मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  शिवराज फ्लाइट की टूटी सीट पर बैठ दिल्ली पहुंचे; लाहौर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में भारत का राष्ट्रगान बजा
टिपण्णी

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शिवराज फ्लाइट की टूटी सीट पर बैठ दिल्ली पहुंचे; लाहौर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में भारत का राष्ट्रगान बजा

Spread the love


1 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर एक केंद्रीय मंत्री की दिल्ली यात्रा से जुड़ी रही, उन्हें टूटी सीट पर बैठकर फ्लाइट में सफर करना पड़ा। एक खबर पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी की रही, लाहौर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच के दौरान भारत का राष्ट्रगान बजा।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल और साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे। शाम को भोपाल में BJP सांसदों-विधायकों से मिलेंगे।
  2. भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला होगा। मैच दुबई स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. एअर इंडिया फ्लाइट की टूटी सीट पर बैठे शिवराज, बोले- क्या यात्रियों की मजबूरी का ऐसे फायदा उठाएंगे

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एअर इंडिया के विमान की टूटी सीट पर बैठकर भोपाल से दिल्ली पहुंचे। उन्होंने X पर पोस्ट कर पूछा, ‘एअर इंडिया मैनेजमेंट इसे लेकर कोई कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा। सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।’ शिवराज का अनुभव पढ़ते हैं उनके शब्दों में…

QuoteImage

सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था। जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं। यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला।

QuoteImage

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा रनचेज किया, इंग्लैंड के खिलाफ 47.3 ओवर में 356 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया है। इंग्लैंड के 352 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 351 रन बनाए। यह इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 356 रन बना दिए।

मैच के हाईलाइट्स: ऑस्ट्रेलिया से जोश इंग्लिस ने 86 बॉल पर नाबाद 120 रन बनाए। उन्होंने 77 गेंद पर शतक लगाया, जो टूर्नामेंट में सबसे कम गेंदों पर सेंचुरी का रिकॉर्ड है। एलेक्स कैरी ने 63 बॉल पर 69, मैथ्यू शॉर्ट ने 66 बॉल पर 63 और मार्नस लाबुशेन ने 45 बॉल पर 47 रन बनाए। इंग्लैंड से बेन डकेट ने 143 बॉल पर 165 रन बनाए। डकेट की पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। जो रूट ने 68 और जोस बटलर ने 23 रन बनाए। बेन ड्वारशस ने 3 विकेट लिए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. तेलंगाना में टनल हादसा, 8 लोग फंसे, टनल के बीच में 3 मीटर हिस्सा गिरा; रेस्क्यू के लिए आर्मी पहुंची

SLBC (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) टनल का काम काफी समय से रुका हुआ था। 4 दिन पहले ही काम दोबारा शुरू हुआ था।

SLBC (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) टनल का काम काफी समय से रुका हुआ था। 4 दिन पहले ही काम दोबारा शुरू हुआ था।

तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में टनल प्रोजेक्ट का एक हिस्सा गिर गया। जिसमें 8 लोग फंस गए। इनमें 2 इंजीनियर, 2 मशीन ऑपरेटर और 4 मजदूर शामिल हैं। इनका रेस्क्यू किया जा रहा है। हादसा सुरंग के एंट्री पॉइंट से 14 किमी अंदर हुआ। छत का करीब 3 मीटर हिस्सा ढहा है।

रेस्क्यू की क्या स्थिति है: SLBC की 2 टीम मौके पर हैं। मदद के लिए इंडियन आर्मी की टास्क फोर्स भी पहुंची है। NDRF और SDRF की भी मदद ली जा रही है। उत्तराखंड टनल रेस्क्यू में शामिल एक्सपर्ट्स से भी संपर्क किया गया है। मामले को लेकर PM मोदी ने तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि टनल में फंसे लोगों को कब तक निकाल लिया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. PM के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाए गए शक्तिकांत दास, 6 साल रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे

1 अप्रैल 2024 को RBI के 90 साल पूरे होने के मौके पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई में PM मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट किया था। (फाइल फोटो)

1 अप्रैल 2024 को RBI के 90 साल पूरे होने के मौके पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई में PM मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट किया था। (फाइल फोटो)

रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री मोदी का प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 नियुक्त किया गया है। फिलहाल पीके मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के नंबर वन पोजिशन पर हैं। शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के IAS अधिकारी रह चुके हैं।

दिसंबर में रिटायर हुए, 75 दिन में PMO पहुंचे: शक्तिकांत दास 10 दिसंबर को RBI गवर्नर पद से रिटायर हुए थे। 22 फरवरी को उन्हें PM का प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। यानी रिटायरमेंट के 75वें दिन ही वे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अहम पद पर पहुंच गए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. ट्रम्प बोले- मेरे दोस्त मोदी को ₹182 करोड़ भेजे गए, 4 दिन में चौथी बार भारतीय चुनाव में अमेरिकी फंडिंग पर सवाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 4 दिन में चौथी बार भारतीय चुनाव में अमेरिकी फंडिंग पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा-

QuoteImage

मेरे दोस्त मोदी को 182 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। ये फंड भारत में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए दिए गए। और हमारा क्या? हमें भी अमेरिका में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए पैसा चाहिए।

QuoteImage

किस फंडिंग के बारे में बात हो रही है: यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) ने वोटर टर्नआउट बढ़ाने के नाम पर भारत को ₹182 करोड़ का फंड दिया। 16 फरवरी को मस्क के नेतृत्व वाली DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) ने 16 फरवरी को ₹4200 करोड़ के 15 प्रोग्राम्स की फंडिंग रद्द कर दी। इसी में भारत को दी जाने वाली फंडिंग भी शामिल है। हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ₹182 करोड़ का फंड 2022 में बांग्लादेश के लिए मंजूर हुआ था, भारत के लिए नहीं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By चंद्रशेखर हाड़ा…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: केंद्र-किसानों की छठे दौर की वार्ता बेनतीजा:अब अगली मीटिंग 19 मार्च को; केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- बैठक अच्छे माहौल में हुई (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: PM से मिलीं दिल्ली की CM: मोदी 8 मार्च को महिला सम्मान योजना लॉन्च कर सकते हैं; लवली प्रोटेम स्पीकर बने (पढ़ें पूरी खबर)
  3. पॉलिटिक्स: थरूर ने राहुल से पूछा- कांग्रेस में मेरा क्या रोल: महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने नहीं दिया जाता, पार्टी इग्नोर कर रही है; असमंजस में हूं (पढ़ें पूरी खबर)
  4. उत्तराखंड: फॉरेस्ट फंड से आईफोन खरीदे गए: CAG रिपोर्ट में खुलासा- फंड का इस्तेमाल लैपटॉप खरीदी, दफ्तर की सजावटी चीजों में हुआ (पढ़ें पूरी खबर)
  5. भाषा विवाद: कमल हासन बोले- तमिलों ने भाषा के लिए जान गंवाई: इसके साथ मत खेलो; PM ने कहा- भारतीय भाषाओं के बीच कभी बैर नहीं रहा (पढ़ें पूरी खबर)
  6. पंजाब: जो विभाग नहीं, उसमें 20 महीने से मंत्री: धालीवाल को न ऑफिस मिला न स्टाफ, सरकार ने गजट जारी कर सुधारी गलती (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: ट्रम्प ने सबसे बड़े मिलिट्री अफसर को हटाया: अश्वेत आंदोलन को सपोर्ट किया था, जो 2020 में ट्रम्प के चुनाव हारने की बड़ी वजह बना (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में भारत का राष्ट्रगान बजा, लाहौर स्टेडियम में दर्शक शोर मचाने लगे

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच से पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अचानक भारत का राष्ट्रगान बजा। इसमें फौरन इसमें सुधार किया गया। टॉस के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम अपने राष्ट्रगान के लिए मैदान में पहुंची थीं। इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजना था, लेकिन गलती से भारत का राष्ट्रगान प्ले हो गया।

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेली जा रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा, टीम के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। अगर भारत फाइनल में पहुंचा तो यह मैच भी दुबई में होगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में होंगे। पढ़ें पूरी खबर…

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

वृष राशि के नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने की संभावना है। कर्क राशि वालों की इनकम बेहतर होगी। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *