{“_id”:”69782827a9ca41807601ffb7″,”slug”:”up-akash-anand-will-be-active-again-in-the-state-a-roadmap-for-road-shows-and-public-meetings-is-ready-th-2026-01-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: प्रदेश में फिर से सक्रिय होंगे आकाश आंनद, रोड शो और जनसभाओं का रोडमैप हुआ तैयार; पूरी ताकत लगाएगी पार्टी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अशोक मिश्रा, अमर उजाला लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Tue, 27 Jan 2026 09:04 AM IST
Akash Anand: आकाश आनंद एक बार फिर से यूपी में सक्रिय होने जा रहे हैं। बसपा पंचायत चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव भी पूरी ताकत से लड़ेगी।
बसपा में सक्रिय होंगे आकाश आनंद। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बहुजन समाज पार्टी अपने वजूद को बचाने के लिए पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झाेंकने की तैयारी में जुट गई है। इसके तहत मार्च माह से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद की प्रदेश भर में जनसभाओं और रोड शो आयोजित करने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। पार्टी के युवा चेहरे के रूप में वह संगठन को मजबूत करने के साथ मूल वोट बैंक को भी संगठित करने की मुहिम चलाएंगे। सूत्रों की मानें तो बसपा सुप्रीमो मायावती की अंतिम मुहर के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी जाएगी।
Trending Videos
दरअसल, बसपा 14 साल का अपना वनवास खत्म करने के लिए इस बार हर दांव आजमाने जा रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर साफ कर दिया था कि वह अगले सभी चुनाव अकेले दम पर लड़ेंगी और पार्टी मूवमेंट के हित में कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने अपनी सेहत भी ठीक होने का दावा किया था, हालांकि पार्टी सूत्रों की मानें तो आकाश आनंद को यूपी की जिम्मेदारी देने के साथ पूरे प्रदेश का दौरा करने का अहम कार्य सौंपा जा सकता है।
Spread the love लखनऊ के दुबग्गा में आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन पर तेज रफ्तार अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने सोमवार शाम पांच बजे भैंस चरा रहे इंटर के छात्र रामानंद यादव (20) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं हादसे में दो भैंसों व एक […]
Spread the love मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह अपना चार्ज डीएम को सौंपने के बाद अवकाश पर चले गए। सिक्किम बैच 2005 के आईएएस आंजनेय कुमार सिंह 16 फरवरी 2015 को उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर आए थे। Source link
Spread the love अमरोहा में हुए दर्दनाक हादसे में चार डॉक्टरों की मौत के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार 100 की स्पीड से ज्यादा रही होगी। अचानक हाईवे किनारे खड़ी कैंटर को देखकर छात्र घबरा गए और कार अनियंत्रित हो गई। इस पर कार […]