मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी:  टीम से नाराज गंभीर, कहा- मेरे प्लान से खेलो, वर्ना थैंक यू; न्यू ईयर का जश्न मातम में बदला
टिपण्णी

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी: टीम से नाराज गंभीर, कहा- मेरे प्लान से खेलो, वर्ना थैंक यू; न्यू ईयर का जश्न मातम में बदला

Spread the love


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Bomb Blast Threat In Maha Kumbh, Arvind Kejriwal Letter To Mohan Bhagwat

22 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिलने से जुड़ी रही। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक व्यक्ति ने कहा कि 1000 हिंदुओं को मारेंगे। दूसरी बड़ी खबर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की नाराजगी को लेकर रही। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि मेरे प्लान से खेलना होगा, नहीं तो थैंक यू।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में सुल्तानपुर के स्पेशल MP/MLA कोर्ट में सुनवाई होगी।
  2. सुप्रीम कोर्ट में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की 1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस से गंभीर नाराज, कहा- बहुत हुआ, अब मेरे प्लान से खेलना होगा

गौतम गंभीर को 9 जुलाई 2024 को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था।

गौतम गंभीर को 9 जुलाई 2024 को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था।

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने खिलाड़ियों के गलत शॉट सिलेक्शन पर भी नाराजगी जताई। गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा;-

QuoteImage

अब बहुत हो गया, अब मेरे तय किए गए प्लान के हिसाब से खेलना होगा। खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने के लिए 6 महीने का समय दिया था। अब जो भी खिलाड़ी मेरे प्लान के अनुसार नहीं खेलेंगे, उन्हें थैंक यू कह दिया जाएगा।

QuoteImage

गंभीर टीम में पुजारा को चाहते थे: गंभीर ने इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की वापसी की मांग की थी। गंभीर चाहते थे कि पुजारा टेस्ट टीम में वापस आएं, लेकिन सिलेक्टर्स ने मना कर दिया। 36 साल के पुजारा ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 2018 के दौरे में सात पारियों में सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे। उन्होंने 2021 के दौरे में भी 271 रन बनाए थे।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. RSS मुखपत्र में लिखा- स्वार्थ के लिए मंदिर का प्रचार गलत, इसे राजनीति का हथियार न बनाएं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुखपत्र पांचजन्य ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया है। पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर ने संपादकीय ‘मंदिरों पर यह कैसा दंगल’ में लिखा कि मंदिरों का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है। इसे राजनीति का हथियार नहीं बनाना चाहिए।

भागवत ने कहा था- मंदिर-मस्जिद विवाद सही नहीं: 19 दिसंबर को पुणे में भागवत ने कहा था कि राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोगों को लगता है कि वे नई जगहों पर इस तरह के मुद्दे उठाकर हिंदुओं के नेता बन सकते हैं। हर दिन एक नया मामला उठाया जा रहा है। इसकी इजाजत कैसे दी जा सकती है? भारत को दिखाने की जरूरत है कि हम एक साथ रह सकते हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया जाएगा, अमेरिका ने आतंकी के प्रत्यर्पण की मंजूरी दी

पाकिस्तानी मूल का कनाडाई बिजनेसमैन तहव्वुर राणा अभी अमेरिकी जेल में है।

पाकिस्तानी मूल का कनाडाई बिजनेसमैन तहव्वुर राणा अभी अमेरिकी जेल में है।

मुंबई हमले (26/11) के आरोपी तहव्वुर राणा को जल्द भारत लाया जा सकता है। अमेरिकी कोर्ट ने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। राणा को डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तहव्वुर राणा को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था। मुंबई हमले की चार्जशीट में राणा का नाम भी आरोपी के तौर पर दर्ज है। इसके मुताबिक वह हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की मदद कर रहा था।

मुंबई हमले में 166 मौतें हुई थीं: 26 नवंबर 2008 को मुंबई में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने हमले किए थे। उनमें 166 लोग मारे गए और 300 घायल हुए थे। मरने वालों में कुछ अमेरिकी नागरिक भी थे। एनकाउंटर में पुलिस ने 9 आतंकियों को मार गिराया और अजमल कसाब को गिरफ्तार किया था। 2012 में उसे फांसी दे दी गई।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी, कहा-1000 हिंदू मारेंगे, क्योंकि तुम सब अपराधी हो

13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। (फाइल)

13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। (फाइल)

महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नसर पठान नाम की ID से धमकी दी गई है। इसमें लिखा है- ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। 31 दिसंबर को इस ट्वीट को विपिन गौर नाम के युवक ने यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई।

धमकी भरी पोस्ट जिस ID से की गई, उसके बायो में लिखा है- मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है। कट्टर मुस्लिम। पुलिस उस नंबर और ई-मेल की जांच कर रही है, जिससे ID बनाई गई है।

9 दिन पहले आतंकी पन्नू ने धमकी दी थी: इससे पहले 24 दिसंबर को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने महाकुंभ में हमले की धमकी दी थी। उसने वीडियो जारी कर कहा था- महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। दरअसल, 13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें करीब 50 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. केजरीवाल के भागवत से 4 सवाल, पूछा- भाजपा वोट खरीद रही, आपका समर्थन है?

केजरीवाल ने भागवत को 30 दिसंबर को चिट्ठी लिखी थी। हालांकि इसे जारी अब किया गया है।

केजरीवाल ने भागवत को 30 दिसंबर को चिट्ठी लिखी थी। हालांकि इसे जारी अब किया गया है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लेटर लिखा है। उन्होंने भागवत से 4 सवाल पूछे। केजरीवाल ने पूछा कि भाजपा नेता पैसे बांट रहे हैं। भाजपा वोटर लिस्ट से पूर्वांचली और दलित लोगों के नाम कटवाने की कोशिश कर रही है। वोट खरीद रही है।​​​​ क्या RSS को नहीं लगता कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।

BJP बोली- RSS चीफ से बात करने की औकात नहीं: केजरीवाल के लेटर के जवाब में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा ने कहा- आपकी औकात नहीं है कि आप सरसंघचालक से बात भी कर सकें। जब आप कनाडा में आतंकवादियों से पैसा लेते हैं, तो क्या RSS प्रमुख से पूछते हैं?

पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. DAP खाद का 50Kg का बैग ₹1350 में मिलता रहेगा, केंद्रीय कैबिनेट ने फर्टिलाइजर पर सब्सिडी दी

केंद्र सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है। इसी के साथ फर्टिलाइजर पर सब्सिडी जारी रहेगी। DAP खाद का 50 किलोग्राम का बैग पहले की तरह 1350 रुपए का मिलता रहेगा। कैबिनेट ने DAP खाद बनाने वाली कंपनियों को 3850 करोड़ की अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान किया है। फसल बीमा योजना का आवंटन बढ़ाकर 69516 करोड़ रुपए कर दिया गया है। फसल बीमा न देने पर पेनल्टी नहीं लगाई जाएगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. अमेरिका में न्यू-ईयर मना रहे लोगों को ट्रक से रौंदा, 10 की मौत, 35 से ज्यादा घायल; हमलावर ने फायरिंग भी की

अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में बॉर्बन स्ट्रीट पर घायल लोग।

अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में बॉर्बन स्ट्रीट पर घायल लोग।

अमेरिका में 1 जनवरी को एक शख्स ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह घटना शहर के बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि तड़के सुबह तेज रफ्तार गाड़ी आई और सेलिब्रेट कर रहे लोगों पर चढ़ा दी। इसके बाद उसमें से एक शख्स उतरा। उसने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस फोर्स को भी फायरिंग करनी पड़ी। NBC न्यूज के मुताबिक हमलावर की मौत हो चुकी है।

मेयर ने कहा- यह आतंकी घटना, FBI का इनकार: हमले को लेकर बॉर्बन स्ट्रीट के मेयर ने इसे ‘आतंकवादी घटना’ करार दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद FBI एजेंट ने कहा कि यह घटना ‘आतंकवादी घटना’ नहीं है। हालांकि FBI ने कहा कि वह इस घटना की जांच वैसे ही कर रही है जैसे वे किसी आतंकी घटना के दौरान करते हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. स्पोर्ट्स: बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में बनाया नया रिकॉर्ड: 907 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1; यशस्वी ने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: मणिपुर के इंफाल में फिर गोलीबारी, बम फेंके गए: जयराम ने पूछा- PM क्यों नहीं जाते; CM बोले- क्या नरसिम्हा राव आए थे (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: दिल्ली में कैफे ओनर ने आत्महत्या की: पत्नी से तलाक और बिजनेस को लेकर विवाद था; फांसी लगाने से पहले वीडियो बनाया (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: मुंबई- 8 पाकिस्तानियों को 20 साल जेल की सजा मिली: ₹2-2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया; सभी ड्रग्स की तस्करी करते पकड़ाए थे (पढ़ें पूरी खबर)
  5. इंटरनेशनल: स्विट्जरलैंड में बुर्का पहनने पर रोक: कानून तोड़ने पर ₹96 हजार जुर्माना; ऐसा करने वाला 7वां यूरोपीय देश (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: यमन में भारतीय नर्स की फांसी को राष्ट्रपति की मंजूरी: निमिषा पर सहयोगी की हत्या का आरोप; भारत बोला- मदद मुहैया करा रहे (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

पाकिस्तान में बेटे ने अपनी मां की दूसरी शादी करवाई, कहा- वे इसकी हकदार

बेटे अब्दुल अहद ने मां की शादी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

बेटे अब्दुल अहद ने मां की शादी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

पाकिस्तान के एक लड़के ने अपनी मां की दूसरी शादी कराकर मिसाल पेश की। लड़के का नाम अब्दुल अहद है। उसने मां की शादी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया कि उसकी मां ने परवरिश के लिए अपनी सारी जिंदगी झोंक दी। अब 18 साल बाद उनका घर बसता देख बहुत खुश हूं। वह इसकी हकदार हैं।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

कर्क राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है। सिंह राशि के लोगों को फायदा मिलेगा। जानिए आज का राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *