- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; UP Khalistani Encounter | Mani Shankar Iyer
8 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर UP से रही, यहां 3 खालिस्तानी आतंकी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। एक खबर दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल के निधन की रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- बसपा ने गृह मंत्री अमित शाह पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है। पार्टी देशभर में शाह के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
- भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 6 दिन के दौरे पर अमेरिका जाएंगे। इस दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर चर्चा करेंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. UP के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर, 4 दिन पहले पंजाब में थाने पर हमला किया था
आतंकियों के पास से 2 AK-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस मिले।
UP के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में मारे गए। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ( KZF) के इन आतंकियों ने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक किया था। UP और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। पुलिस और आतंकियों के बीच आधे घंटे में 100 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई। मारे गए आतंकियों की उम्र 18, 23 और 25 साल है।
पंजाब के DGP बोले- पाकिस्तान के इशारे पर काम करते थे: पंजाब के DGP गौरव यादव के मुताबिक, तीनों आतंकी पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के मेंबर थे। इसका सरगना रणजीत सिंह नीटा पाकिस्तान में है। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता है। रणजीत ISI के इशारों पर पंजाब में माहौल बिगाड़ने की फिराक में था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. अब 5वीं-8वीं में फेल होने वाले अगली क्लास में प्रमोट नहीं होंगे; 2 महीने में दोबारा एग्जाम होगा 5वीं और 8वीं क्लास में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को अब अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इससे जुड़ी ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म कर दी है। हालांकि, फेल स्टूडेंट्स को 2 महीने के अंदर रीएग्जाम का मौका मिलेगा। 8वीं तक के ऐसे बच्चों को स्कूल से भी नहीं निकाला जाएगा।
16 राज्यों में पहले से खत्म है नो-डिटेंशन पॉलिसी: केंद्र सरकार की नई पॉलिसी का असर केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सैनिक स्कूलों सहित करीब 3 हजार से ज्यादा स्कूलों पर होगा। 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश (दिल्ली और पुडुचेरी) नो-डिटेंशन पॉलिसी पहले ही खत्म कर चुके हैं। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक स्कूली शिक्षा राज्य का विषय है, इसलिए राज्य इस संबंध में अपना फैसला ले सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. दिग्गज फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का निधन; रिकॉर्ड 8 बार जीता नेशनल फिल्म अवॉर्ड
दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बेनेगल ने रिकॉर्ड 8 नेशनल अवॉर्ड जीते, उन्हें 2005 में दादासाहेब फाल्के सम्मान भी मिला। बेनेगल को 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। मंथन, जुबैदा और सरदारी बेगम उनकी चर्चित फिल्में हैं।
बेनेगल ने इसी 14 दिसंबर को 90वां जन्मदिन मनाया था। शबाना आजमी ने अपने X अकाउंट पर जन्मदिन की ये तस्वीर शेयर की थी।
पहली फिल्म ‘अंकुर’ 1974 और आखिरी फिल्म ‘मुजीब’ 2023 में बनाई: श्याम बेनेगल ने 1974 में पहली फिल्म अंकुर बनाई थी। इस फिल्म में उन्होंने आंध्र प्रदेश के किसानों के मुद्दों को उठाया था। वहीं, ‘मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ उनकी आखिरी फिल्म थी। मुजीब की शूटिंग दो साल तक हुई थी। यह फिल्म बांग्लादेश के संस्थापक मुजीबुर रहमान की जिंदगी पर आधारित थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. मणिशंकर अय्यर बोले- I.N.D.I.A की अगुआई का न सोचे कांग्रेस, गठबंधन को जो भी लीड करना चाहे उसे करने दें कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पार्टी को I.N.D.I.A. ब्लॉक को लीड करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। अय्यर ने कहा, ‘ममता बनर्जी में क्षमता है, दूसरे नेता भी गठबंधन को लीड कर सकते हैं। जो भी अगुआई करना चाहे, उसे करने देना चाहिए।’ दरअसल, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में गठबंधन की हार के बाद पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने INDIA ब्लॉक को लीड करने की इच्छा जताई थी।
गठबंधन के 4 दल भी ममता का समर्थन कर चुके: 10 दिसंबर को RJD चीफ लालू यादव ने कहा था कि ममता को INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करना चाहिए। गठबंधन में शामिल शिवसेना (UBT), सपा और NCP शरद पवार भी ममता का समर्थन कर चुके हैं। हालांकि, कई कांग्रेस नेता ममता के नेतृत्व से सहमत नहीं हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. चैंपियंस ट्रॉफी: भारत-PAK मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा; पहला मैच 19 फरवरी को कराची में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा।
15 में से 5 मैच UAE में होंगे: 8 टीमों के बीच 15 मैच का टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलना है। भारत अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैच UAE में खेलेगा। टीम इंडिया अगर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करती है तो सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में होंगे। टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में हो सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. तेलंगाना के मंत्री बोले- विक्टिम के परिवार को ₹20 करोड़ दें अल्लू; पुष्पा-2 के मेकर्स ने ₹50 लाख दिए
पुष्पा-2 के मेकर्स ने KIMS अस्पताल पहुंचकर मृत महिला के पति भास्कर को 50 लाख रुपए का चेक सौंपा। इसी अस्पताल में भास्कर का 8 साल का बेटा 20 दिन से एडमिट है।
तेलंगाना के सिनेमैटोग्राफी मिनिस्टर कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी की मांग है कि एक्टर अल्लू अर्जुन भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 20 करोड़ रुपए दें। रेड्डी ने कहा कि अल्लू अर्जुन की मौजूदगी की वजह से थिएटर में ज्यादा भीड़ हुई, जिसमें महिला की मौत हुई। उधर, पुष्पा-2 के मेकर्स ने परिवार को 50 लाख रुपए का चेक सौंपा। इससे पहले अल्लू भी 25 लाख की मदद का ऐलान कर चुके हैं।
विक्टिम के पति बोले-अल्लू पर इल्जाम न लगाएं: अल्लू पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे। भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि महिला के पति भास्कर ने कहा, ‘मैं घटना के लिए अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं मानता। घटना के अगले दिन से ही अल्लू हमारा सपोर्ट कर रहे हैं। ये हादसा हमारा बैड लक है।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. बांग्लादेश का भारत को ऑफिशियल लेटर- शेख हसीना को वापस भेजें; तख्तापलट के बाद भारत में पनाह ली थी बांग्लादेश ने भारत से शेख हसीना को वापस भेजने की मांग की है। बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा, ‘हमने हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार को राजनयिक चिट्ठी भेजी है। हम पूर्व PM के खिलाफ केस चलाना चाहते हैं। दरअसल, 5 अगस्त को तख्तापलट के बाद हसीना ने भारत में पनाह ली थी। वे तब से यही पर हैं।
हसीना के खिलाफ 225 केस: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बनी यूनुस सरकार ने हसीना पर हत्या, अपहरण से लेकर देशद्रोह के 225 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। वहीं, बांग्लादेशी सरकार ने चेतावनी दी है कि भारत में रहते हुए हसीना की तरफ से दिए जा रहे बयान दोनों देशों के संबंध बिगाड़ रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- परभणी हिंसा: राहुल गांधी मृतक सोमनाथ के परिवार से मिले: बोले- ये 100% हिरासत में मौत, CM फडणवीस ने विधानसभा में झूठ बोला (पढ़ें पूरी खबर)
- हेल्थ अपडेट: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की हालत गंभीर: ठाणे के हॉस्पिटल में भर्ती, कुछ सालों से हार्ट से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे (पढ़ें पूरी खबर)
- किसान आंदोलन: अमेरिकी डॉक्टर बोले-डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में पेश रिपोर्ट गलत: इम्यूनिटी कमजोर हुई, इन्फेक्शन का खतरा; उनकी जिंदगी के साथ राजनीति हो रही (पढ़ें पूरी खबर)
- ज्यूडिशियरी: पूर्व IAS पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज: UPSC एग्जाम में धोखाखड़ी का आरोप; फर्जी दस्तावेज लगाए थे (पढ़ें पूरी खबर)
- टेक-ऑटो: कॉलिंग के लिए अलग से पैक जारी करेंगी कंपनियां: डुअल-सिम और डेटा पैक नहीं लेने वाले 30 करोड़ यूजर्स को फायदा होगा (पढ़ें पूरी खबर)
- क्राइम: बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर डिजिटल अरेस्ट, ₹11 करोड़ वसूले: TRAI अधिकारी बनकर कॉल की; आधार-सिम के फर्जी इस्तेमाल की जानकारी देकर डराया (पढ़ें पूरी खबर)
- मुंबई नाव हादसा: बोट के स्टीयरिंग और थ्रॉटल में खराबी थी: नेवी सूत्रों का दावा- क्रू को इसकी जानकारी थी; पलटने से 15 लोग मारे गए थे (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ट्रम्प ने पनामा नहर को छीनने की धमकी दी: चीन का प्रभाव बढ़ने का आरोप लगाया; पनामाई राष्ट्रपति ने फटकारा, बोले- स्वतंत्रता से समझौता नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति की पत्नी ने तलाक की अर्जी दी: दावा- उनके साथ रूस में खुश नहीं; असद 8 दिसंबर से मॉस्को में (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: अमेरिका में महिला की मेट्रो में जलाकर हत्या: आरोपी ने कपड़ों में लगाई आग, स्टेशन पर बैठकर देखता रहा; 8 घंटे बाद गिरफ्तार (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
कपल ने रास्ता रोका तो पेंग्विन ने किया इंतजार
सोशल मीडिया पर अंटार्कटिका का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक पेंग्विन अपने रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए कपल के हटने का इंतजार करता दिख रहा है। दरअसल, कपल अनजाने में पेंग्विन के रास्ते में आ गया था। पेंग्विन अपने तय रास्ते पर ही चलना पसंद करते हैं।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- हाथ-पैर काटना, प्रेशर मशीन से पीस देना; डेडबॉडी गला देना: ऐसी थी असद की ‘कसाईखाना’ जेल सेडनाया, 30,000 कैदियों को मिली मौत
- लाइव डिबेट में मनुस्मृति के चीथड़े किए; आखिर इस किताब में ऐसा क्या लिखा, वो सब कुछ जो जानना जरूरी है
- वीडियो में देखिए एक रोटी की कीमत 1300 सीरियन पाउंड: दुकानों के बाहर लंबी लाइन, बिजली गायब, 90% परिवार गरीबी रेखा से नीचे
- जरूरत की खबर- सुबह भीगी मेथी खाने के 10 फायदे: कई बीमारियों के लिए रामबाण, डॉक्टर से जानें कितना खाएं, किन स्थितियों में न खाएं
- मंडे मेगा स्टोरी- 2024 में बनी भारत की रिटायरमेंट इलेवन: रोहित-विराट ने टी-20, अश्विन-कार्तिक ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया; 2025 में कौन चौकाएंगे
- कोलकाता रेप-मर्डर, पीड़ित परिवार CBI जांच से निराश: मां का बयान तक नहीं लिया; 2 वकीलों ने केस छोड़ा, पिता बोले- धोखा हुआ
- सेहतनामा- टैटू बनवाने से ब्लड कैंसर का खतरा: इंक में होते हैं ये 10 खतरनाक केमिकल्स, ये 7 लक्षण दिखने पर डॉक्टर को दिखाएं
- पॉजिटिव स्टोरी- घर गिरवी रखकर कचरे से सोलर टाइल्स बनाया: बिजनेस 13 करोड़; ये टाइल्स दीवार, छत, बालकनी, सड़क पर लगते हैं
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
सिंह राशि के लोगों को रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। निवेश के लिहाज से आज धनु राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। जानिए आज का राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…