{“_id”:”67a8e66ecad1d50f7e097e23″,”slug”:”up-board-practical-examinations-missed-in-schools-of-many-districts-examiners-did-not-arrive-board-extended-2025-02-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी बोर्ड: कई जिलों के विद्यालयों में छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाएं, बोर्ड ने 16 फरवरी तक बढ़ाई परीक्षा तिथि”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
UP Board Practical Exam Date – फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
यूपी बोर्ड-2025 की इंटरमीडिएट की पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक से आठ फरवरी तक आयोजित की गईं थीं। इस दौरान तमाम विद्यालयों में परीक्षकों के न पहुंचने के कारण परीक्षा नहीं हो सकी। वहीं, कई परीक्षकों ने एप के माध्यम से पोर्टल पर प्रयोगात्मक परीक्षा के नंबर भी अपलोड नहीं किए। ऐसे में यूपी बोर्ड ने पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि 16 फरवरी तक बढ़ा दी है।
Trending Videos
पहले चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी व गोरखपुर मंडल के जिलों में परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं। वहीं, नौ फरवरी से आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन व बस्ती मंडल के जिलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू करा दी गईं हैं, जो 16 फरवरी तक चलेंगी।
इंटरमीडिएट के 53 विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में कुल 19,481 परीक्षक लगाए गए हैं। पहले चरण में 9,977 व दूसरे चरण में 9,504 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी एवं गोरखपुर के अपर सचिवों को पत्र जारी कर कहा गया है कि कई परीक्षकों ने प्रथम चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर अंक अपलोड नहीं किए हैं।
जनपदों की ओर यह भी अवगत कराया गया है कि प्रथम चरण में कुछ विद्यालयों में परीक्षक के समय से उपस्थित न होने के कारण परीक्षा संपन्न नहीं कराई जा सकी है। सचिव ने निर्देश दिए है कि प्रथम चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि 16 फरवरी तक बढ़ी दी गई है। परीक्षकों द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराएं। साथ ही शत-प्रतिशत परीक्षार्थियों के अंक परिषद के पोर्टल पर अपलोड किए जाएं।
Spread the love {“_id”:”67a59f7657a33bc42e0b1aae”,”slug”:”llb-third-semester-exam-now-on-12th-february-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”RMPSU: एलएलबी तृतीय सेमेस्टर परीक्षा अब 12 फरवरी को, पेपर कम निकलने पर हुआ था एग्जाम स्थगित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़ – फोटो : अमर उजाला विस्तार राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) की एलएलबी तृतीय सेमेस्टर के “भारतीय साक्ष्य अधिनियम” पेपर की परीक्षा अब […]
Spread the love Weather of UP: यूपी में सोमवार को कई जिलों बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश होने और बादल छाए रहने से पूरे प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। Source link
Spread the love {“_id”:”67b1de49ed02145b9f0e2d63″,”slug”:”traffic-in-up-40-mahakumbh-special-trains-passed-in-seven-hours-grp-rpf-remained-alert-2025-02-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महाकुंभ में महाजाम : 7 घंटे में गुजरी 40 स्पेशल ट्रेनें, गाड़ियों में पैर रखने की जगह नहीं; GRP-RPF रहीं अलर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} ट्रेनों में कुछ ऐसा दिखा दृश्य। – फोटो : अमर उजाला विस्तार प्रयागराज से आने और जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में पैर तक की जगह नहीं […]