- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Mahakumbh Fire Accident | Prayagraj Stampede
32 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर प्रयागराज महाकुंभ की रही, यहां 12 दिन में दूसरी बार आग लगने की घटना हुई। एक खबर दिल्ली चुनाव से जुड़ी रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- संसद का बजट सत्र शुरू होगा। राष्ट्रपति मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।
- भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच पुणे में खेला जाएगा। टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग लगी; भगदड़ मामले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका- कार्रवाई की मांग
मेला क्षेत्र में आग किस वजह से लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर- 22 में आग लगने से 15 टेंट जल गए। वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया। कोई भी हताहत नहीं हुआ। इससे पहले 19 जनवरी को सिलेंडर ब्लास्ट से 180 पंडाल जल गए थे। इस बीच भगदड़ मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है, जिसमें जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की गई है। महाकुंभ में मौनी अमावस्या दिन मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई थी।
जांच टीम आज मेला क्षेत्र पहुंचेगी: यूपी सरकार ने भगदड़ हादसे की जांच के लिए जांच कमेटी बनाई है। रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के नेतृत्व वाली 3 सदस्यों की टीम महाकुंभ मेला क्षेत्र जाएगी और भगदड़ के कारणों की जांच करेंगी।
इधर, महाकुंभ में 13 जनवरी से अब तक 27.58 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। शाम 6 बजे तक के डेटा के मुताबिक, बीते दिन 1.95 करोड़ लोगों ने स्नान किया। मौनी अमावस्या (29 जनवरी) पर करीब 8 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. दिल्ली चुनाव: पंजाब CM के दिल्ली आवास पर रेड; AAP सांसद स्वाति ने केजरीवाल के घर के बाहर कचरा फेंका
स्वाति मालीवाल तीन लोडिंग ऑटो लेकर केजरीवाल के घर पहुंची थीं। उन्होंने ये कचरा विकासपुरी इलाके से उठाया था।
चुनाव आयोग ने पंजाब CM भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर पर रेड की। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि उन्हें पैसे बांटने की शिकायत मिली थी। उधर, AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सफाई का मुद्दा उठाते हुए, अरविंद केजरीवाल के घर के सामने कचरा फेंका। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस चेतावनी देती रही कि आप सड़क पर कचरा नहीं फेंके, वरना कार्रवाई की जाएगी।
राहुल ने पूछा- केजरीवाल यमुना में डुबकी कब लगाएंगे: राहुल गांधी गुरुवार को यमुना किनारे पहुंचे। उन्होंने पूछा, ‘केजरीवाल जी अब तो 2025 आ गया। आप यमुना में डुबकी कब लगाएंगे? दिल्ली इंतजार कर रही है।’ राहुल ने यमुना में फैले प्रदूषण और कचरे को दिखाया। स्थानीय लोगों से बात भी की।
चुनाव आयोग बोला- केजरीवाल यमुना में जहर का सबूत दें: चुनाव आयोग ने केजरीवाल से पूछा- ‘यमुना के पानी में किस जगह जहर मिला, सबूत दें। 31 जनवरी सुबह 11 बजे तक जवाब दें, वरना कार्रवाई की जाएगी।’ इस पर केजरीवाल ने कहा-
दिल्ली में खुलेआम पैसे और चादरें बांटी जा रही हैं। चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई नहीं करता। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार राजनीति कर रहे हैं। यमुना के पानी की 3 बोतलें भेजेंगे। राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में पानी पीकर दिखा दें।
3. सोना पहली बार 81 हजार रुपए पार के पार पहुंचा, 30 दिन में दाम ₹5,141 बढ़े 10 ग्राम सोने की कीमत पहली बार 81 हजार रुपए के पार चली गई है। गुरुवार को सोना 328 रुपए बढ़कर 81,303 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 30 दिन में इसके दाम ₹5,141 बढ़ चुके हैं। वहीं, चांदी 1,504 रुपए बढ़कर 92,184 रुपए प्रति किलो हो गई है।
सोने में तेजी के 5 अहम कारण…
- ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ी है। ट्रेड वॉर की संभावना है।
- अमेरिका ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की है, आगे भी कटौती कर सकता है।
- डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोना महंगा हो रहा है।
- महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है ।
- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने से लोग गोल्ड ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में निवेश बढ़ा रहे हैं।
4. कोहली की 12 साल बाद रणजी में वापसी; दिल्ली में मैच देखने 15 हजार दर्शक पहुंचे
दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया।
विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की। वे दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ खेल रहे हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के पहले दिन कोहली की बैटिंग नहीं आई। मैच देखने 15 हजार से ज्यादा फैंस पहुंचे थे। एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया, उसने कोहली के पैर भी छुए। स्टंप्स तक पहली पारी में दिल्ली का स्कोर 41/1 है। यश धुल 17 और सनत सांगवान 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. अमेरिका में प्लेन-मिलिट्री हेलिकॉप्टर की टक्कर, 67 लोगों की मौत की आशंका, 30 शव मिले अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में बुधवार रात पैसेंजर प्लेन और मिलिट्री हेलिकॉप्टर के बीच टक्कर हुई। क्रैश के बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए। प्लेन और हेलिकॉप्टर में सवार सभी 67 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अब तक नदी से 30 शव निकाले गए हैं। हादसा रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुआ। US एयरलाइन्स का प्लेन कंसास राज्य से वॉशिंगटन आ रहा था, जिससे ब्लैक हॉक (H-60) हेलिकॉप्टर जा टकराया।
टक्कर के बाद प्लेन के 3 टुकड़े हुए: हादसे के बाद अमेरिकी एयरलाइंस का प्लेन पोटोमैक नदी में तीन टुकड़ों में पड़ा मिला। सर्च ऑपरेशन जारी है। पानी काफी गहरा और मटमैला है। इससे गोताखोरों को कठिनाई आ रही है। सभी डेडबॉडीज मिलने में 1-2 दिन लग सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- वक्फ संशोधन विधेयक: JPC ने लोकसभा स्पीकर को रिपोर्ट सौंपी: बजट सत्र में संसद में पेश की जाएगी, ओवैसी बोले थे- इसका विरोध करेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- चंडीगढ़ मेयर चुनाव: क्रॉस वोटिंग में BJP की हरप्रीत जीतीं: 16 पार्षद थे, 19 वोट मिले; पिछले चुनाव में धांधली का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था (पढ़ें पूरी खबर)
- मध्य प्रदेश: पन्ना के जेके सीमेंट प्लांट में ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत, 15 घायल: निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरा; 100 से ज्यादा मजदूर मौजूद थे (पढ़ें पूरी खबर)
- जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल: मोहिंदर अमरनाथ बोले- BCCI को मेरे सरनेम से दिक्कत थी: अगरकर का नाम लिए बिना कहा- मजबूत सिलेक्टर ही रोहित-विराट पर फैसला लेगा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश में फुटबॉल मैच रद्द करवाया: बोले-लड़कियों का फुटबॉल खेलना गैर-इस्लामिक, मैदान में तोड़फोड़ भी की; दो दिन में दूसरा मामला (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: हमास ने 3 इजराइली बंधकों को रिहा किया: थाईलैंड के 5 नागरिक भी छोड़े; इजराइल, फिलिस्तीन के 110 कैदियों को रिहा करेगा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: सीरियाई विद्रोही नेता जुलानी ने खुद को राष्ट्रपति घोषित किया: संविधान खत्म कर संसद भंग की; पिछले महीने हुआ असद सरकार का तख्तापलट (पढ़ें पूरी खबर)
कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ: भगदड़ के बाद कैसा है संगम घाट का माहौल
महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रयागराज के सभी एंट्री पॉइंट बंद कर दिए गए हैं। मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। महाकुंभ में रोज क्या हो रहा है और अगले दिन क्या होने वाला है, उससे जुड़ी सारी जरूरी जानकारी के लिए हर सुबह देखिए ‘कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ’। पूरी जानकारी यहां मिलेगी…
अब खबर हटके…
तय तारीख के 49 साल बाद किताब वापस की, लाइब्रेरी ने कहा- थैंक्यू
‘बॉय एंड द रिवर’ नाम की इस किताब को 23 जून 1975 तक लौटाया जाना था।
इंग्लैंड में टोरिंगटन लाइब्रेरी के बाहर एक किताब तय तारीख के 49 साल बाद रखी मिली। ‘बॉय एंड द रिवर’ नाम की किताब को किसी ने लाइब्रेरी के गलियारे में छोड़ दिया था। लाइब्रेरी ने किताब वापसी के लिए गुमनाम शख्स का आभार जताया।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- इन्वेस्टिगेशन: महाकुंभ में 30 मौतों के जिम्मेदार 6 अफसर: एक ने पुल बंद किए, एक ने भीड़ बढ़ने दी, एक बोला- उठो, भगदड़ मचने वाली है
- प्रयागराज बॉर्डर पर लाखों श्रद्धालु फंसे: गंगा स्नान की जिद पर अड़े, प्रशासन वापस भेज रहा; आसपास के लोग सहारा बने
- बजट में घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम: ₹10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होने की उम्मीद, सीतारमण कर सकती हैं 6 बड़े
- संगम नोज पर 500 मीटर में 10 लाख लोग जुटे: 1000 पुलिसवाले संभाल नहीं पाए, नागा साधुओं के आने की अफवाह से मची भगदड़
- ब्लैकबोर्ड- कूड़े का पहाड़ ढहा, इकलौता बेटा मर गया: हर दूसरे घर में कैंसर पेशेंट, बदबू से दम घुटता है
- दिल्ली के महाकांड-2: जब आतंकियों ने दिल्ली में 67 लाशें बिछा दीं: सेल्समैन बनकर पुलिस ने बाटला हाउस एनकाउंटर किया; कांग्रेस ने मुद्दा बनाया, फायदा BJP को
- हम भी दिल्ली: 40 घंटे लगातार ड्यूटी, 15 दिन में छुट्टी: दिल्ली के पुलिसवाले किस हाल में, बोले- BJP का फेवर सिर्फ आरोप
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वृष और सिंह राशि वालों के इनकम सोर्स बढ़ सकते हैं। कर्क राशि के लोगों को नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…