग रहा
- कुंभ कथा-2: अकबर ने लगाया था कुंभ पर टैक्स; जानिए, कुंभ में क्यों भिड़े थे नागा और बैरागी संन्यासी, कैसे अंग्रेजों ने कुंभ से की कमाई
- HMPV वायरस के भारत में 8 केस: कितना खतरनाक है कोरोना जैसा वायरस, चीन के वायरस से जुड़े हर सवाल का जवाब
- महाकुंभ की सुरक्षा में ढाई करोड़ तक के घोड़े: अमेरिकन ब्रीड का दारा ग्रुप का सरदार, गले में लगी चिप में 7 पीढ़ियों का इतिहास
- कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा क्यों दिया, अब कौन संभालेगा जिम्मेदारी; ट्रूडो की पॉलिटिक्स पर सबकुछ जो जानना जरूरी है
- दिल्ली चुनाव 2025: केजरीवाल ने 1000 वोटर्स पर लगाए 12 कार्यकर्ता: रेवड़ी पर चर्चा से बस्तियों में फ्री बिजली-इलाज का वादा, अमीरों के लिए अलग प्लान
- सेहतनामा- 188 करोड़ लोगों को नहीं मिल रहा पर्याप्त आयोडीन: भारत में 20 करोड़ लोगों को IDD का खतरा, आयोडीन की कमी कैसे पूरी करें
- जरूरत की खबर- क्यों स्वेटर पहनकर नहीं सोना चाहिए: हो सकती है स्किन एलर्जी, डॉक्टर से जानें सर्दियों में अच्छी नींद के टिप्स
- बीजापुर नक्सली हमला, सड़क बनते समय IED लगाई थी: बारूद बिछाने के 3 साल बाद ब्लास्ट किया, DRG जवान ही निशाने पर थे
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वृष राशि वालों को छोटे-मोटे निवेश से फायदा मिलेगा। मिथुन, तुला और वृश्चिक राशि के लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है। जानिए आज का राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…