मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  शाह बोले- अंबेडकर पर मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा, खड़गे बोले- इस्तीफा दो; अश्विन का क्रिकेट से संन्यास; रूस ने कैंसर वैक्सीन बनाई
टिपण्णी

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शाह बोले- अंबेडकर पर मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा, खड़गे बोले- इस्तीफा दो; अश्विन का क्रिकेट से संन्यास; रूस ने कैंसर वैक्सीन बनाई

Spread the love


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Amit Shah Ambedkar Remark | R Ashwin Retirement

10 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर डॉ. भीम राव अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान से जुड़ी रही। कांग्रेस ने शाह पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया और इस्तीफा मांगा, वहीं शाह ने आरोपों का जवाब दिया। एक खबर रूस की कैंसर वैक्सीन की रही।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. राहुल गांधी की नागरिकता मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी। अर्जी लगाने वाले का दावा है कि राहुल ब्रिटिश नागरिक हैं, उनकी भारतीय नागरिकता रद्द की जाए।
  2. कांग्रेस कई मुद्दों पर देशभर में प्रदर्शन करेगी। इसमें गृह मंत्री अमित शाह पर कार्रवाई की मांग, मणिपुर संकट और अडाणी मामला शामिल है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. शाह बोले- अंबेडकर पर मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा गया; खड़गे की मांग- PM गृह मंत्री को बर्खास्त करें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया, जिसके 1 घंटे बाद गृह मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया, जिसके 1 घंटे बाद गृह मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया।

राज्यसभा में अंबेडकर को लेकर अपनी टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी। कहा, ‘संसद में बात तथ्य और सत्य के आधार पर होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।’ शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था-

QuoteImage

अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’

QuoteImage

इस बयान के बाद कांग्रेस ने शाह पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘अगर मोदी जी को अंबेडकर के प्रति जरा भी श्रद्धा है तो रात 12 बजे से पहले शाह को बर्खास्त कर दें। अगर नहीं हटाते हैं तो आप जो अंबेडकर के लिए बोल रहे हैं, वो सब ड्रामा है।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए हैं। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले ने 953 विकेट लिए हैं। अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया। गाबा टेस्ट ड्रॉ हो चुका है, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

अश्विन के बाद अगला स्पिनर कौन: भारत के पास अभी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर में पहला नाम वॉशिंगटन सुंदर का है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 16 विकेट लिए थे। भारत का स्पिन डिपार्टमेंट ट्रांजिशन फेज से गुजरने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का अगला साइकल 2025 से 2027 तक चलेगा। टीम के पास डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के तनुष कोटियान के रूप में एक ऑप्शन है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. सुप्रीम कोर्ट बोला- किसानों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं, आप सीधे हमारे पास आ सकते हैं

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 23 दिन से आमरण अनशन पर हैं।

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 23 दिन से आमरण अनशन पर हैं।

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर को खोलने से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने कहा, ‘किसानों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। वे सीधे अपने सुझाव या मांगें लेकर हमारे पास आ सकते हैं।’ कोर्ट ने आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर चिंता भी जताई। किसान संगठन सभी फसलों पर MSP की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर 13 फरवरी 2024 से प्रदर्शन कर रहे हैं।

शंभू बॉर्डर खोलने का आदेश देने से SC इनकार कर चुका: 13 दिसंबर की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर तुरंत खोलने का आदेश देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि पंजाब और हरियाणा सरकार किसानों को हाईवे छोड़कर किसी दूसरी जगह प्रदर्शन शिफ्ट करने या कुछ समय के लिए स्थगित करने के लिए मनाएं। मामले की आज फिर सुनवाई होनी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाई, पुतिन सरकार ने कहा- 2025 से नागरिकों को मुफ्त लगाएंगे

रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन ने इसकी जानकारी दी। यह mRNA वैक्सीन अगले साल से रूस के नागरिकों को फ्री में लगाई जाएगी। इसे सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है। क्लिनिकल ट्रायल में पता चला है कि वैक्सीन ट्यूमर डेवलप होने से रोकती है।

भारत में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को कैंसर: भारत में 2022 में कैंसर के 14.13 लाख नए केस सामने आए थे। इनमें 7.22 लाख महिलाओं में, जबकि 6.91 लाख पुरुषों में कैंसर पाया गया। 2022 में 9.16 लाख मरीजों की कैंसर से मौत हुई। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. ट्रम्प की फिर भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी; बोले- भारत जितना टैरिफ लगाएगा, उतना हम भी लगाएंगे

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। ट्रम्प ने कहा, ‘अगर भारत अमेरिका पर टैरिफ लगाता है तो हम भी भारत पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे। ट्रम्प ने कहा कि भारत और ब्राजील उन देशों में शामिल हैं, जो अमेरिकी सामानों पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं।’

टैरिफ क्या होता है: टैरिफ दूसरे देशों से इम्पोर्ट किए गए प्रोडक्ट्स पर लगाए जाने वाला टैक्स है। इसे घटा-बढ़ाकर ही देश आपस में व्यापार को कंट्रोल करते हैं। प्रोडक्ट्स इम्पोर्ट करने वाला देश टैरिफ इसलिए लगाता है, ताकि बाहर से आए सामान के मुकाबले देश में बने सामान की कीमत कम रह सके। अमेरिका को अपनी मजबूत करेंसी यानी डॉलर के चलते बाकी देशों से खरीदे प्रोडक्ट्स सस्ते पड़ते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. दिल्ली में 60 साल से ऊपर का मुफ्त इलाज: चुनाव से पहले केजरीवाल की तीसरी बड़ी घोषणा दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘संजीवनी योजना’ लॉन्च की। वे इससे पहले बुजुर्गों के लिए ₹2500 पेंशन, ऑटोवालों के लिए ₹5 लाख तक का बीमा और महिलाओं के लिए ₹1000 महीने की घोषणा कर चुके हैं।

फरवरी 2025 तक हो सकता है दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। अगले दो महीने में चुनाव हो सकते हैं। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट डूबी; 4 नौसेना कर्मियों समेत 13 की मौत, 101 बचाए गए

बुचर द्वीप के पास नौसेना की गश्ती स्पीड बोट ने नाव को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से नाव में पानी भर गया और वह डूब गई।

बुचर द्वीप के पास नौसेना की गश्ती स्पीड बोट ने नाव को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से नाव में पानी भर गया और वह डूब गई।

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नीलकमल बोट में नौसेना की गश्ती स्पीड बोट ने टक्कर मार दी। हादसे में नेवी के 4 कर्मियों और नीलकमल बोट पर सवार 9 सिविलियन लोगों की मौत हो गई। 101 लोगों को रेस्क्यू किया गया। 80 लोगों की क्षमता वाली बोट में 100 से ज्यादा लोग सवार थे।

नेवी ने कहा- कैप्टन स्पीडबोट पर नियंत्रण खो बैठा: नौसेना ने X पर लिखा, ‘नौसेना का जहाज इंजन ट्रायल पर था। कैप्टन उस पर से नियंत्रण खो बैठा और जहाज नीलकमल बोट से टकरा गया। चार नेवी हेलिकॉप्टर, 11 नेवी जहाज, एक कोस्ट गार्ड बोट और 3 समुद्री पुलिस बोट से रेस्क्यू हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: वन नेशन-वन इलेक्शन पर बनी JPC में प्रियंका गांधी: संबित पात्रा, सुप्रिया सुले, कल्याण बनर्जी भी शामिल; लोकसभा के 21, राज्यसभा के 10 सांसदों का नाम (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: BJP गडकरी-सिंधिया समेत 20 सांसदों को नोटिस भेजेगी: सदन में एक देश-एक चुनाव बिल की वोटिंग में मौजूद नहीं थे, पार्टी वजह पूछेगी (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: रेलवे महाकुंभ में फ्री ट्रेन यात्रा नहीं कराएगा: कहा- जनरल कोच में 200-250 किमी तक बिना टिकट ट्रैवल की खबर अफवाह (पढ़ें पूरी खबर)
  4. एंटरटेनमेंट: लापता लेडीज ऑस्कर की रेस से बाहर हुई: टीम ने जताई निराशा, कहा- यह अंत नहीं, सफर अभी जारी है (पढ़ें पूरी खबर)
  5. बिजनेस: विजय माल्या से बैंकों ने ₹14,131.60 करोड़ रिकवर किए: मेहुल चौकसी की ₹2,566 करोड़ और नीरव मोदी की ₹1,053 करोड़ की संपत्ति बेची (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: दावा- चीन ने भूटान की 2% जमीन कब्जाई: 4 साल में 22 गांव बसाए, इनमें से 8 गांव भारतीय सीमा के नजदीक (पढ़ें पूरी खबर)
  7. लाइफ-साइंस: नासा ने फिर टाली एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की वापसी: लौटने में 2 महीने और लगेंगे, 8 दिन का सफर 10 महीने में बदला (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: इजराइली PM नेतन्याहू सीरिया से लगे बफर जोन पहुंचे: कहा- इजराइली सेना यहां बनी रहेगी; इलाके की किलेबंदी का आदेश (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

21 हजार रुपए में बिका गोल अंडा, अरबों में एक का आकार ऐसा होता है

लंदन में एक अंडा 200 पाउंड यानी करीब 21 हजार रुपए में नीलाम हुआ। ये दुर्लभ अंडा पूरी तरह से गोल है। अरबों में एक अंडे का आकार ऐसा होता है। स्कॉटलैंड के एयर शहर में एक महिला ने इसे खरीदा था, बाद में चैरिटी के लिए दान कर दिया।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

वृष राशि के लोगों को बिजनेस में उपलब्धि मिल सकती हैं। कन्या राशि वालों के प्रॉपर्टी के बिजनेस में बड़ी डील हो सकती है, जानिए आज का राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *