मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  लालू बोले- ममता INDIA का नेतृत्व करें, कांग्रेस को छोड़िए; CM भजनलाल शो छोड़कर निकले, सोनू निगम बोले- आप आया ही मत करो
टिपण्णी

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: लालू बोले- ममता INDIA का नेतृत्व करें, कांग्रेस को छोड़िए; CM भजनलाल शो छोड़कर निकले, सोनू निगम बोले- आप आया ही मत करो

Spread the love


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Syria Civil War | Allahabad High Court

1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर INDIA ब्लॉक के नेतृत्व से जुड़ी रही, RJD चीफ लालू यादव ने भी ममता बनर्जी की दावेदारी का समर्थन कर दिया है। एक खबर राइजिंग राजस्थान समिट से जुड़ी रही, मशहूर सिंगर सोनू निगम ने CM भजनलाल शर्मा से नाराजगी जताई है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘स्मार्ट इंडिया हैकथॉन- 2024’ के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स से बात करेंगे। इसमें 1300 स्डूडेंट्स शामिल होंगे।
  2. शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। उन्होंने जमानत की शर्तों में छूट की मांग की है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. लालू बोले- INDIA ब्लॉक का नेतृत्व ममता करें, कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं

पटना में राबड़ी आवास के बाहर मीडिया से बात करते RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव।

पटना में राबड़ी आवास के बाहर मीडिया से बात करते RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव।

लालू यादव का कहना है कि पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करना चाहिए। लालू ने कहा, ‘कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है। नेतृत्व ममता जी को दे देना चाहिए।’ ममता ने 7 दिसंबर को एक बयान में INDIA ब्लॉक के नेतृत्व की इच्छा जताई थी। गठबंधन में शामिल शिवसेना (UBT), सपा और NCP शरद पवार भी ममता का समर्थन कर चुके हैं।

लोकसभा चुनाव में INDIA को 234 सीटें मिली थीं: लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A को 234 सीटें मिली थीं। इसमें कांग्रेस की 99, समाजवादी पार्टी की 37 और तृणमूल कांग्रेस की 29 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 272 है। वहीं, महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस INDIA ब्लॉक को लीड कर रही थी। महाविकास अघाड़ी (MVA) 288 में से सिर्फ 45 सीटें जीत सकी। BJP गठबंधन को 230 सीटें मिलीं। इस चुनावी नतीजे के बाद से ही कांग्रेस की अगुआई पर सवाल उठ रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, विपक्ष का आरोप- धनखड़ हमें बोलने नहीं देते विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। प्रस्ताव पेश करने 14 दिन पहले नोटिस देना जरूरी होता है। आरोप है कि धनखड़ पक्षपातपूर्ण तरीके से सदन चलाते हैं और विपक्ष को बोलने नहीं देते। नोटिस में कांग्रेस, TMC, AAP, सपा, DMK, CPI, CPI-M और RJD समेत 60 सांसदों के दस्तखत हैं। विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

अब आगे क्या होगा: अगर प्रस्ताव राज्यसभा में पेश होता है, तो इसे पास कराने के साधारण बहुमत की आवश्यकता होगी, लेकिन 243 सांसदों वाली राज्यसभा में विपक्ष के पास जरूरी संख्या नहीं है। उपसभापति को हटाने के लिए लोकसभा में भी प्रस्ताव पास कराना जरूरी होता है। लोकसभा में NDA के 293 और I.N.D.I.A के 236 सदस्य हैं। बहुमत 272 पर है। विपक्ष अन्य 14 सदस्यों को साधे तो भी प्रस्ताव पास कराना मुश्किल है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. सिब्बल बोले- जज के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाएंगे, जस्टिस यादव ने कहा था- कठमुल्ले घातक और भड़काऊ

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के ‘कठमुल्ले’ वाले बयान पर राज्यसभा सांसद और वकील कपिल सिब्बल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘यह भारत को तोड़ने वाला बयान है। जज के खिलाफ महाभियोग प्रस्‍ताव लाएंगे। वे संविधान की रक्षा के लिए बैठे हैं। उन्हें ये शब्द शोभा नहीं देते। कॉलेजियम को देखना चाहिए कि ऐसे लोग जज न बनें।’ जस्टिस यादव के बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से रिपोर्ट मांगी है।

अब जस्टिस शेखर का बयान पढ़िए: जस्टिस शेखर यादव रविवार को प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यक्रम शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था, ‘मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि यह हिंदुस्तान है और यह देश यहां रहने वाले बहुसंख्यकों की इच्छा से चलेगा। यह जो कठमुल्ला है, यह सही शब्द नहीं है, लेकिन कहने में परहेज नहीं है, क्योंकि वह देश के लिए बुरा है, घातक है। देश के खिलाफ हैं। जनता को भड़काने वाले लोग हैं। देश आगे न बढ़े, ऐसा सोचने वाले लोग हैं।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. राजस्थान के CM भजनलाल शो बीच में छोड़कर निकले, सोनू निगम बोले- मां सरस्वती का अपमान किया

सोनू निगम ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 2 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें CM भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों के प्रति नाराजगी जताई।

सोनू निगम ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 2 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें CM भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों के प्रति नाराजगी जताई।

मशहूर सिंगर सोनू निगम ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ के दौरान परफॉर्म कर रहे थे। CM भजनलाल शर्मा बीच में ही शो छोड़कर चले गए, जिस पर सोनू निगम ने नाराजगी जताई। सोनू ने कहा, ‘आप लोग ऐसे कार्यक्रम में न आया करें। अगर आते हैं तो शो शुरू होने से पहले ही चले जाएं। ये बड़ी नाकद्रदानी है, मां सरस्वती और कला का अपमान है।’

11 दिसंबर तक चलेगा राइजिंग राजस्थान समिट: राजस्थान में औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ चलेगा। इसमें आए देसी-विदेशी मेहमानों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और विरासत से रुबरू कराने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इसी के तहत जयपुर के रामबाग होटल में सोमवार रात सोनू निगम का कॉन्सर्ट था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. भाजपा बोली- केजरीवाल ने CM हाउस खाली नहीं किया, मकान की मरम्मत पर ₹45 करोड़ खर्च किए

दिल्ली BJP ने मुख्यमंत्री आवास का ये वीडियो जारी कर कहा है कि केजरीवाल ने अपने रहने के लिए 'शीशमहल' बनवाया था।

दिल्ली BJP ने मुख्यमंत्री आवास का ये वीडियो जारी कर कहा है कि केजरीवाल ने अपने रहने के लिए ‘शीशमहल’ बनवाया था।

दिल्ली BJP का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने 6, फ्लैगस्टाफ रोड का बंगला अब तक खाली नहीं किया है। BJP का आरोप है कि केजरीवाल कहते थे कि सरकारी घर नहीं लूंगा, लेकिन रहने के लिए 7 स्टार रिसॉर्ट बना डाला। इसमें 1.9 करोड़ रुपए से मार्बल ग्रेनाइट, लाइटिंग, 1.5 करोड़ रुपए से मरम्मत और 35 लाख रुपए से जिम और स्पा बनवाया है।

इस बंगले में अब कौन रहता है: 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित अब CM आतिशी के नाम पर अलॉट है। 4 अक्टूबर को केजरीवाल ने ये बंगला खाली कर दिया। वे AAP के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के 5 फिरोजशाह रोड स्थित आवास में शिफ्ट हो गए। केंद्रीय आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा, ‘केजरीवाल टाइप 7 बंगले के हकदार हैं। अभी सभी टाइप 7 बंगले भरे हुए हैं। जैसे ही कोई बंगला खाली होगा, केजरीवाल को दे दिया जाएगा।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. AI इंजीनियर का सुसाइड; 1:20 घंटे के वीडियो में पत्नी पर पैसों के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया

अतुल सुभाष ने X अकाउंट पर अपने वीडियो का लिंक पोस्ट करते हुए इलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प को टैग किया।

अतुल सुभाष ने X अकाउंट पर अपने वीडियो का लिंक पोस्ट करते हुए इलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प को टैग किया।

बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर ने पत्नी और सास पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया। 34 साल के अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो और 24 पेज का लेटर जारी किया। सुभाष ने कहा, ‘मेरे पास आत्महत्या के सिवा कोई उपाय नहीं बचा है।’

जज पर पैसे मांगने के आरोप लगाए​​​: अतुल ने यूपी के जौनपुर की एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपने लेटर में लिखा कि जज ने मामल रफा-दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपए मांगे थे। पत्नी और सास ने उन्हें सुसाइड करने को कहा था। इस बात पर फैमिली कोर्ट की जज हंस पड़ी थीं।

कमरे में तख्ती लटकी मिली: मूल रूप से बिहार के अतुल सुभाष की डैड बॉडी बेंगलुरु के एक फ्लैट में फंदे पर लटकी मिली। कमरे में ‘जस्टिस इज ड्यू’ यानी ‘न्याय बाकी है’ लिखी एक तख्ती थी। अतुल के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अतुल की पत्नी और पत्नी के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. सीरिया के उत्तरी इलाके पर तुर्किये का कब्जा; इजराइली सैनिक राजधानी दमिश्क से 21 किमी दूर

सीरिया में 8 दिसंबर को विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए।

सीरिया में 8 दिसंबर को विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए।

सीरिया में असद सरकार के गिरने के बाद दूसरे देशों ने हमले तेज कर दिए हैं। अमेरिका ने मध्य इलाके पर हमला किया। तुर्किये से जुड़े रिबेल फोर्स ने उत्तरी इलाके मनबिज पर कब्जा कर लिया। इजराइली सैनिक दक्षिणी सीरिया के कटाना शहर के पास पहुंच चुके हैं, जो राजधानी दमिश्क से सिर्फ 21 किमी दूर है। 1973 के बाद यह पहली बार है, जब इजराइली आर्मी सीरिया में घुसी है।

सीरिया पर इजराइल-अमेरिका हमला क्यों कर रहे: पश्चिमी देशों को आशंका है कि असद सरकार ने दमिश्क में रासायनिक हथियार छुपा रखे थे। इजराइल को डर है कि ये हथियार सीरियाई विद्रोहियों के हाथ न लग जाएं। वहीं अमेरिका मध्य सीरिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों को निशाना बना रहा है। वह नहीं चाहता कि सीरिया में ISIS फिर से संगठित हो। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: कर्नाटक के पूर्व CM कृष्णा का निधन: बेंगलुरु को IT हब बनाया; मनमोहन ने कहा था- 2004 में वह मेरी जगह PM बन सकते थे (पढ़ें पूरी खबर)
  2. राजस्थान: आसाराम को तीसरी बार मिली पैरोल: 15 दिसंबर से पुणे के आयुर्वेदिक अस्पताल में 17 दिन कराएगा इलाज (पढ़ें पूरी खबर)
  3. बॉलीवुड: धर्मेंद्र को दिल्ली कोर्ट ने भेजा समन: गरम धरम ढाबे के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप, एक्टर के सीईओ बोले- हमारे पास नहीं आया नोटिस (पढ़ें पूरी खबर)
  4. कर्नाटक: लिंगायत समुदाय के आरक्षण की मांग पर बवाल: बेलगावी में हिंसक प्रदर्शन, लाठीचार्ज; विधायक और स्वामीजी हिरासत में (पढ़ें पूरी खबर)
  5. मणिपुर: इंफाल में AFSPA के विरोध में रैली: महिलाओं-बच्चों की हत्या के खिलाफ सैकड़ों लोग सड़क पर निकले, नारेबाजी की (पढ़ें पूरी खबर)
  6. केरल: मंदिरों में नेताओं के पोस्टर लगाने का मामला: हाईकोर्ट बोला- लोग भगवान के दर्शन करने आते हैं, नेताओं के चेहरे देखने नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: नेतन्याहू पहली बार भ्रष्टाचार मामले में गवाही देंगे: धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने का आरोप, इजराइली PM का किसी भी गलत काम से इनकार (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

8 घंटे तक मोबाइल नहीं चलाया, जीते ₹1 लाख

चीन में एक महिला ने ऐसी प्रतियोगिता में 1 लाख रुपए जीते हैं, जिसमें मोबाइल से दूर रहकर बिस्तर पर लेटे रहना था। डॉन्ग नाम की महिला ने बिना मोबाइल के 8 घंटे गुजारे, इस दौरान सिर्फ टॉयलेट ब्रेक के लिए बिस्तर छोड़ा। प्रतियोगिता में 100 लोग शामिल थे। शर्त ये थी कि उनमें किसी तरह की बेचैनी या तनाव नहीं दिखना चाहिए। प्रतियोगियों की कलाई पर स्ट्रैप बांधा गया था, जो उनका तनाव या एंग्जाइटी मापते थे।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

मिथुन राशि के लोगों की पुरानी समस्याएं खत्म हो सकती हैं। बिजनेस के मामलों में कन्या राशि वालों के लिए अच्छा दिन है, जानिए आज का राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *