मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  मोदी ने फ्रांस में सावरकर को याद किया; SC बोला- फ्रीबीज से परजीवियों की जमात बनी; ट्रम्प ने पुतिन-जेलेंस्की से बात की
टिपण्णी

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: मोदी ने फ्रांस में सावरकर को याद किया; SC बोला- फ्रीबीज से परजीवियों की जमात बनी; ट्रम्प ने पुतिन-जेलेंस्की से बात की

Spread the love


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Kerala College Ragging | Kumbh Mela Purnima Snan

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे से जुड़ी रही। एक खबर मुफ्त की योजनाओं के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी की रही। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जंग रोकने के लिए रूस और यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्षों से बात की।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंच गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
  2. इनकम टैक्स बिल 2025 लोकसभा में पेश किया जा सकता है। यह 6 दशक पुराने विधेयक की जगह लेगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. माघ पूर्णिमा पर 2 करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया, 10 लाख कल्पवासी कुंभ नगरी से विदा हुए।

माघ पूर्णिमा के दिन संगम से 15 किमी तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

माघ पूर्णिमा के दिन संगम से 15 किमी तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए। माघी पूर्णिमा के दिन कल्पवास भी खत्म हुआ। करीब 10 लाख कल्पवासी कुंभ नगरी से विदा हुए। 13 जनवरी से अब तक कुंभ में 48.25 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान पर्व होगा।

कल्पवास क्या होता है: कल्पवास, यानी पौष महीने की पूर्णिमा से लेकर माघ महीने की पूर्णिमा तक संगम किनारे रहकर वेदों का अध्ययन करना, ध्यान करना और साधना करना। महाभारत, रामचरित मानस और पुराणों में कल्पवास का जिक्र मिलता है। आमतौर पर कल्पवास महीनेभर का होता है। कुछ लोग 3, 7 या 15 दिन का भी कल्पवास करते हैं। मान्यता है कि कल्पवास करने वालों को 432 करोड़ साल का फल मिलता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. सुप्रीम कोर्ट बोला- फ्रीबीज का ऐलान गलत, केंद्र से कहा- ऐसा करके आप परजीवियों की जमात खड़ी कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के दौरान फ्रीबीज यानी मुफ्त की योजनाओं के ऐलान पर सख्त टिप्पणी की। कहा, ‘लोग काम करना नहीं चाहते, क्योंकि आप उन्हें मुफ्त राशन दे रहे हैं।’ कोर्ट ने ये टिप्पणी शहरी इलाकों में बेघर लोगों को आसरा दिए जाने की याचिका पर सुनवाई के दौरान की। साथ ही केंद्र से पूछा कि क्या आप फ्रीबीज लागू करके परजीवियों की जमात नहीं खड़ी कर रहे हैं?

कोर्ट के केंद्र से सवाल-जवाब…

  • सवाल- बेंच ने केंद्र से पूछा कि कितने समय में शहरी गरीबी उन्मूलन मिशन पूरा होगा। उन्होंने अटॉर्नी जनरल से कहा कि आप केंद्र से इसका जवाब मांगिए और हमें बताइए।
  • केंद्र का जवाब- अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कहा कि केंद्र जल्द इस मिशन को पूरा करेगा, इसमें शहरी बेघरों के लिए घर जैसी व्यवस्था और कई अन्य मसले शामिल हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. केरल के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग, जूनियर्स के कपड़े उतारे, प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुंचाई केरल के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में जूनियर्स के साथ रैगिंग मामले में 5 स्टूडेंट्स गिरफ्तार हुए हैं। इन्होंने 3 स्टूडेंट के कपड़े उतारे थे। फिर उनके प्राइवेट पार्ट पर डंबल लटका दिया था। जूनियर्स को कंपास और नुकीली चीजों से घायल किया। फिर जख्म पर लोशन लगाया, ताकि दर्द और बढ़े। जब पीड़ित दर्द से चिल्लाने लगे, तो उनके मुंह में भी लोशन डाल दिया।

3 महीने से हो रही थी रैगिंग: सीनियर्स अपने जूनियर्स की 3 महीने से रैगिंग कर रहे थे। पीड़ितों को नग्न करके उनकी रैगिंग का वीडियो भी बनाया। साथ ही धमकी दी कि अगर उन्होंने इसकी रिपोर्ट करने की हिम्मत की तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। एक छात्र, जो अब और उत्पीड़न सहन नहीं कर पाया, उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. भारत ने इंग्लैंड को 142 रन से तीसरा वनडे हराया, सीरीज 3-0 से अपने नाम की

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने वनडे सीरीज में 3 टॉस जीते, लेकिन टीम मैच एक भी नहीं जीत सकी।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने वनडे सीरीज में 3 टॉस जीते, लेकिन टीम मैच एक भी नहीं जीत सकी।

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। भारत ने 356 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम 34.2 ओवर में 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

मैच के हाईलाइट्स: भारत से ओपनर शुभमन गिल ने सेंचुरी लगाई। श्रेयस अय्यर ने 78, विराट कोहली ने 52 और केएल राहुल ने 40 रन बनाए। हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड से एक भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका, आदिल रशीद ने 4 विकेट लिए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. फ्रांस के मार्से में मोदी ने सावरकर को याद किया; 115 साल पहले अंग्रेजों की कैद से भागकर सावरकर यहीं पहुंचे थे

बुधवार शाम 7 बजे मोदी ने फ्रांस से विदाई ली। उन्हें विदा करने के लिए मैक्रों खुद एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

बुधवार शाम 7 बजे मोदी ने फ्रांस से विदाई ली। उन्हें विदा करने के लिए मैक्रों खुद एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

PM मोदी ने वर्ल्ड वॉर के दौरान जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को फ्रांस के मार्से शहर में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने यहां स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को भी याद किया। मोदी ने X पर लिखा- यह शहर भारत की आजादी में खास महत्व रखता है। दरअसल, सावरकर को 1910 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। भारत लाने के दौरान जब उनका जहाज मार्से के पास पहुंचा तो उन्होंने समंदर में छलांग लगा दी और तैरकर तट तक पहुंच गए।

फ्रांस को पिनाक रॉकेट सिस्टम की पेशकश की: भारत ने फ्रांस को स्वदेशी पिनाक मल्टी लॉन्च आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम की पेशकश की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फ्रांस की ओर से भारत के पिनाक रॉकेट लॉन्चर की खरीद से दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती आएगी। मोदी ने फ्रांसीसी सेना को पिनाक की क्षमता को करीब से परखने के लिए न्योता दिया है। पिनाक 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दाग सकता है, यानी हर 4 सेकेंड में एक रॉकेट। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. ट्रम्प ने पुतिन-जेलेंस्की से फोन पर बात की, बोले- जंग रोकने के लिए चर्चा जल्द शुरू होगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की। इसमें जंग खत्म करने पर चर्चा हुई। ट्रम्प की पुतिन से लगभग डेढ़ घंटे बातचीत हुई। ट्रम्प ने कहा कि वह जंग जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं और इसके लिए चर्चा जल्द शुरू होगी।

रूस के साथ जमीन अदला-बदली को तैयार यूक्रेन: एक दिन पहले (11 फरवरी) को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन जंग रोकने के लिए रूस के साथ जमीन की अदला-बदली को तैयार हैं। ब्रिटिश अखबार द गार्जियन को दिए इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा था, ‘अगर ट्रम्प, रूस और यूक्रेन को एक मंच पर लाने में सफल होते हैं तो यह मुमकिन है।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. सिख विरोधी दंगा- एक और केस में पूर्व सांसद सज्जन कुमार दोषी, 18 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी सिख विरोधी दंगे के एक और केस में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी ठहराया गया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 18 फरवरी को सजा सुनाएगी। 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान दिल्ली के सरस्वती विहार में 2 सिखों की हत्या हुई थी। सज्जन पर दंगा, हत्या और डकैती के आरोप लगे थे।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

8. जनवरी में रिटेल महंगाई घटकर 4.31% पर आई, ये 5 महीने का निचला स्तर, खाने-पीने की चीजों के दाम घटे खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से जनवरी में रिटेल महंगाई 5 महीने के निचले स्तर 4.31% पर आ गई है। अगस्त में महंगाई 3.65% पर थी। इससे पहले दिसंबर में महंगाई 5.22% रही थी। महंगाई के बास्केट में लगभग 50% योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है। इसकी महंगाई महीने-दर-महीने आधार पर 8.39% से घटकर 6.02% हो गई है। वहीं ग्रामीण महंगाई 5.76% से घटकर 4.64% और शहरी महंगाई 4.58% से घटकर 3.87% हो गई है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. क्राइम: PM मोदी के विमान पर हमला करने की धमकी: मुंबई पुलिस को कॉल आया; फोन करने वाला दिमागी रूप से कमजोर, गिरफ्तार (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन: बाबरी विध्वंस के वक्त रामलला को गोद में लेकर भागे थे, टीचर के बाद पुजारी बने (पढ़ें पूरी खबर)
  3. परीक्षा पर चर्चा: दीपिका पादुकोण बोलीं- डिप्रेशन को छिपाएं नहीं, बताएं; पर्याप्त नींद लें, खुली धूप में जाएं, ये सुपरपावर्स (पढ़ें पूरी खबर)
  4. ICC वनडे रैंकिंग: गिल नंबर-2 बैटर: टॉप पर बाबर, शुभमन उनसे सिर्फ 5 पॉइंट्स पीछे; आज इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया (पढ़ें पूरी खबर)
  5. नेशनल: देश में बिना वीजा-पासपोर्ट एंट्री पर सख्त नियम बनेंगे: सरकार नया बिल लाएगी; फर्जी डॉक्यूमेंट के साथ घुसने पर 7 साल सजा, 10 लाख जुर्माना (पढ़ें पूरी खबर)
  6. बेंगलुरु में एयरो इंडिया-2025 शो: भारत के 4 एयरक्रॉफ्ट का प्रदर्शन, LCA 50 हजार फीट की ऊंचाई उड़ने में सक्षम (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: नेतन्याहू की चेतावनी- हमास शनिवार तक बंधकों को रिहा करे: नहीं तो सीजफायर खत्म और जंग शुरू होगी; सैनिकों को तैयार रहने का आदेश (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: गाजा के 2000 बीमार बच्चों को रखेगा जॉर्डन: फिलिस्तानियों को देश में बसाने से इनकार किया; ट्रम्प ने मदद रोकने की धमकी दी थी (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

भारतीय नस्ल की गाय ₹40 करोड़ में बिकी

भारत की नेलोर नस्ल वाली गायों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है, इस वजह से इस गाय की डिमांड बहुत ज्यादा है।

भारत की नेलोर नस्ल वाली गायों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है, इस वजह से इस गाय की डिमांड बहुत ज्यादा है।

भारतीय मूल की एक गाय ब्राजील में ₹40 करोड़ में बिकी है। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। 53 महीने की विएटिना-19 को मिनस गेरैस शहर में नीलाम किया गया था। उसका वजन 1,101 किलो है, जो उसकी ब्रीड की गायों का दोगुना है। विएटिना ‘चैंपियन ऑफ द वर्ल्ड’ कॉम्पिटिशन में ‘मिस साउथ अमेरिका’ का खिताब भी जीत चुकी है।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. गाली-गलौज वाली कॉमेडी से करोड़ों की कमाई, क्या बुरे फंसे समय रैना; अलाहबादिया को कितनी सजा मुमकिन
  2. स्पॉटलाइट- छोटे कपड़े पहनना क्राइम नहीं: दिल्ली की 7 लड़कियों को लेकर कोर्ट ने क्यों लिया ये फैसला
  3. 96 साल की उम्र में नागा साधु बने धनगिरि महाराज: फौज की नौकरी, फिर संन्यास; बोले- अधूरी इच्छा महाकुंभ में पूरी हुई
  4. भारत ने अप्रवासियों को लेने अपना प्लेन क्यों नहीं भेजा: कोलंबिया ने लौटाया था अमेरिकी विमान; ट्रम्प को नाराज न करने के 4 कारण
  5. महाकुंभ- धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष-4: जीवन-मृत्यु के चक्र से निकलना ही मोक्ष, जानिए कुंभ में कैसे होती है मोक्ष की प्राप्ति
  6. सेहतनामा- क्या पाकिस्तान से भारत में फैल सकता है पोलियो: क्या वैक्सिनेशन के बाद भी हो सकता है, डॉक्टर से जानें हर सवाल का जवाब
  7. पंजाब में पुलिसवाले-रिटायर्ड फौजी का भी फर्जी एनकाउंटर: 32 साल बाद सामने आया झूठ, फैमिली बोली- आतंकियों से कनेक्शन बताकर उठाया
  8. जरूरत की खबर- फ्रोजन फूड सेहत के लिए कितना सही: न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए, इसका सुरक्षित इस्तेमाल, खरीदते समय ध्यान रखें 5 बातें

मेष राशि के लोगों को मनचाहा लाभ मिल सकता है। वृष राशि के लोगों का बिगड़ा हुआ काम बन सकता है। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *