मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- राउत बोले- I.N.D.I.A. टूटा तो कांग्रेस जिम्मेदार:  8 साल की बच्ची को कार्डिएक अरेस्ट; ट्रम्प सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति
टिपण्णी

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- राउत बोले- I.N.D.I.A. टूटा तो कांग्रेस जिम्मेदार: 8 साल की बच्ची को कार्डिएक अरेस्ट; ट्रम्प सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति

Spread the love


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; California Forest Fire | HMPV Virus Outbreak

48 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत के बयान से जुड़ी रही। उन्होंने कहा कि अगर I.N.D.I.A. ब्लॉक टूटा तो कांग्रेस जिम्मेदार होगी। दूसरी बड़ी खबर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सजा मिलने से जुड़ी रही। उन्हें पोर्न स्टार केस में सजा सुनाई गई है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी। आज से 13 जनवरी तक VIP दर्शन नहीं होंगे।
  2. दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ में हिस्सा लेंगे।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. राउत बोले-कांग्रेस बताए I.N.D.I.A. ब्लॉक वजूद में है या नहीं, एक बार गठबंधन टूटा तो दोबारा नहीं बनेगा

संजय राउत ने कहा कि सहयोगियों के मन में शंका है कि I.N.D.I.A. ब्लॉक में सब कुछ ठीक है या नहीं।

संजय राउत ने कहा कि सहयोगियों के मन में शंका है कि I.N.D.I.A. ब्लॉक में सब कुछ ठीक है या नहीं।

शिवसेना (UBT) उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने I.N.D.I.A. ब्लॉक को लेकर कांग्रेस से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव एक साथ लड़े और अच्छे नतीजे मिले। आगे की योजना के लिए कांग्रेस को I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर गठबंधन टूटा तो कांग्रेस इसके लिए जिम्मेदार होगी। राउत ने आगे कहा;-

QuoteImage

I.N.D.I.A. ब्लॉक को एकजुट रखना कांग्रेस की जिम्मेदारी है, क्योंकि वह गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है। अगर गठबंधन का वजूद नहीं है तो कांग्रेस इसकी घोषणा कर दे।

QuoteImage

क्या गठबंधन में फूट हो चुकी है: I.N.D.I.A . की आखिरी बैठक 1 जून 2024 को हुई थी। उसके बाद हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में गठबंधन की हार के बाद ममता बनर्जी ने INDIA ब्लॉक को लीड करने की इच्छा जताई थी। गठबंधन में शामिल शिवसेना (UBT), सपा और NCP शरद पवार भी ममता का समर्थन कर चुके हैं। वहीं सपा, TMC और शिवसेना (UBT) ने दिल्ली चुनाव में APP को समर्थन दिया है। कांग्रेस चुनाव में अकेली पड़ चुकी है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. अहमदाबाद में 8 साल की बच्ची की कार्डिएक अरेस्ट से मौत, स्कूल में कुर्सी पर बैठते ही गिर पड़ी

सीढ़ियां चढ़ते वक्त बच्ची के सीने में दर्द उठा। बेंच पर बैठते ही गिर गई।

सीढ़ियां चढ़ते वक्त बच्ची के सीने में दर्द उठा। बेंच पर बैठते ही गिर गई।

अहमदाबाद के निजी स्कूल में 8 साल की बच्ची की कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई। गार्गी राणपरा सुबह करीब 8 बजे स्कूल पहुंची थी। सीढ़ियां चढ़ते वक्त उसके सीने में दर्द उठा। इसके बाद बच्ची लॉबी की बेंच पर बैठ गई और कुछ ही सेकेंड्स में जमीन पर गिर गई। स्कूल स्टाफ ने बच्ची को हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

9 जनवरी को कर्नाटक में ऐसी घटना हुई थी: कर्नाटक में सेंट फ्रांसिस स्कूल में 8 साल की बच्ची तेजस्विनी क्लासरूम में टीचर को अपनी कॉपी दिखाने के लिए अपनी सीट से उठी और बेहोश हो गई। खुद को संभालने के लिए तेजस्विनी ने दीवार का सहारा भी लिया, लेकिन जमीन पर गिर गई। स्कूल वालों ने उसे तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया गया।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 14 मामले, गुजरात में सबसे ज्यादा 4 केस एक्टिव

कोरोना जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 14 मामले हो गए हैं। सबसे ज्यादा 4 मामले गुजरात में हैं। शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात में एक-एक केस मिला। बारां में एक 6 महीने की बच्ची HMPV से संक्रमित हुई हैं। वहीं अहमदाबाद में 9 महीने का बच्चा HMPV पॉजिटिव आया।

राज्यों ने सतर्कता बढ़ाई: HMPV केस बढ़ने पर अब राज्यों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। इधर गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग को HMPV केसेस पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. महाकुंभ में मुसलमानों के आने पर CM योगी की शर्त, कहा- किसी ने गड़बड़ी की तो डेंटिंग-पेंटिंग करेंगे

प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर सीएम योगी ने एक निजी चैनल में बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिन्हें भारत की सनातन परंपरा में विश्वास है, वो मुसलमान यहां आएं, उनका स्वागत है, लेकिन गलत मानसिकता के साथ जो लोग आएंगे, उनकी डेंटिंग-पेंटिंग की व्यवस्था की गई है।

जिन्होंने दबाव में इस्लाम स्वीकारा, उनका स्वागत: जिन्हें ऐसा लगता है कि भूतकाल में किसी दबाव में आकर उनके पूर्वजों ने इस्लाम स्वीकार किया था, लेकिन वे सनातनी हैं। जो मुसलमान अपने गोत्र को भारत के ऋषियों के नाम से जोड़कर देखते हैं। ऐसे लोग प्रयागराज आएं। यहां संगम में स्नान करें। ऐसे लोगों के आने में कोई समस्या नहीं है। दरअसल, 13 जनवरी से ये महाकुंभ 26 फरवरी 2025 तक होगा।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. ट्रम्प सजा पाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति, न्यूयॉर्क कोर्ट ने पोर्न स्टार केस में जेल न भेजकर बेशर्त रिहाई दी

ट्रम्प वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश हुए। कोर्ट रूम में 4 बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी।

ट्रम्प वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश हुए। कोर्ट रूम में 4 बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सजा पाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के मामले से जुड़े 34 आरोपों में सजा सुनाई गई है। हालांकि, न्यूयॉर्क की मैनहट्‌टन कोर्ट ने ट्रम्प को जेल न भेजकर बिना किसी शर्त रिहा कर दिया। मई 2024 में ट्रम्प को दोषी पाया गया था।

जेल नहीं जाना पड़ेगा: ट्रम्प को मिली ये सजा सिर्फ सांकेतिक है, इसका मतलब ये है कि उन्हें न तो जेल होगी और न ही उन्हें कोई जुर्माना भरना पड़ेगा। हालांकि, वे एक अपराधी साबित हो चुके शख्स के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ लेंगे, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है। ट्रम्प ने 6 नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जीत हासिल की थी और वे 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. कैलिफोर्निया की आग 40 हजार एकड़ में फैली, 10 हजार इमारतें खाक; आग बुझाने के लिए पानी कम पड़ा

लॉस एंजिलिस शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। यहां नेशनल गार्ड्स को भी बुला लिया गया है।

लॉस एंजिलिस शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। यहां नेशनल गार्ड्स को भी बुला लिया गया है।

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी आग है। पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है। इसमें से 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है।

50 हजार लोगों का घर खाली कराया गया: आग से करीब 10 हजार इमारतें तबाह हो चुकी हैं, जबकि 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है। 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने शनिवार तक आग के और फैलने की चेतावनी दी है। 1 लाख लोग बिना बिजली के जी रहे हैं। हालातों पर एक अधिकारी रॉबर्ट लूना ने कहा, “आग देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इन इलाकों में परमाणु बम गिराया गया हो।”

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. कोहली ने प्रेमानंदजी से पूछा- असफलता से कैसे निकलें, प्रेमानंद बोले- अभ्यास जारी रखें, जीत निश्चित

विराट-अनुष्का शर्मा शुक्रवार को संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे।

विराट-अनुष्का शर्मा शुक्रवार को संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे।

विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से भक्ति के लिए आशीर्वाद मांगा। इससे पहले 4 जनवरी 2023 को दोनों प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे।

विराट ने असफलता पर सवाल किया: बातचीत के दौरान विराट ने पूछा, ‘असफलता से कैसे निकलें। महाराज ने जवाब में कहा, ‘अभ्यास जारी रखें, जीत निश्चित है। अपने अभ्यास को निरंतर और नियंत्रण में रखते हुए आगे बढ़ें। जैसे मेरे लिए नाम जप एक साधना है, वैसे ही विराट के लिए क्रिकेट ही साधना है। बस बीच-बीच में भगवान का नाम लेते रहें।’

पूरी खबर यहां पढ़ें…

8. PM मोदी का पहला पॉडकास्ट, कहा- मुझसे भी गलतियां होती हैं, मनुष्य हूं, देवता नहीं

प्रधानमंत्री के पॉडकास्ट का 9 जनवरी को ट्रेलर आया था। पूरा एपिसोड 10 जनवरी को रिलीज हुआ।

प्रधानमंत्री के पॉडकास्ट का 9 जनवरी को ट्रेलर आया था। पूरा एपिसोड 10 जनवरी को रिलीज हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट किया। यह पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू है। दो घंटे के लम्बे एपिसोड में पीएम मोदी ने गुजरात ते मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल, सोशल मीडिया, राजनीति समेत कई विषयों पर बात की। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो असफलता पर रोते हुए अपना जीवन बिता दूं। हर पल जोखिम उठाना पड़ता है।

मैं इंसान हूं, भगवान नहीं: पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं सीएम बना था, तो मैंने अपने एक भाषण में कहा था कि मैं अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। दूसरी बात कि मैं अपने लिए कुछ नहीं करूंगा। तीसरी बात, मैं इंसान हूं, मुझसे गलतियां हो सकती हैं, लेकिन मैं गलत इरादे से गलतियां नहीं करूंगा। मैंने इन्हें अपने जीवन का मंत्र बना लिया।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. MP: लिवइन पार्टनर ने हत्या कर फ्रिज में लाश रखी: देवास में 9 महीने बाद बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई; किराए से रहते थे (पढ़ें पूरी खबर)
  2. पंजाब: डल्लेवाल बोले- मोदी से कहिए मांगें मानें, अनशन छोड़ दूंगा: ये न हमारा कारोबार, न ही शौक; किसानों ने PM के पुतले फूंके (पढ़ें पूरी खबर)
  3. असम खदान हादसा: नई मशीन हर मिनट 500 गैलन पानी निकालेगी: जिंदा लौटा मजदूर बोला- सुरंग में सीधा लेट गया, पानी के प्रेशर ने बाहर फेंक दिया (पढ़ें पूरी खबर)
  4. MP: पूर्व विधायक के घर से 2 मगरमच्छ रेस्क्यू: सागर में भाजपा नेता के यहां आयकर टीम ने की थी रेड; नकदी और सोना मिला था (पढ़ें पूरी खबर)
  5. मौसम: 17 राज्यों में घना कोहरा, दिल्ली में 120 फ्लाइट लेट: कानपुर में तापमान 4.4º पहुंचा, हिमाचल में कल से बर्फबारी, MP में बारिश के आसार (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: पाकिस्तान के पंजाब में 3 हिंदू अगवा: डकैत बोले- साथियों को रिहा करो नहीं तो जान से मार देंगे; खैबर-पख्तूनख्वां में भी 16 मजदूर अगवा (पढ़ें पूरी खबर)
  7. बिजनेस: गोल्ड ₹290 महंगा हुआ, ₹77,908 प्रति 10 ग्राम पहुंचा: चांदी की कीमत में ₹169 की बढ़ोतरी, ₹89,969 प्रति किलोग्राम पहुंची (पढ़ें पूरी खबर)
  8. स्पोर्ट्स: विमेंस वनडे- भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया: प्रतिका और तेजल की फिफ्टी; मंधाना के वनडे में 4 हजार रन पूरे (पढ़ें पूरी खबर)
  9. स्पोर्ट्स: रिंकू के छक्के से टूटा शीशा अब तक नहीं बदला: 2023 में सेंट जॉर्ज स्टेडियम में सिक्स लगाया था; स्टाफ बोला- बजट की कमी (पढ़ें पूरी खबर)

कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ: महाकुंभ सिटी में 30 पौराणिक द्वार से होगी एंट्री, प्रयागराज से सीधा दिल्ली पहुंचे सीएम योगी

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। महाकुंभ में रोज क्या हो रहा है और अगले दिन क्या होने वाला है, उससे जुड़ी सारी जरूरी जानकारी के लिए हर सुबह देखिए ‘कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ’। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

अब खबर हटके…

बिना हेलमेट पैदल चलने पर पुलिस ने काटा चालान

पीड़ित सुशील कुमार शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की।

पीड़ित सुशील कुमार शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की।

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस ने पैदल चल रहे शख्स पर 300 का चालान कर दिया। यह चालान हेलमेट न लगाने के कारण काटा गया है। पीड़ित का कहना है कि वह बच्ची के जन्मदिन के मौके पर केक लेने गया था। रास्ते में पुलिस वाले मिले और अपने साथ लेकर गए। पुलिस थाने में एक बाइक के सामने उसे खड़ा कर फोटो खींचा और चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

वृष राशि वालों की निजी समस्या खत्म हो सकती है। कर्क राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। जानिए आज का राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *